खबर का असर- जनपद सीईओ व सचिव पर कार्यवाही के आदेश- बिरुल बाजार में लग रहा था बाजार
ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई-बिरुल बाजार
ग्रामीण मीडिया ने सुबह लगाई थी खबर- तुरन्त अधिकारीयों ने की कार्यवाही।बाजार उठवाया
मुलताई SDM ने जनपद सीईओ प्रभातपट्टन व सचिव पर कार्यवाही के आदेश जारी किए।
बिरुलबाजार में बुधवार को ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते साप्ताहिक बाजार लग गया। बाजार में खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सोशल डिस्टेंस का सरासर उल्लंघन हुआ। वही कोरोना संक्रमण का खतरा भी पैदा हो गया। गौरतलब है कि ग्राम बिरूलबाजार में सप्ताह में बुधवार के दिन बाजार लगता है। वर्तमान में जारी लाक डाउन के चलते कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत बाजार लगने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। उसके बावजूद बुधवार को ग्राम बिरूलबाजार में बाजार लग गया। व्यापारियों ने बाजार में अपनी दुकाने एक दूसरे से सटकर लगा ली। वही खरीददारी करने वाले पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का जमकर उल्लंघन हुआ। प्रतिबंध के बावजूद बाजार लगने पर पंचायत सचिव लापरवाह बना रहा। जब ग्रामीण की खबर के बाद बाजार लगने की शिकायत पहुंची तो अधिकारियों के निर्देश पर पंचायत ने आनन-फानन में बाजार से दुकाने हटाकर बाजार बंद कराया। बाजार लगने के संबंध में पंचायत सचिव देवीदास पाटिल का कहना था कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक गुजरी लग रही हैं। बुधवार को बाजार का दिन था थोड़ी भीड़ हो गई थी। गुरुवार से गुजरी भी नहीं लगेंगी घूम कर सब्जी बेचने की मुनादी करा दी है।
ग्राम बिरूलबाजार में बिना अनुमति के बाजार लगने की शिकायत पर एसडीएम सीएल चनाप ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जनपद पंचायत प्रभातपट्टन के सीईओ और ग्राम पंचायत सचिव देवीदास पाटिल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।पत्र में उल्लेखित किया है कि ग्राम बिरुलबाजार में बिना अनुमति के बाजार लगा। जिसमें ग्रामीणों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शासन के निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया। जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा है। ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा शासन के नियमों को अनदेखा कर ग्राम में बाजार का आयोजन किया गया। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया। सचिव का कृत्य शासकीय कार्य में घोर लापरवाही तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना दर्शाता है। साथ ही जनपद पंचायत प्रभातपट्टन के सीईओ द्वारा भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करना घोर लापरवाही का घोतक है। एसडीएम ने सीईओ और पंचायत सचिव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा कलेक्टर से की है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें