ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
मुलताई/ कलेक्टर के आदेशों का पालन
- मुलताई नगर पालिका की टीम ने दुकानों पर जाकर की कार्यवाही।
- कुछ गली मोहल्ले के आसामाजिक तत्वों ने की कर्मचारियों से गालीगलौच, फ़ोटो खींचने पर हुई कहा सुनी।
- पूर्व में भी हुई थी इस तरीके की कार्यवाही परन्तु राजनेताओं के दबाव के बाद अधिकारियों को रोकनी पड़ी थी कार्यवाही।
- लॉक डाउन में नियम उलंघन करने वालो को प्राप्त नेताओं की शय, अधिकारी असमर्थ, क्या मुलताई की 30 हजार जनसख्या को नेता डाल रहे खतरे में।
- ग्रामीण मीडिया अगली खबर में जारी कर सकता है नेताओं व अधिकारियों की फोनों चर्चा व बात सकता है नेताओं के नाम।
गुमास्ता एक्ट के तहत नगर के बाजार में शनिवार का दिन अवकाश के लिए नियत है।उसके बावजूद दुकानदार गुमास्ता एक्ट को ताक पर रखकर अपनी दुकान खोल कर व्यवसाय कर रहे थे। एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दुकान संचालकों को गुमास्ता एक्ट के उल्लंघन करने के नोटिस जारी किए है। जहां एक ओर सक्षम अधिकारी श्री राहुल शर्मा CMO, मुलताई को यह जवाबदारी दी गई है कि नोटिस के विरुद्ध जवाब मांगे जाएं वहीं जवाब यदि संतोषप्रद न हों तो नियमानुसार कार्यवाही की जाए।प्राप्त जानकारी अनुसार जब नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों द्वारा जब कारवाही के लिए फ़ोटो क्लिक करना चाहा गया तो नगर के असामाजिक तत्वों ने उनसे गाली गलौच की गई जिससे नगरपालिका कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है साथ ही उन्होंने यह बात अधिकारियों के संज्ञान में भी लायी है।
गौरतलब हो कि नगर में पिछले दिनों भी इस तरीके की कार्यवाही की गई थी, जिसमे सक्षम अधिकारी द्वारा दुकानों को सील किया गया था परंतु कुछ नेताओं द्वारा अधिकारियों पर दबाव बनाने की बात सामने आई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि क्या चंद व्यापारी मुलताई प्रशासन के लिए ज्यादा जरूरी है कि मुलताई की 30 हजार की जनता ज्यादा जरूरी है और कलेक्टर के आदेश।
प्राप्त 15 दुकानदारों की सूची नीचे दी जा रही है जिनपर आज कार्यवाही हेतू नोटिस जारी किए गए हैं- साथ ही कुछ दुकाने जो खुली थी उनकी फोटो-
1) रघुवंशी गारमेंट, मुलताई
2) रघुवंशी हार्डवेयर, मुलताई
3)कृष्णा पण्डाग्रे, मुलताई
4)रघुवंशी ट्रेडर्स, मुलताई
5)रघुवंशी गारमेंट्स, मुलताई
6)अरिहंत ट्रेडर्स, स्टेशन रोड मुलताई
7)डिजिटल सेवा आयोग, स्टेशन रोड मुलताई
8)राजा ट्रेडर्स, स्टेशन रोड मुलताई
9)ताहा एग्रो स्टेशन रोड मुलताई
10)ओमकार डेरी, मुलताई
11)जुबेर मोबाइल, मुलताई
12)महावीर स्वीट्स
13)महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक, फुटाने वाली गली मुलताई
14)साईनाथ एजेंसी, मुलताई
15)श्याम ज्वेलर्स, मुलताई
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ह
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें