ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई 17 मार्च 2020
घर में घुस करके लड़की और परिजनों के साथ माँ पीट ग्राम हरनाखेड़ी
मै उक्त पते पर रहती हूँ कक्षा 12वी मे पढ़ती हूँ आज दिनांक 15/4/2020 को मेरे पड़ोस मे रहने वाला शिवकिशोर बोरबन मेरे और मेरी बहन सुलोचना के बारे मे अनावश्यक बाते करता है इसी कारण मैंने मेरी बहन सुलोचना बोरबन ने आज सुबह 100 नम्बर पर शिवकिशोर बोरबन की छेड़छाड़ संबंधी शिकायत की थी । 100 नम्बर के आने पर शिवकिशोर के साले धनराज अमरूते ने हम दोनो पक्षो की आपसी समझाईश करा दी थी आज शाम करीब 06.00 बजे की बात है मैं मेरी बहन सुलोचना और मेरे पिता गुलाब बोरबन हमारे खेत मे बने मकान पर थे तभी शिवकिशोर बोरबन और उसका साला धनराज अमरूते दोनो ने हमारे खेत मे बने मकान का पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर आ गये और दोनो माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देकर कहने लगे तुमने आज सुबह छेड़छाड़ की झुठी रिपोर्ट क्यो की थी । शिवकिशोर हाथ मे डण्डा रखा था और धनराज अमरूते लोहे का पाईप रखा था । हम लोगो ने कहा कि हम हर कुछ क्यो कहते हो इस पर दोनो डण्डे पाईप से मारपीट करने लगे शिवकिशोर ने डंडा मेरे पीट पर मारा मै गिर गयी तो धनराज ने लोहे का पाईप मेरे सिर पर मारा जिससे मेरे सिर से खून निकलने लगा । मेरी बहन सुलोचना और पिता गुलाब ने बचाया तो दोनो ने उसके साथ भी डंडा ओर पाईप से मारपीट किया । जिससे मेरे सिर मे तथा पीट कंधो पर चोट लगी । मेरे पिता को कंधो और पीट पर मुंदी चोट आयी एवं मेरी बहन सुलोचना को बाये कंधे पर तथा पीट कुल्हो पर मुंदी चोट आयी है । दोनो कह रहे थे कि रिपोर्ट किया तो जान से खतम कर देंगे । घटना मेरी बहन सुलोचना और पिता गुलाब ने देखी है । फिर मैंने 100 नम्बर लगाया उसी बैठकर अपने पिता बहन और जीजा निलेश उर्फ देवीप्रसाद मायवाड़ के साथ रिपोर्ट करने आयी हूँ । रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे । रिपोर्ट पढ़कर देखी सही लिखी है । |
फरियादी देवाजी पिता तोबूजी चौरे जाति किराड उम्र 60 साल निवासी ताप्ती वार्ड मुलताई ने मौखिक रिपोर्ट किया कि उक्त पते पर रहता हूँ बैतूल मे बिजली विभाग मे सब इंजिनियर के पद पर पदस्थ हूँ । कल दिनांक 15/4/2020 को बैतूल से मोटर सायकल से हमारे विभाग के ड्रायवर को उसके घर छोडकर शाम करीब 08.00 बजे मै अपने घर जा रहा था चंपाबाई पठाडे नि.गायत्री नगर भगतसिह वार्ड मुलताई के घर सामने से निकल रहा था तभी चंपाबाई के लडके दिपेन्द्र ने पुरानी रंजिस को लेकर मुझे लठ मार के गिरा दिया तभी उसकी माँ चंपाबाई आ गयी उसने भी मुझे हाथ मुक्के से मुझ मारपीट किया व दिपेन्द्र ने मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गाली देते हुये लठ से पीठ पर ,कमर पर ,बाये पैर पर व दाहिने हाथ मे मारपीट किया मारपीट से मुझे पीठ पर ,कमर पर ,बाये पैर पर व दाहिने हाथ मे व मुह मे मूंदी चोट आयी है व एक दांत गिर गया है । घटना सुधाकर निमजे ,गणेश सोनी व आसपास के लोगो ने देखी है चंपाबाई व दिपेन्द्र कह रहे थे कि हमारे घर के सामने से निकला तो जान से खतम कर देगे आज इस समय रिपोर्ट को आया हू रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे
महिला के साथ मारपीट ग्राम मासोद
ग्राम मासोद रहती हूँ घरेलू काम करती हूँ आज दिनांक 16/4/2020 को सुबह करीबन 10.30 बजे मै और मेरी लड़की शीतल ठाकुर घर में काम कर रही थी । मेरा देवर पवन ठाकुर मकान मे हिस्सा लेने के लिए मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालिया दे रहा था मैंने बोली की घऱ मे बच्चो के सामने घर के सामने खड़े होकर गंदी गंदी गालिया क्यो दे रहे हो तो एक दम से पवन ठाकुर मेरे घर के अंदर घुस गया और मेरा दाहिने हाथ को पकड़कर मरोड़ दिया और मुझे हाथ मुक्को से मारपीट करने लगा मैने चिल्लाई तो मेरी लड़की शीतल बीच बचाव करने आई तो पवन ने मेरी लड़की को भी माँ बहन की गंदी गंदी गालिया दी और शीतल के बाल पकड़कर हाथ मुक्को से मारपीट किया है । बीच बचाव मेरे पति उदयसिंह ठाकुर , लड़का विक्रम बहन अर्चना ने किया तो पवन ने जाते जाते मुझे जान से मारने की धमकी दी है । मारपीट से मुझे दाहिने हाथ, हथैली हाथ की अंगुली पर और मेरी लड़की शीतल को चेहरे पर और सिर मे अंदरूनी चोट लगी है । रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे । रिपोर्ट पर आरोपी पवन ठाकुर द्वारा श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय बैतूल के प्रकरण क्र. 02/144/2020 दि. 21/3/2020 मे उल्लेखित आदेश के बिन्दु क्रमांक 01 मे अंकित लाकडाऊन की अवहेलना करना भी पाया जाने से धारा 188 भादवि अपराध दण्डनीय पाया जाने से प्रकरण पंजीबध्द कर विवे. मे लिया गया है । 09/20 धारा 452,294,323,506,188 भादवि
महिला से मारपीट ग्राम घाटबिरोली
मैं ग्राम घाटपिपरीया मे रहती हूँ घरेलु काम व मजदुरी करती हूँ मेरे घर के बाजू मे मेरे बड़े पिताजी रमेश का घर भी वही है , कि आज दिनांक 16/04/2020 को दोपहर 12 बजे के आसपास मेरी बड़ी मम्मी कोमल मोबाईल की बात को लेकर मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालीया देने लगी मैंने गाली देने से मना किया तो मेरी बड़ी कोमल का लड़का रणजीत घर के अन्दर से बाहर आया और मेरे साथ हाथ मुक्को से मारपीट करने लगा , फिर इतने मेरी बड़ी मम्मी ने पत्थर के शिवलिंग से मेरे सिर मे मार दिया जिससे मुझे सिर मे चोट लगकर खुन निकल रहा है , झगड़े का बिच बचाव मेरे पिताजी गुलाबराव और मेरी बुआ झनका ने किया है , दोनो बोल रहे थे , कि पुलिस मे रिपोर्ट किया तो जान से खतम कर देगे तब मै अपने पिताजी के साथ चौकी रिपोर्ट करने आई हूँ रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे । अप.क्र.00/20 धारा 294,323,506,34
इंजीनियर के साथ मारपीट मुलताई
फरियादी देवाजी पिता तोबूजी चौरे जाति किराड उम्र 60 साल निवासी ताप्ती वार्ड मुलताई ने मौखिक रिपोर्ट किया कि उक्त पते पर रहता हूँ बैतूल मे बिजली विभाग मे सब इंजिनियर के पद पर पदस्थ हूँ । कल दिनांक 15/4/2020 को बैतूल से मोटर सायकल से हमारे विभाग के ड्रायवर को उसके घर छोडकर शाम करीब 08.00 बजे मै अपने घर जा रहा था चंपाबाई पठाडे नि.गायत्री नगर भगतसिह वार्ड मुलताई के घर सामने से निकल रहा था तभी चंपाबाई के लडके दिपेन्द्र ने पुरानी रंजिस को लेकर मुझे लठ मार के गिरा दिया तभी उसकी माँ चंपाबाई आ गयी उसने भी मुझे हाथ मुक्के से मुझ मारपीट किया व दिपेन्द्र ने मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गाली देते हुये लठ से पीठ पर ,कमर पर ,बाये पैर पर व दाहिने हाथ मे मारपीट किया मारपीट से मुझे पीठ पर ,कमर पर ,बाये पैर पर व दाहिने हाथ मे व मुह मे मूंदी चोट आयी है व एक दांत गिर गया है । घटना सुधाकर निमजे ,गणेश सोनी व आसपास के लोगो ने देखी है चंपाबाई व दिपेन्द्र कह रहे थे कि हमारे घर के सामने से निकला तो जान से खतम कर देगे आज इस समय रिपोर्ट को आया हू रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।
मारपीट का मामला थाना पहुंचा मामला भगतसिंग वार्ड मुलताई
मै गायत्री नगर भगतसिह वार्ड मुलताई मे रहता हूँ । बरई विद्युत स्टेशन मे 89-89 दिनो के एक्सटेशन की आऊटसोर्स /सविदा नियुक्ति मे कार्यरत हूँ । मेरी शिफ्ट शाम 04.00 से रात 12.00 बजे तक रहती है । कल दिनांक 13.04.2020 की रात 08.00 बजे की बात है मै सब स्टेशन बरई पर था स्टेशन के बाहर बरई गांव रहने वाले योगेश परिहार ,दयाराम उकडले दारु पी रहे थे और योगेश परिहार ,दयाराम उकडले सब स्टेशन पर पत्थर फैक रहे थे मैने पत्थर फैकने से मना किया तो योगेश परिहार ,दयाराम उकडले ने मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देना शुरु कर दी जो सुनने मे बुरी लगी थी मैने गाली देने से मना किया तो योगेश परिहार ,दयाराम उकडले ने हाथ मुक्को से मारपीट की और योगेश परिहार ने पास पडा पत्थर उठाकर मेरे सिर पर मार दिया जिससे मुझे चोट लगकर खून निकल आया मारपीट मे मुझे पेट मे ,पीठ पर ,दाहिने हाथ की कोहनी पर चोट आयी है । बीच बचाव स्टेशन ऑपरेटर नरेन्द्र लिल्हारे और आसपास के लोगो ने किया था बीच बचाव दोनो जाते जाते बोले की रिपोर्ट करने को थाने गया तो जान से खतम कर देगे । घर पहुचकर मैने घटना की जानकारी अपने पापा शिवलाल देशमुख को दी । योगेश परिहार ,दयाराम उकडले ने मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें