Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

युवती से गैंगरेप, भाई को फेंका कुए में, 5 को पकड़ा दो फरार

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । -बैतूल/ पाढर Update

खबर बनाने तक जानकारी- आगे जानकारी मिलने पर अपडेट की जाएगी, कोतवाली में पूछताछ जारी है।


  • पाढर क्षेत्र में पेट्रोल डलवाकर लौट रहे मौसेरे भाई को कुएं में फेंक बहन (20) से गैंगरेप का मामला सामने आया है। 
  • सभी सात आरोपियों की पहचान हो गई है। 
  • इनमें से पांच हिरासत में लिया गया है जिनमें से तीन नाबालिग हैं।

लॉकडाउन के दौरान पाढर क्षेत्र में बुधवार रात 8.15 बजे मौसेरे भाई के साथ बाइक से पास के गांव से पेट्रोल भराने युवती पाढर अाई थी। लाैटते समय गाड़ी खराब हुई तो दोनों उतरे। तभी दो बाइक पर 7 लड़के आए और गाली-गलौज की। तीन लड़के युवती के भाई को पकड़कर ले गए और छिंदी इमली के कुएं में फेंक दिया। वापस आकर सात आरोपियों ने संजोई टेकरी स्टाप डैम के पास युवती से दुष्कर्म किया। छह लड़के दो बाइक से चले गए, सातवां आरोपी युवती को बाइक से पिसाजोड़ी जोड तरफ ले जा रहा था। वहां रास्ते में सामने से युवती काे ढूंढ़ते हुए चचेरा भाई और कुएं से निकलकर आया मौसेरे भाई सामने आ गया। दोनों ने एक आरोपी को पकड़ा और उससे नाम पूछे। उसने अपना और साथियों के नाम बताए। उसका आधार कार्ड और मोबाइल जब्त कर लिया। इसी बीच वह हाथ छिटकाकर भाग गया। थाने पर सभी सात आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। पांच आरोपियों को पकड़ा है।
लॉकडाउन में वारदात : जिले में दो बाइक पर सात युवक घूम रहे थे, लॉकडाउन की निगरानी पर फिर उठे सवाल
तीन लड़के लाए, बाकी दूर खड़े रहे, बाइक भी ले आए
पाढर के समीप के गांव की 20 साल की युवती अपने मौसेरे भाई के साथ बुधवार रात पेट्रोल भराने के बाद लौटते समय पाढर के शिवमंदिर के पास उनकी बाइक अचानक बंद हो गई। तब दो बाइक पर सात युवक वहां आए और दोनों को गालियां देने लगे। मौसेरे भाई को पकड़कर पहले मारपीट की फिर एक तरफ ले जाकर उसे कुएं में फेंक दिया। इसके बाद तीनों युवक लौटकर आए, तब तक युवती को चार युवकों ने पकड़कर रखा। वापस लौटने पर तीन युवकों ने युवती को गालियां दी और दो बाइक पर बैठाकर तीन युवक युवती काे जंगल की संजोड़ टेकरी पर स्टाफ डैम के पास ले गए, जहां पर पहले तीन युवकों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया। इसके बाद शेष तीन आरोपियों को बाइक से वहां बुला लिया इसके बाद तीन आरोपियों ने भी गैंगरेप किया। मौसेरे भाई को कुएं में फेंकने से कमर में जबकि मारपीट से पीड़िता को कमर व घुटने में चोट है।
सात आरोपियों में एक नेमावर का रहने वाला है

  • पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीन नाबालिग सहित कुप्पा निवासी शुभम बेले (22), संदीप खातिया (23), लोकेश सोने निवासी नेमावर, पवन बेले निवासी रायपुर गांव पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने कुप्पा गांव के रहने वाले तीन नाबालिग सहित शुभम बेले तथा संदीप खातिया को हिरासत में लिया है। वहीं नेमावर निवासी लोकेश सोनी व पवन बेले अभी तक फरार है। एसडीओपी विजय कुमार पुंज ने बताया आरोपियों की तलाश की जा रही है।
हाईवे से 2 किमी दूर ले जाकर की गई गैंगरेप की वारदात
पाढर से करीब चार किमी दूर नेशनल हाईवे पर स्थित पीसाजोड़ी जोड़ से आरोपी युवती को बाइक पर बैठाकर 2 किमी दूर संजोड़ टेकरी पर लेकर गए, जहां गैंगरेप किया। लॉकडाउन में भी आरोपी रात में घूम रहे थे। पाढर से चार किमी दूर वारदात होने से पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। लॉकडाउन के दौरान पेट्रोलिंग पर सवाल उठ रहे हैं कि सात लोग दो बाइक पर कैसे घूम रहे थे और वारदात भी की।
घेरकर पकड़े गए एक अाराेपी के मोबाइल में थे सभी आरोपियों के फोटो जिसे जब्त कर लिया वर्ना पीड़ितों के लिए आरोपियों की पहचान हो जाती मुश्किल
वारदात में युवती के मौसेरे भाई को आरोपियों ने कुएं में फेंक दिया था। रात के लगभग 12 बजे वह किसी तरह कुएं से निकलने में सफल रहा। कुएं से निकलकर उसने अपने भाई राजा को फोन किया तो वह गांव से दो छोटी बहनों को बैठाकर वहां पर पीसजोड़ी जोड़ पर आया। इस दौरान आरोपी लोकेश सोनी पीड़िता को बाइक पर बैठाकर पीसाजोड़ी जोड़ पर आ गया। दोनों भाइयों ने उसे पकड़ लिया और उससे शेष आरोपियों के बारे में पूछताछ की। दोनों भाई ने आरोपी लोकेश की जेब से मोबाइल निकाल लिया, जिसमें सभी आरोपियों के फोटो थे। इस बीच दोनों भाई, पीड़िता और आरोपी को लेकर पेट्रोल पंप पर मदद मांगने जा रहे थे। इस दौरान पीड़िता के भाई ने पुलिस से मदद मांगने के लिए मोबाइल निकाला तो आरोपी लोकेश हाथ झटककर वहां से भाग गया। पीड़िता ने घटना की सूचना बड़ी बहन को दी। इसके बाद रात 12.30 बजे पुलिस में शिकायत की और आरोपी का मोबाइल और आरोपियों के फोटो मोबाइल में बताए। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
मजदूरी का काम करते थे आरोपी, इनमें दो सगे भाई भी हैं शामिल
गैंगरेप की सातों आरोपी मजदूर हैं। कोतवाली टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया घटना को अंजाम देने वाले पवन बेले और शुभम बेले सगे भाई हैं जो कुप्पा के हैं। नेमावर निवासी लोकेश सोने पवन बेले का ही रिश्तेदार है जो दो माह पहले नेमावर से कुप्पा आया था। वह भी मजदूरी करता है। टीआई ने बताया आरोपियों के परिवार भी मजदूरी करने वाले हैं। गांव सहित आसपास के इलाकों में जहां काम मिल जाए, सातों आरोपी वहां पर मजदूरी करते थे। कभी कुअां खुदाई तो कभी खंती खोदने का काम करते थे। घटना की रात को सातों युवक बाइक से पाढर आए थे। इसी दौरान रात होने का फायदा उठाकर उन्होंने पीड़िता से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। रायपुर निवासी संदीप कुएं खुदाई की मशीन पर काम करने के लिए कुप्पा आया हुआ था। घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है। पुलिस ने शेष आरोपियों की तलाश में रात में भी कई जगह दबिश दी।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें