Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

*बैतूल जिला- कोरोना के अब जिले में आंकड़े बढ़कर 220 हुए, 116 ठीक रिकवरी रेट 75.45℅ पहुंचा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

बैतूल शहर में बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव निकले। सुबह शंकर वार्ड का 42 साल का युवक पॉजिटिव निकला। युवक नागपुर सब्जी मंडी के कुछ संक्रमितों के संपर्क में आया था। बाद में उसके सैंपल लिए गए तो उसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। उसे शंकर वार्ड से कोविड केयर में शिफ्ट किया गया। वहीं शाम को पटेल वार्ड के 53 वर्षीय कोरोना संदिग्ध के सैंपल की रिपोर्ट शाम को पॉजिटिव आई। इस मरीज को पहले से कोविड केयर जिला अस्पताल के संदिग्ध मरीजों वाले सेक्शन में भर्ती कर सैंपल भेजे गए थे, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे पॉजिटिव मरीजों के सेक्शन में शिफ्ट किया गया है। पटेल वार्ड का यह व्यक्ति बडोरा के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती रहा था। वहां भी प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मूवमेंट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बढ़ गया है।
नोडल अधिकारी कोरोना कंट्रोल डॉ. सौरभ राठौर ने बताया कि शंकर वार्ड का 42 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसे कोविड केयर जिला अस्पताल में शिफ्ट किया है। पटेल वार्ड के 53 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वे पहले से कोविड केयर में संदिग्ध मरीजों के रूप में भर्ती थे, पॉजिटिव मरीजों में शिफ्ट किया गया है।

लॉकडाउन के दौरान भोपाली में धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान एक से चार अगस्त के दौरान (तीन अगस्त सहित ) जिले के भोपाली धार्मिक स्थल पर धार्मिक आयोजन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान यहां जाने के रास्ते भी प्रतिबंधित  रहेंगे।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि इस दौरान भोपाली के लिए प्रस्थान न करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, सीईओ जनपद एवं ग्राम पंचायतों से अपने क्षेत्र में उक्ताशय का प्रचार-प्रसार करने के लिए भी कहा गया है।

तहसील मुलताई के विभिन्न स्थानों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने तहसील मुलताई के गायत्री नगर भगत सिंह वार्ड, विवेकानंद वार्ड, रामनगर ताप्ती वार्ड एवं ग्राम चौथिया में कोविड के पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 21 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर तीन सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 21 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है।
कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्र में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।


तहसील भैंसदेही के विभिन्न स्थानों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने तहसील भैंसदेही के ग्राम चिचोलाढाना के वार्ड नंबर 14 एवं ग्राम नवापुर के वार्ड नंबर 04 में कोविड के पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 21 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर तीन सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 21 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है।
कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्र में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

तहसील आमला, प्रभातपट्टन एवं घोड़ाडोंगरी के विभिन्न स्थानों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने तहसील आमला के वार्ड नंबर 15 पुरानी बोडख़ी आमला, तहसील प्रभातपट्टन के ग्राम बिसनूर एवं तहसील घोड़ाडोंगरी के वार्ड नंबर 20 सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर पाथाखेड़ा क्षेत्र में कोविड के पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 21 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर तीन सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 21 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है।
कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्र में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

तहसील बैतूल के विभिन्न स्थानों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने तहसील बैतूल के ग्राम खेड़ीसांवलीगढ़ के वार्ड क्रमांक 13 एवं वार्ड क्रमांक 01,  ग्राम जामठी के वार्ड क्रमांक 01 एवं ग्राम गेहूंरास में कोविड के पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 21 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर तीन सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 21 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है।
कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्र में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

तहसील चिचोली के विभिन्न स्थानों में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने तहसील चिचोली के जय स्तम्भ क्षेत्र में कोविड के पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 21 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर तीन सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 21 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है।
कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्र में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।

कोरोना योद्धा: सोनाघाटी की 26 वर्षीय महिला स्वस्थ होकर पहुंची अपने घर
बैतूल, 29 जुलाई 2020
जिला मुख्यालय के ग्राम सोनाघाटी की 26 वर्षीय महिला बुधवार 29 जुलाई को कोविड केयर सेंटर खेड़ीसांवलीगढ से स्वस्थ होकर घर रवाना हुईं। यह महिला 16 जुलाई 2020 को सोनाघाटी बैतूल आयी थी एवं इनका सेम्पल पॉजीटिव आने पर इन्हें कोविड केयर सेंटर खेड़ीसांवलीगढ में भर्ती किया गया था।
नियमित देखभाल एवं उपचार के पश्चात् महिला को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय प्रताप सिंह तोमर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश बारस्कर, बीईई श्रीमती चन्द्रगीता पद्माकर द्वारा शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। साथ ही मुंह पर मास्क लगाने,  बार-बार साबुन पानी से हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी बनाकर रखने हेतु समझाईश दी गई ।

कोरोना योद्धा: चिचोली से 6 व्यक्तियों ने कोरोना बीमारी पर प्राप्त की विजय
बैतूल, 29 जुलाई 2020
कोविड केयर सेंटर चिचोली से 6 व्यक्तियों की कोरोना बीमारी पर विजय के उपरांत छुट्टी की गई। बुधवार 29 जुलाई को नसीराबाद निवासी 21 वर्षीय एवं ऊंचागोहान निवासी 28 वर्षीय, 22 वर्षीय, 27 वर्षीय, 25 वर्षीय एवं 19 वर्षीय व्यक्तियों को कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत उनके गृह ग्राम रवाना किया गया।
ये सभी पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से बैतूल आये थे, सूचना मिलते ही इन्हें एस.आर.आर.टी. टीम द्वारा सेम्पल लेकर क्वारेंटाइन किया गया था। इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर इन्हें कोविड केयर सेंटर चिचोली में उपचार दिया गया एवं देखरेख की गई।
स्वस्थ हुये व्यक्तियों को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अतुलकर, डॉ. वेद प्रकाश डेहरिया, डॉ. रंजीत गोडाहे एवं श्री अनिल कटारे बीईई द्वारा पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी गई।  सभी को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें