Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 18 जुलाई 2020

*बैतूल जिले में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ अब तक कुल 157 मरीज-जिले में 48 घंटे में 15 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव, *

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
  • जिले में 48 घंटे में 15 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव, कुल केस 157 हुए

जिले में कोरोना के मरीज मिलने की गति थमने का नाम नहीं ले रही है| जिले में पिछले 48 घंटे में, कल यानी शुक्रवार को 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वही आज यानी कि शनिवार को 4 नए मामले सामने आए हैं|  आज के मामले में मुलताई के दो केस शामिल है, वही चिचोली का एक केस, गौनापुर प्रभात पट्टन का एक केस शामिल है। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 11 केस  में मिले थे जिसमें बैतूल शहर में पांच, गेंहुरास में दो,बागडोना में तीन तथा भैंसदेही ब्लॉक के नवापुर में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी|  ताजा आंकड़ों के अनुसार 18 जुलाई 2020 शाम 5:00 बजे तक जिले में कुल कोरोना के  157 केस सामने आए थे, जिसमें से 64 मरीज हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है|  वही कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 92 है|  आपको बता दूं जिले में अब तक कुल सैंपल संख्या 5319 है जिसमें से 4683 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब भी 272 रिपोर्ट आना बाकी है|  पैथोलॉजी द्वारा 196 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं|  कोरोना से अब तक कुल 1 मौत हुई है| वर्तमान में यदि जिले की स्थिति का आकलन किया जाए तो कहीं ना कहीं हम कोरोना के चपेट में आते नजर आ रहे हैं, ऐसे में समस्त कानून हमें सुरक्षित करने में लगा हुआ  हैं परंतु वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब हमें खुद को नियमों में बांधने की आवश्यकता है, जिससे हम अपने घरों तक कोरोना ना पहुंचा पाए जिससे हमारा घर एवं हम सुरक्षित रह सके| 

मुलताई की जानकारी:
मुलताई में शनिवार को फिर नगर में  मरीज सामने आये हैं | नगर के भगतसिंह वार्ड में पूर्व में कोरोना  पॉसिटिव बैंक कर्मचारी मरीज के  सम्पर्क में आये बैंक का एक और कर्मचारी भी आज पॉजिटिव आया है| प्राप्त जानकारी अनुसार यह कर्मी का संपेल 15 जुलाई को कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर लिया था जो की आज  पॉजिटिव आया है| वहीँ नगर  पारेगांव रोड निवासी महिला भी आज कोरोना पॉजिटिव आयी है| महिला पिछले दिनों भोपाल से लौटी थी तथा सर्दी  जुकाम होने पर महिला का सैंपल लिया गया था| मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारी की यह महिला पत्नी हैं खबर बनाए जाने तक सरकारी अमला मौके पर पहुँच चूका था| 
मुलताई नगर में यदि कोरोना की बात की जाए तो कोरोना के मरीज बढ़ते नजर आ रहे हैं आज मुलताई नगर में दो कोरोना के मरीज मिले हैं आज नगर में नगरी प्रशासन की टीम जिसमें मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चनाप, मुलताई सीएमओ श्री राहुल शर्मा मुलताई, मुलताई  तहसीलदार श्री जैन, नायब तहसीलदार सुश्री सृष्टि शाह एवं याचिका परतेती की टीम द्वारा मुलताई में 105 बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर 10,500 का चालान काटा है
नगर के व्यापारी जो की भोपाल में भर्ती थे तथा वहीँ उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी वे भी अब स्वस्थ्य होका घर लौट चुके हैं| गाँधी चौक निवासी इस बुजुर्ग के परिवार से प्राप्त जानकरी अनुसार यह बुजुर्ग भोपाल  चिरायु अस्पताल में भर्ती थे तथ इनकी पूर्व में कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी वे अब करना को हराकर घर लौट चुके हैं| 

जिले में कल रविवार को रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन
पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोकने के लिए इस रविवार भी पूरे जिले में लोक डाउन रहेगा। या दूसरा रविवार होगा जब जिला लॉक डाउन रहेगा। प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में बैतूल जिले के जागरूक नागरिक तो लंबे लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं। बैतूल जिले मे भी कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है जिससे लोग दहशत में है| 
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
लॉक डाउन का पालन कराने हेतु जिले में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पूर्ण नियंत्रण एवं आगामी रणनीति के लिए 2 दिन पहले भी एस पी सीमाला प्रसाद एवं अन्य अधिकारियों की कलेक्टर राकेश सिंह के साथ बैठक हुई है। रविवार को लॉक डाउन के चलते बैतूल शहर में भी सभी प्रमुख चौराहों के अलावा शहर एवं जिले की बाहरी सीमा पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

लंबे लॉकडाउन को लेकर निरंतर दिए जा रहे हैं ज्ञापन
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक नागरिक प्रशासन से लंबे लॉक डाउन की मांग कर रहे हैं। हालांकि प्रदेश सरकार के आदेश के बाद प्रति रविवार लॉकडाउन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने कलेक्टर को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के अधिकार दिए हैं, लेकिन बैतूल में कलेक्टर डेढ़ सौ से अधिक कोर्णाक ऑस्टिन होने के बाद भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि शुक्रवार को भी कुछ जागृत जागरूक नागरिकों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर चर्चा की है। 1 दिन के लॉकडाउन से चेन को तोड़ना कतई संभव नहीं है।। सोशल डिस्टेंसिंग पूरे जिले में धज्जियां उड़ती नजर आती है जहां लोग बेधड़क के घूमते नजर आते हैं वहीं दूसरी ओर दुकानदारों द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग रखने हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करवाना असमर्थ होते नजर आता है।

वही सारणी शहरी क्षेत्र में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए नगरीय प्रशासन आज हरकत में आया जिसके बाद तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने बिना मास्क लगाए घूमने वाले 14 लोगों पर चालानी कार्यवाही की नगर पालिका सारणी अंतर्गत 10 दिनों में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को बागडोना फोरलेन पर बिना मास्क लगाए लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई वहीं जिले के शाहपुर के भोरा नगर में मास्क नहीं लगाने वाले 9 लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा ने लोगों को मास्क लगाने का तथा 2 गज की दूरी का पालन करने का कहा।
जिले के झल्लार थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में भी या कार्यवाही की गई झल्लार पुलिस थाना प्रभारी राकेश सरयाम द्वारा भी आज चालानी कार्यवाही की गई
जिले के घोड़ाडोंगरी कि यदि बात की जाए तो घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत आने वाले पाढर मैं आज 9 लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार वीरेंद्र वीके ने राजस्व टीम के साथ ₹900 का फाइन वसूल किया।

बैतूल शहर में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर शनिवार 18 जुलाई को प्रशासन द्वारा बिना मास्क पहनकर घूमने वाले लोगों  के विरुद्ध  स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है।
स्पॉट फाईन की कार्यवाही तहसीलदार श्री ओमप्रकाश चोरमा, राजस्व निरीक्षक श्री शंकर सिंह रघुवंशी, पटवारीगण एवं पुलिस के दल द्वारा कोठी बाजार एवं गंज क्षेत्र में बिना मास्क के पाये गये कुल 47 व्यक्तियों पर प्रति व्यक्ति 100 रूपए, इस प्रकार 4700 रूपए स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में पांच से अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाईश दी गई।
तहसीलदार श्री चोरमा ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं एक समय में एक दुकान के  अंदर अनुमत व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति पाये जाने पर स्पॉट फाइन करने के संबंधित कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।


बैतूल जिले के हेल्थबुलेटिन -
कोरोना अपडेट 
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों अनुसार - 
18 जुलाई 2020 तक 
8  :00   P M तक के आंकड़े 
ग्रामीण मीडिया न्यूज़ हेल्थ बुलेटिन - बैतूल जिला 
 कुल भेजे गए सैंपल की संख्या    5319 
 पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या (कुल),
अब तक
157
 डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या 92
 कुल एक्टिव केस 64
 नेगेटिव सैंपल संख्या 4683
 रिपोर्ट अप्राप्त  272
 रिजेक्टेड सैंपल संख्या 
(जिन्हे पेथलॉजी ने रिजेक्ट कर दिया)
196
 कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या  01



NO
पॉजिटिव रिपोर्ट 
की तिथि 
स्थान 
लौटने का स्थान
या 
(रिमार्क)

106-04-2020 
जाम मोहल्ला,  भैंसदेही  
 नागपुर
215-05-2020 
ग्राम तारा, शाहपुर
मुंबई
315-05-2020 
ग्राम तारा,   शाहपुर
मुंबई 
419-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, घोडाडोंगरी
मुंबई 
519-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, घोडाडोंगरी
मुंबई 
619-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, घोडाडोंगरी
मुंबई 
719-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, घोडाडोंगरी
मुंबई 
819-05-2020
कतिया कोयलारी,जुवाड़ी घोड़ाड़ोंगरी
मुंबई 
919-05-2020
कतिया कोयलारी,जुवाड़ी,घोड़ाड़ोंगरी
मुंबई 
1022-05-2020
हनुमान मोहल्ला, आठनेर 
मुंबई 
1122-05-2020
ग्राम हिवरा, आठनेर
मुंबई 
1222-05-2020
सिवनपाट, घोड़ाडोंगरी 
मुंबई 
1322-05-2020
मोखमाल, शाहपुर 
मुंबई 
1423-05-2020
 सिवनपाट, घोड़ाडोंगरी 
मुंबई 
1523-05-2020
 सिवनपाट, घोड़ाडोंगरी 
मुंबई 
1623-05-2020
शोभापुर, रतनपुर, घोडाडोंगरी
मुंबई 
1723-05-2020
खेडीरामोसी, मासोद,प्रभातपट्टन
मुंबई
1824-05-2020 
झाकस गांव,दामजीपुरा,भीमपुर
मुंबई 
1925-05-2020 
ग्राम हीरावाड़ी,घोड़ाडोंगरी 
कोई हिस्ट्री नही 
2025-05-2020 
ग्राम जुनावानी, बैतूल 
मुंबई
2125-05-2020 
कतिया कोयलारी,जुवाड़ी घोड़ाड़ोंगरी 
संपर्क में आकर 
2228-05-2020
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, भीमपुर
मुंबई
2328-05-2020
ग्राम कास्याभूरु डोक्या, भीमपुर  
मुंबई
2430-05-2020
झाकस गांव,दामजीपुरा,भीमपुर 
मुंबई
2530-05-2020
परतापुर, भीमपुर 
मुंबई
2630-05-2020
परतापुर,भीमपुर 
मुंबई
2731-05-2020 
सोमगढ़,प्रभातपट्टन  
मुंबई
2801-06-2020
खेड़ला ग्राम, बैतूल
मुंबई
2902-06-2020खेडलीबाज़ार, आमलामुंबई
3002-06-2020गोराखार, बैतूलमुंबई
3102-06-2020
बस स्टैंड के पीछे,भैंसदेही
मुंबई
3203-06-2020
ग्राम दातोरा, मुलताई
मुंबई
3304-06-2020
जीन-दनोरा, बैतूल
मुंबई
3404-06-2020
पलाशपानी,आठनेर
केरल 
3504-06-2020
कतिया कोयलारी,जुवाड़ी,घोड़ाड़ोंगरी 
मुंबई 
3610-06-2020
विष्णुपुर, चोपना घोड़ाडोंगरी
दिल्ली 
3712-06-2020 
कनौजिया, आमला  
मुंबई
3814-06-2020
सलैया,घोड़ाडोंगरी 
दिल्ली 
3918-06-2020
केहलपुर, आमला
वरुड
4018-06-2020आमला  मुंबई
4119-06-2020
सलैया, घोड़ाडोंगरी
संपर्क में आकर
4219-06-2020
 सलैया, घोड़ाडोंगरी
संपर्क में आकर
4319-06-2020
 सलैया, घोड़ाडोंगरी
संपर्क में आकर
4421-06-2020
बिछुआ, प्रभातपट्टन 
मुंबई 
4521-06-2020
बिछुआ, प्रभातपट्टन 
मुंबई 
4622-06-2020
बडोरा, बैतूल
दिल्ली 
4722-06-2020
 जीन दनोरा,बैतूल
मुंबई 
4824-06-2020
लापाझिरी,सेहरा
मुंबई 
4925-06-2020
रामपुरमाल,शाहपुर  
चेन्नई
5026-06-2020 
लापाझिरी,सेहरा
संपर्क में आकर
5126-06-2020 
लापाझिरी,सेहरा
संपर्क में आकर
5226-06-2020 
लापाझिरी,सेहरा
संपर्क में आकर
5326-06-2020 
मोतीवार्ड, (शहर) बैतूल 
विदेश
5426-06-2020 
घाटबिरोली प्रभातपट्टन
विदेश
5526-06-2020 
वार्ड-12,आठनेर 
संपर्क में आकर
5626-06-2020 
परमंडल,मुलताई
दिल्ली 
5729-06-2020
विवेकानंद वार्ड,बैतूल
संपर्क में आकर
5830-06-2020 
 बैतूल (आकोट से लौटी महिला) 
संपर्क में आकर
5930-06-2020 
हमलापुर, बैतूल
संपर्क में आकर
6030-06-2020 
हमलापुर, बैतूल
संपर्क में आकर
6130-06-2020 
हमलापुर, बैतूल
संपर्क में आकर
6201-07-2020
दुर्गापुर, घोड़ाडोंगरी
मुंबई 
6301-07-2020
दुर्गापुर, घोड़ाडोंगरी
मुंबई 
6401-07-2020
भयावाड़ी ग्राम पंचायत महदगांव, सेहरा
संपर्क में आकर
6501-07-2020
गजपुर ग्राम पंचायतमाथनी, सेहरा
संपर्क में आकर
6601-07-2020
(बारंगवाड़ी),लापाझिरी, सेहरा बैतूल
संपर्क में आकर
6701-07-2020
जामुनझिरी ढ़ाना (बुंडाला), आमला 
 कर्नाटक 
6802-07-2020 
हमलापुर, बैतूल
संपर्क में आकर
6902-07-2020 
हमलापुर, बैतूल
संपर्क में आकर
7003-07-2020  खेड़ला किलासंपर्क में आकर
7103-07-2020 
हमलापुर, बैतूल
संपर्क में आकर
7204-07-2020 
हमलापुर, बैतूल
संपर्क में आकर
7304-07-2020 
हमलापुर, बैतूल
संपर्क में आकर
7404-07-2020 
हमलापुर, बैतूल
संपर्क में आकर
7504-07-2020 
रोझड़ा, चिचोली 
मुंबई 
7604-07-2020 
जामठी सेहरा
संपर्क में आकर
7704-07-2020 
जामठी सेहरा
संपर्क में आकर
7804-07-2020 
जामठी सेहरा
संपर्क में आकर
7904-07-2020 
चिल्हाटी विकासखंड प्रभातपट्टन 
कोई हिस्ट्री नहीं 
8005-07-2020
जोठे मोहल्ला,शाहपुर
भीमपुर
8105-07-2020
पाढर, घोड़ाडोंगरी
संपर्क में आकर
8206-07-2020 भौंरासंपर्क में आकर
8307-07-2020शोभापुर कॉलोनी ,घोड़ाडोंगरी दिल्ली 
8407-07-2020शोभापुर कॉलोनी ,घोड़ाडोंगरी दिल्ली 
8507-07-2020पहाड़पुर,घोड़ाडोंगरी संपर्क में आकर
8607-07-2020भौंरासंपर्क में आकर
8707-07-2020भौंरासंपर्क में आकर
8807-07-2020भौंरासंपर्क में आकर
8907-07-2020कोठीबाजार ,बैतूल शहरसंपर्क में आकर
9008-07-2020कामथ मुलताई दिल्ली 
9108-07-2020कोठीबाजार ,बैतूल शहरसंपर्क में आकर
9208-07-2020कोठीबाजार ,बैतूल शहरसंपर्क में आकर
9308-07-2020जामठी संपर्क में आकर
9409-07-2020 भौंरासंपर्क में आकर
9509-07-2020 भौंरासंपर्क में आकर
9609-07-2020 शोभापुरसंपर्क में आकर
9709-07-2020 शोभापुरसंपर्क में आकर
9810-07-2020पहाड़पुरघोड़ाडोंगरी  दिल्ली 
9910-07-2020भौंरासंपर्क में आकर
10010-07-2020आजाद नगर पाथाखेड़संपर्क में आकर
10111-07-2020परेगांव रोड ( नगर)मुलताईसंपर्क में आकर
10211-07-2020शोभापुर कॉलोनी घोड़ाडोंगरीसंपर्क में आकर
10311-07-2020गोराखारा सेहरासंपर्क में आकर
10411-07-2020ग्राम बिसनूर,प्रभातपट्टनवापी गुजरात 
10512-07-2020 चिचोली संपर्क में आकर
10612-07-2020 चिचोली संपर्क में आकर
10712-07-2020 चिचोली संपर्क में आकर
10812-07-2020 चिचोली संपर्क में आकर
10912-07-2020 चिचोली संपर्क में आकर
11012-07-2020 चिचोली संपर्क में आकर
11112-07-2020 चिचोली संपर्क में आकर
11212-07-2020 चिचोली संपर्क में आकर
11312-07-2020खेड़ी बैतूल अमरावती 
11412-07-2020खेड़ी बैतूल भीवलवाड़ा 
11512-07-2020पाथाखेड़ा संपर्क में आकर
11612-07-2020शोभापुर अमरावती 
11712-07-2020शोभापुर भीलवाड़ा 
11812-07-2020शाहपुर संपर्क में आकर
11913-07-2020नवापुर, भैंसदेहि मुंबई 
12013-07-2020नवापुर, भैंसदेहि मुंबई 
12113-07-2020नवापुर, भैंसदेहि मुंबई 
12213-07-2020चिचोलीढाना, भैंसदेहि संपर्क में आकर
12313-07-2020विवेकानंद वार्ड, मुलताई संपर्क में आकर
12413-07-2020विवेकानंद वार्ड, मुलताई संपर्क में आकर
12513-07-2020विवेकानंद वार्ड, मुलताई संपर्क में आकर
12613-07-2020ताप्ती वार्ड, मुलताई पुणे 
12713-07-2020चौथिया ग्राम, मुलताई भोपाल 
12813-07-2020जामठी, बैतूल संपर्क में आकर
12913 -07-2020बगडोना, बैतूल संपर्क में आकर
13014-07-2020विवेकानंद वार्ड,बैतूल  संपर्क में आकर
13114-07-2020विवेकानंद वार्ड,बैतूल  संपर्क में आकर
13214-07-2020भगतसिंह वार्ड, मुलताई इंदौर 
13314-07-2020आमला संपर्क में आकर
13414-07-2020सेहरा संपर्क में आकर
13514-07-2020विवेकानंद वार्ड, बैतूल संपर्क में आकर
13614-07-2020सुयोग कॉलोनी, बैतूल संपर्क में आकर
137 14-07-2020सुयोग कॉलोनी, बैतूल

 
No
पॉजिटिव रिपोर्ट 
की तिथि 
 स्थान
लौटने का स्थान
या 
(रिमार्क)

13816-07-2020चिखलीमाल, प्रभातपट्टन                         
सूरत 
13916-07-2020 चिखलीमाल, प्रभातपट्टन   सूरत 
14016-07-2020 शाहपुर (नगर) संपर्क में आकर
14116-07-2020 शाहपुर (नगर) संपर्क में आकर
14216-07-2020        चिचोली संपर्क में आकर
14317-07-2020माचना नगर, बैतूल संपर्क में आकर
14417-07-2020 माचना नगर, बैतूल  संपर्क में आकर
14517-07-2020 माचना नगर, बैतूल  संपर्क में आकर
14617-07-2020 लोहिया वार्ड, बैतूल मुंबई 
14717-07-2020 बैतूल नगर गोरखपुर 
14817-07-2020 गेहूंरास संपर्क में आकर
14917-07-2020 गेहूंरास संपर्क में आकर
15017-07-2020 बगडाेना संपर्क में आकर
15117-07-2020 बगडाेना संपर्क में आकर
15217-07-2020 बगडाेना संपर्क में आकर
15317-07-2020 नवापुर, भैंसदेही संपर्क में आकर
15418-07-2020भगतसिंहवार्ड, मुलताई संपर्क में आकर
15518-07-2020 परेगांव रोड, मुलताई भोपाल 
15618-07-2020 गौनापुर, प्रभातपट्टन संपर्क में आकर
15718-07-2020 चिचोली संपर्क में आक
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें