Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

बैतूल जिले/आज के प्रमुख आदेश व जानकारी कलेक्टर डेस्क से

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जनसंपर्क बैतूल

आज के महत्वपूर्ण समाचार- कलेक्टर डेस्क से

पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
बैतूल, 30 अप्रैल 2020
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था की निगरानी, हैण्डपंप खराब होने की सूचना एवं पेयजल समस्या संबंधी शिकायतों के तत्काल निराकरण हेतु जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07141-238320 रहेगा। कंट्रोल रूम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकरी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारी कार्यालय समय में अनुरेखक श्री गणेश मगरदे को बनाया है, श्री मगरदे का मोबाइल नंबर 9407274274 है। इसी तरह प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियंत्रण कक्ष में स्थापित दूरभाष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु अनुरेखक श्री अंतर सिंग (मो.- 9074129717) एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक भृत्य श्री राहुल बंसोड़ (मो.- 6264599792) उपलब्ध रहेंगे।
नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु उपखण्ड के अंतर्गत कार्यरत निम्न उपखण्ड के लिए संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री को उत्तरदायी बनाया गया है एवं उपखण्ड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जो इस प्रकार है-
विकासखण्ड बैतूल एवं आमला- सहायक यंत्री श्री रविशंकर वर्मा, मो.- 8839236032
विकासखण्ड मुलताई एवं प्रभातपट्टन- सहायक यंत्री श्री अमरसिंह दाहिया- मो.- 9584006571
विकासखण्ड भैंसदेही एवं आठनेर- सहायक यंत्री श्री पवनसुत गुप्ता, मो.-8882344335
विकासखण्ड चिचोली एवं भीमपुर- सहायक यंत्री श्री उमाकांत चौधरी, मो- 9669612143
विकासखण्ड शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी- सहायक यंत्री श्रीमती श्रीअंका वासनिक, मो.- 9131856251
उपखण्ड कार्यालय नियंत्रण कक्ष एवं प्रभारी
उपखण्ड बैतूल- उपयंत्री श्री ललित गुप्ता, मो.- 9425488026
उपखण्ड मुलताई- उपयंत्री श्री राजेश गौर, मो.- 9425381525
उपखण्ड भैंसदेही- उपयंत्री श्री अखिलेश बडोले, मो.- 9179287166
उपखण्ड चिचोली- उपयंत्री श्री योगेश धुर्वे, मो.- 8458868667
उपखण्ड शाहपुर- उपयंत्री श्री विवेक रामटेके, मो.- 9074975277
ग्रामीणजन उक्त नंबरों पर सीधे हैण्डपंप खराब होने की सूचना व पेयजल संबंधी शिकायतों से अवगत करा सकते हैं।


कोरोना वायरस कोविड-19-स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन बैतूल (30.04.2020)
बैतूल, 30 अप्रैल 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी. चौरसिया ने आज दिनांक 30.04.2020 का नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। आई.डी.एस.पी. से प्राप्त कुल प्रोग्रेसिव रिपोर्ट इस प्रकार है:-
1. विदेश भ्रमण से आये कुल व्यक्तियों की संख्या-241
2. विदेश भ्रमण से आये कुल व्यक्तियों की स्क्रीनिंग संख्या-152
3. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की संख्या-36214
4. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग संख्या-36214
5. विदेश से आये यात्रियों की संख्या जिन्हें होम कोरेंटाईन किया गया है-152
6. विदेश से आये यात्रियों की संख्या जिन्हें होम कोरेंटाईन पूर्ण हो चुका है-152
7. विदेश से आये यात्री जो गृह जिला/निवासरत जिला में वापस नहीं आये हैं (दूरभाष पर चर्चा अनुसार)-89
8. होम कोरेंटाईन किये गये कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेशी व्यक्तियों को छोडक़र)-30762
9. होम कोरेंटाईन पूर्ण किये गए कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेशी व्यक्तियों को छोडक़र)-26712
10. हॉस्पिटल आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या-04
11. जिले द्वारा जांच हेतु भेजे गए कुल सेम्पल संख्या-227
12. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव संख्या-00
13. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट निगेटिव संख्या-220
14. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त रिपोर्ट संख्या-05
15. कोरोना वायरस सेम्पल रिजेक्ट संख्या (पैथोलॉजी द्वारा सेम्पल रिजेक्ट कर दिया गया हो)-02
16. कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या-00
17. कोरोना संक्रमित (जिनका सेम्पल पॉजिटिव था) उपरांत ठीक हुए कुल व्यक्तियों/ मरीज की संख्या-00
18. कुल सर्वे किये गये घरों की संख्या (कंटेन्मेंट एरिया)-4294
19. अन्य कोई घटना या जानकारी होने पर उल्लेख करें-00
डॉ. चौरसिया ने बताया कि विभाग द्वारा नागरिकों का सतत् परीक्षण किया जा रहा है एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी सलाह दी जा रही है। कोरोना वायरस सेम्पल भेजे गये संदिग्ध व्यक्तियों की कुल संख्या 209 है जबकि कुल भेजे गये सेम्पलों की संख्या 227 है। इस प्रकार अब तक कुल 18 व्यक्तियों के रिपीट सेम्पल भेजे गये।

फल, सब्जी, मोहल्लों की किराना एवं अन्य दुकानों के खुलने की व्यवस्थाओं में परिवर्तन
दुकान खोलने एवं डोर-टू-डोर डिलेवरी के समय में प्रात: 6 बजे से प्रात: 11 बजे तक शिथिलता
बैतूल, 30 अप्रैल 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने लॉक-डाउन के दौरान जिले में सब्जी, फल, मोहल्लों की किराना व अन्य दुकानें खुलने के पूर्व निर्धारित समय एवं आवश्यक सामग्रियों की डोर-टू-डोर सप्लाई के समय में परिवर्तन किया है।
 कलेक्टर ने बताया कि अब नगरीय क्षेत्रों में जो दुकानें प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक खुल रही थीं, वे प्रात: 6 बजे से प्रात: 11 बजे तक खोली जा सकेंगी।
नगरीय क्षेत्रों में आवश्यक सामग्रियों की डोर-टू-डोर डिलेवरी का समय पूर्व में प्रात: 7 बजे से प्रात: 10 बजे तक था, अब वह प्रात: 6 बजे से प्रात: 11 बजे तक रहेगा।
बैतूल नगर एवं अन्य नगरीय क्षेत्रों में थोक सब्जी मण्डी खोले जाने का समय सायं 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक रहेगा। बैतूल नगरीय क्षेत्र की सब्जी मण्डी कृषि उपज मण्डी बडोरा में संचालित होगी। अन्य नगरीय क्षेत्रों में सब्जी मण्डी के लिए स्थान संबंधित एसडीएम अथवा कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा तय किया जाएगा।
इस समय में ही सब्जी एवं जिले में उत्पादित फलों के विक्रेता किसान आदि थोक विक्रेताओं को विक्रय कर सकेंगे एवं इसी समय में थोक विक्रेताओं से फुटकर विक्रेता माल प्राप्त कर सकेंगे।
फल एवं सब्जी के फुटकर विक्रेता प्रात: 6 बजे से प्रात: 11 बजे तक चलित साधनों जैसे-हाथ ठेला, चार पहिया छोटा लोडिंग वाहन से नगर पालिका से वार्डवार अनुमति लेकर उन्हीं वार्डों में बिक्री कर सकेंगे।
यह बात ध्यान देने योग्य है कि पूर्व व्यवस्था अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के फल एवं सब्जी उत्पादक किसान जो दोपहिया वाहन से अपनी सब्जी/फल लाकर बेचते हैं, उन्हें किसी अनुमति की व्यवस्था नहीं होगी। वे अपना विक्रय कार्य प्रात: 6 बजे से प्रात: 11 बजे के बीच कर सकेंगे।
जिले के नगरीय क्षेत्रों में छोटे चार पहिया वाहनों से पूर्व से प्रचलित सब्जी, फल विक्रय की अन्य जो भी व्यवस्था है, उसके संबंध में संबंधित नगर पालिका से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगी।  
संबंधित नगरपालिका के समक्ष ऐसे फुटकर विक्रेताओं के आवेदन को क्षेत्रवार इस प्रकार से अनुमति देगी, जिससे किसी विशेष क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ न हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णत: पालन हो।
कलेक्टर ने बताया कि बैतूल नगर में जिले के बाहर से आने वाले फलों हेतु यह व्यवस्था की जाती है कि कंपनी बाग के पास स्थित थोक विक्रेता, फुटकर विक्रेताओं को सायं 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक यह फल सामग्री प्रदाय कर सकेंगे। फुटकर विक्रेताओं को चलित साधनों जैसे-हाथ ठेला, छोटे चार पहिया लोडिंग वाहन से इनकी बिक्री की अनुमति संबंधित नगरपालिका को क्षेत्रवार देना होगी एवं इस प्रकार नियंत्रण रखना होगा कि किसी क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ न हो।
नगरीय निकायों को फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए इस प्रकार की अनुमतियां देते हुए सामान्य परामर्श एवं निर्देश संबंधित एसडीएम अथवा कार्यपालन दण्डाधिकारी से प्राप्त करना होंगे। इस संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारियों का भी अभिमत लिया जाएगा।
फलों एवं सब्जियों की विक्रय व्यवस्था, थोक सप्लाई चैन आदि की नोडल एजेंसी संबंधित नगरीय निकाय रहेंगे। एसडीएम/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामान्य नियंत्रण में समस्त कार्रवाई एवं निगरानी सम्पन्न होगी।
समस्त थोक एवं फुटकर विक्रय के स्थानों पर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग (6 फीट की दूरी), मास्क लगाना एवं सभी को व्यवस्था में सहयोग करना बंधनकारी होगा। उल्लंघन की दशा में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
आमजन से अपील की गई है कि इस सुविधा के साथ लागू प्रतिबंधों का भी वे पालन करें, अन्यथा उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जा सकेगी।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने उक्त आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत जारी किया है। पूर्व में जारी समस्त आदेश उक्त आदेश से संशोधित रहेंगे, परन्तु शेष विषय वस्तु पूर्वानुसार लागू रहेगी। आदेश एकपक्षीय रूप से प्रभावशील किया गया है।

187 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण शहरी स्वास्थ्य दल द्वारा किया गया
बैतूल, 30 अप्रैल 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी.चौरसिया ने बताया कि गुरूवार 30 अप्रैल 2020 को शहरी क्षेत्र बैतूल में बाहर से आये 187 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण शहरी स्वास्थ्य दल द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य दल में डॉ. रजनीश शर्मा, श्री बसंत साहू एवं श्री रमेश बिहारे सम्मिलित रहे। सभी नागरिकों में किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं पाये गये। परीक्षण किये गये सभी नागरिकों को घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने, मास्क का उपयोग करने हेतु सलाह दी गई एवं किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता हेतु कॉल सेंटर का नम्बर प्रदाय किया गया।
समाचार क्रमांक/205/839/04/2020

होम क्वारेंटाइन के 28 दिन पूर्ण कर चुके नागरिकों के घरों पर चस्पा की गई नीली/पीली पर्ची स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले जाने के आदेश जारी
बैतूल, 30 अप्रैल 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी.चौरसिया ने बताया कि गुरूवार 30 अप्रैल 2020 को कलेक्टर श्री राकेश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार होम क्वारेंटाईन के 28 दिन पूर्ण किये गये नागरिकों के घरों पर चस्पा की गई पर्ची स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
बाहर से आये वे नागरिक जिनके होम क्वारेंटाईन के 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं और जिनके घरों के सामने नीली/पीली पर्ची लगी है, वहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वत: जाकर पर्ची हटाने एवं इसकी सूचना संबंधित नागरिकों को देने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही निर्देशित किया गया है कि उक्त नागरिकों के पास एन्ड्राइड फोन उपलब्ध होने पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाये तथा समय-समय पर मॉनीटरिंग की जाये। किसी प्रकार के कोई विशेष प्रकरण सामने आने पर उसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को दिये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें