ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
- मुलताई
भतीजी ने की चाचा की थाने में रिपोर्ट
दिनांक 16 मई 2020 मै मुलताई मे रहती हूँ । बीटेक फाइनल की छात्रा हूँ । करीब 20 साल पहले मेरे पिताजी का देहांत हो गया है । पापा के देहांत के बाद पुस्तैनी जमीन मेरी माँ और हम दोनो बहनो के नाम पर फौती के नाम पर नामातरण हुआ है हमारी 6 एकड़ जमीन मल्हारा पंखा एनएच 47 पर स्थित है । आज दिनांक 16.05.2020 को मै अपनी छोटी बहन पायल शिवहरे के साथ दोपहर करीबन 1.00 बजे अपनी जमीन देखने के लिये गयी हुयी थी खेत पर पहले मेरे चाचा पवन शिवहरे एवं संजय शिवहरे हम दोनो बहनो को देखकर पास आ गये और हम दोनो बहनो को धमकाते हुये कहने लगे कि तुम दोनो यहाँ क्यो आयी हो इस जमीन मे तुम्हारा कोई हिस्सा नही है । तब मैने कहा कि तहसील से जमीन हमारे नाम हो चुकी है इस बात पर से मेरे दोनो चाचाओ ने मुझे एवं मेरी छोटी बहन की मां बहन की गंदी गंदी गालिया बकने लगे जो सुनने मे बुरी लग रही थी मैने गाली देने से मना किया तो उन्होने मुझे जमीन पर पटककर मेरे साथ लात घूसो ने मारपीट किया जिससे मुझे दाहिने गाल,पीठ पर मूंदी चोटे आयी है । बीच बचाव मेरी बहन पायल ने किया । फिर हम दोनो बहने खेत से भागकर निकलने लगे तो दोनो चाचाओ ने हम लोगो की धमकी दी कि दोबारा खेत की तरफ आये तो जान से खत्म कर देंगे । घर पहुंचकर मैने पूरी बात अपनी मां ज्योति शिवहरे को बताया और अभी अपनी छोटी बहन पायल के साथ रिपोर्ट करने थाना आयी हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जाये ।
चाचा ने की भतीजी के रिपोर्ट
दिनाँक 16 मई 2020 फरियादी संजय पिता हिरालाल शिवहरे उम्र 45 साल नि. निम्बोटी अपनी पत्नि सुजाता के साथ थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मेरी जमीन का एसडीएम कोर्ट मुलताई मे केस चल रहा है जो तहसील न्यायालय मे विचाराधीन है । आज दिनांक 16/5/2020 के करीब 01.00 बजे की बात है मैं मेरे खेत पर भूसा लेने के लिये गया था तभी खेत पर मेरी भतिजी गुंजन और पायल शिवहरे दोनो खेत मे खेत की नापातौली कर रही थी तो मैंने बोला कि बेटा तुम लोग यहा पर क्या कर रहे हो इतना कहने पर भी दोनो मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगी और कहने लगी कि यहा खेत हमारा है तू हमारे खेत मे कैसे घुस आया तो मैंने बोला कि गालिया मत बको तो वह दोनो मुझे हाथ मुक्को से मारने लगी तभी तभी मेरा भाई पवन व राकेश , गोपाल ने आकर बीचबचाव किया तो वह दोनो कहने लगी कि आज के बाद हमारे खेत मे आया तो जान से खतम कर देंगे । मारपीट मे मेरे चेहरे पर व बाये हाथ मे और सिर पर चोट लगी है । फिर घर पर जाकर परिवार वाले लोगो को सारी बात बताया । फिर इस समय अपनी पत्नि को साथ लेकर थाने पर रिपोर्ट करने को आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे । रिपोर्ट मेरे बोले अनुसार लिखी है । पढ़वाकर सुना सही होने पर हस्ताक्षर करता हूँ ।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें