Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

*दो दिनों में 24 कोरोना केस-बैतूल जिले में तीन जगह लॉक डाउन- विस्तृत खबर आज मुलताई में फिर एक मरीज बढ़ा*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल जिला 
  • जिले में 2 दिनों में बढे 24 केस 
  • आज मुलताई में एक केस और बढ़ा
  •  चिचोली एवं मुलताई को 3 दिन के लिए लॉकडाउन  भौरा में भी सभी व्यापारियों ने निर्णय लेते हुए 3 दिन के लिए लॉकडाउन किया है| 
  • मुलताई में ताप्ती परिक्रमा पर भी प्रतिबन्ध 

देश दुनिया में जहां एक और कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है, वहीं दूसरी ओर अब इस बीमारी से बैतूल जिला भी अछूता नहीं है|  निरंतर बढ़ रहे केस यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि, हम अब कितने सुरक्षित हैं? वर्तमान में जिले की यदि बात की जाए तो कुल 4531 लोगों के सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक कुल 129 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, साथ ही 73 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने घर लौट चुके हैं|  इस तरह जिले में अब तक कुल 55 केस एक्टिव है वहीं वर्तमान में 355 रिपोर्ट अभी भी प्राप्त है पैथोलॉजी द्वारा 147 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए हैं वही 3890 कुल रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है|

पिछले दो दिनों में आए 24 केस ने जिले को हिला कर रख दिया है प्राप्त जानकारी अनुसार बीते रविवार को जिले में रात्रि तक कुल 14 के आए वही सोमवार यानी कि कल जिले में 10 केस बड़े इस तरीके से 2 दिनों में आंकड़ों में 24 का उछाल आया | 

मुलताई की कोरोना चर्चा 
मुलताई भगतसिंह वार्ड में मिला एक ओर मरीज
मुलताई के भगत सिंह वार्ड में कोरोना का एक ओर मरीज सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार व्यक्ति नगर के प्राइवेट बैंक में कार्य करता है। व्यक्ति आमला का निवासी है। वहीं मुलताई में भगत सिंह वार्ड में नोकरी के चलते रहता है। युवक 29 जून को इंदौर से वापस लौट है।

विस्तृत जानकारी
नगरीय क्षेत्र में  कोरोना पीड़ितों की संख्या आधा दर्जन हो गई है ।मंगलवार सुबह स्माल फाइनेंस बैंक में कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसडीएम सी एल चनाप ने बताया कि बैतूल रोड पर एक बाइक शोरूम के सामने स्थित स्मॉल फाइनेंस बैंक में कार्यरत 28 वर्षीय  युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।बीएमओ डॉक्टर पल्लव अमृत फले ने बताया कि युवक को सर्दी खांसी बुखार के लक्षण होने पर 11 जुलाई को युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा था, जिसकी मंगलवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है युवक आमला निवासी है परिवार में माता पिता भाई के साथ आमला में रहता था  और आमला से ही अपडाउन करता था।


चिल्हाटी के युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पोसिटिव
चिल्हाटी ग्राम के एक मरीज की पुनः कोरोना रिपोर्ट पोसिटिव आयी है।यह युवक पिछले दिनों पॉजिटिव आया था। वर्तमान में दूसरी बार कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा था जो आज फिर पोसिटिव आया है।
गौरतलब है कि सोमवार तक नगरीय क्षेत्र में 5 कोरोना पीड़ित मिले थे मंगलवार को एक और युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब पीड़ितों की संख्या 6 हो गई है

गाँधी चौक 

राम नगर, ताप्ती वार्ड 

पवित्र नगरी कोरोना के संक्रमण से बीते शनिवार तक अछूती थी। लेकिन शनिवार को पारेगांव रोड पर मिले कोरोना पॉजिटिव के बाद नगर में कोरोना का खाता खुल गया। सोमवार को विवेकानंद वार्ड में निवासरत एक परिवार के तीन सदस्यों के साथ ताप्ती वार्ड के रामनगर क्षेत्र में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पीड़ितों की संख्या 6 पर पहुंच गई। इन परिस्थितियों में प्रशासन सतर्क हो गया। और नगरीय क्षेत्र में तीन दिन का टोटल लॉकडाउन लागू कर दिया।

बुजुर्ग व्यापारी के संपर्क में आए थे परिजन
विवेकानंद वार्ड में गांधी चौक निवासी बुजुर्ग व्यापारी की तबीयत खराब होने से परिजन एक सप्ताह पूर्व भोपाल में उपचार के लिए ले गए थे। जहां बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। यह जानकारी मिलने पर 10 जुलाई को बुजुर्ग के साथ रहने वाले उसके पुत्र,बहू सहित 8 लोगो के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। जिसमे से बुजुर्ग की 38 वर्षीय बहू 14 वर्षीय नातिन और 29 वर्षीय भतीजे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं ताप्ती वार्ड निवासी 39 वर्षीय युवक साले के साथ पुणे से कार से मुलताई लौटा था। सर्दी खासी होने के चलते 10 जुलाई को युवक ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर अपना सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बीएमओ डॉक्टर पल्लव अमृतफले ने बताया चारों लोगों को कोविड सेंटर में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है।

चौथिया का युवक भी पॉजिटिव

ब्लाक के ग्राम चौथिया में भोपाल से लौटे युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। 24 वर्षीय युवक 6 जुलाई को अपने जीजा का इलाज कराने भोपाल गया था। भोपाल के अस्पताल में ग्राम बिरौली झिल्पा निवासी युवक का जीजा कोरोना पॉजिटिव निकला था युवक जीजा को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कार से ड्राइवर के साथ 9 जुलाई को ग्राम चौथिया आ गया था। ग्रामीणों की सूचना पर 10 जुलाई को युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। युवक खेत में स्थित मकान में रह रहा था। इस स्थिति में इस मकान को कंटेनमेंट क्षेत्र में शामिल किया गया है।

मुलताई के 42 मकान कंटेनमेंट क्षेत्र में शामिल

विवेकानंद वार्ड में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस परिवार के निवास क्षेत्र के आसपास स्थित 31 मकानों को कंटेनमेंट क्षेत्र में शामिल गया है। जिसमें गांधी चौक के संजय ज्वेलर्स से गुरु साहब मंदिर तक की गली को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर यहां निवास करने वाले लोगों के घर से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। वही रामनगर में बोरदेही रोड के किनारे स्थित एनआर गव्हाडे के मकान से अन्नू पवार के मकान तक और ब्लू पवार के मकान से लक्ष्मीबाई डोंगर दिए के मकान तक 11 मकानों को कंटेनमेंट क्षेत्र में शामिल किया है।

कोरोना की दहशत / कोरोना पॉजिटिव मिलते ही सैंपल देने पहुंचने लगे लोग, टीम घर-घर जाकर कर रही सर्वे
नगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है। जिससे लोग सरकारी अस्पताल पहुंचकर सैंपल दे रहे हैं। सोमवार को 12 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके पहले रविवार को 29 लोग सैंपल देने पहुंचे थे। बीएमओ डॉ. पल्लव अमृतफले ने बताया विवेकानंद वार्ड में मिले कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए लोगों ने अस्पताल पहुंचकर सैंपल दिया है। 
कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने वाले 15 लोगों को चिंहित किया गया है। इसके अलावा अन्य लोग भी युवक के संपर्क में आए है। युवक जहां रहता था उसके आसपास रहने वालों की स्क्रीनिंग भी की गई है। कोरोना पॉजिटिव आए युवक के संपर्क में दो दर्जन से अधिक लोगों के आने की संभावना है। बीएमओ ने बताया किल अभियान के तहत नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में टीम घर-घर जाकर सर्वे भी कर रही है। सर्वे के दौरान सर्दी-खांसी, बुखार के मरीज मिलने पर सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके साथ बाहर से आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। अब तक 379 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से 317 की रिपोर्ट आ चुकी है। ब्लॉक में अब तक 9 पॉजिटिव मिले हैं। 62 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है। संदिग्धों के लगातार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसके साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का भी सर्वे करने के साथ लार्वा नष्ट भी किए जा रहे हैं।

कोल नगरी में कोरोना की चर्चा 
कोल नगरी पाथाखेड़ा व उपनगरी सीतापुर में कोविड-19 कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार रात आई कोरोना रिपोर्ट में पाथाखेड़ा की दिल्ली से लौटे 28 वर्षीय महिला पॉजिटिव निकली। वहीं शाजापुर कॉलोनी की 41 व 45 वर्षीय दो महिलाएं पॉजिटिव पाई गईं। दिल्ली से आई महिला गर्भवती है। इस वजह से एहतियातन बैतूल के आइसोलेशन में भर्ती किया गया है। इधर शाजापुर में पॉजिटिव पाई गई 1 महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है तो दूसरी गृहणी है। यह दोनों महिलाएं वैवाहिक समारोह में शामिल हुई थी। अब तक वैवाहिक समारोह में शामिल शोभापुर निवासी 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। कोल नगरी में बढ़ते संक्रमण से जहां स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 1 सप्ताह में 10 लोग संक्रमित मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा पाथाखेड़ा वशोभापुर को सोमवार भी दोपहर तक टोटल लॉकडाउन कर रखा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क वाले 15 लोगों को चिन्हित किया। इसमें शोभापुर के संक्रमित वालों के संपर्क वाले लोगों के सैंपल डॉ.पुरुषोत्तम सरियाम व उनकी टीम द्वारा लिए गए हैं। पाथाखेड़ा की पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए सात लोगों के सैंपल 5 दिनों के बाद लेने की बात कही जा रही है। रांची से आए बगडोना के युवक की बैतूल में हुई जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव।

वार्डों को कर रहे सैनिटाइज 
पाथाखेड़ा वह शोभापुर के जिन वाला में कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं वहां बनाए गए कंटेनमेंट जोन के भीतर नगर पालिका द्वारा सैनिटाइजर स्प्रे किया जा रहा है। ताकि अन्य कोई संक्रमित नहीं हो। साथ ही नपा प्रशासन द्वारा जरूरी एहतियात बरतने की समझाइश दी जा रही है। कोल नगरी में अब तक 9 संक्रमित मिले है। जिनमें 4 महिलाएं व 5 पुरुष है। दो दिल्ली रिटर्न और 7 वैवाहिक समारोह में शामिल वाले हैं। एसबीआई बैंक के पांच कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं 10 जुलाई को लिए 25 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

बनाए तीन कंटेंमेंट जोन
3 महिलाएं मिलने पॉजिटिव के बाद सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और नगरपालिका की मदद से घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा द्वारा तीनों संक्रमित महिला के मकानों के आसपास कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। पॉजिटिव की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आने तक कंटेनमेंट जोन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। तीनों कंटेनमेंट जोन के मकानों में निवासरत सभी सदस्यों की सतत जांच व थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। वार्ड 20 के कंटेंमेंट जोन में 28 मकान व 92 सदस्य है।

ग्राम पंचायत क्षेत्र भौंरा में 15 जुलाई तक लॉकडाउन
जिले के अनुविभाग शाहपुर के ग्राम पंचायत क्षेत्र भौंरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों-दिन बढऩे के कारण जनमानस की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के दृष्टिगत अनुविभागीय दण्डाधिकारी शाहपुर श्री राधेश्याम बघेल ने समूचे ग्राम पंचायत  क्षेत्र भौंरा में 15 जुलाई 2020 तक लॉकडाउन प्रभावशील किए जाने के आदेश दिए हैं। अत्यावश्यक सेवाओं को छोडक़र पंचायत क्षेत्र में 14 एवं 15 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान डोर-टू-डोर सर्वे कर संक्रमण की पहचान की जाएगी।
जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र भौंरा में 15 जुलाई 2020 तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। आपातकालीन चिकित्सा कारणों को छोडक़र सभी व्यक्तियों का अपने घरों से निकलना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
ग्राम पंचायत क्षेत्र भौंरा की समस्त सीमाएं सील की गई है एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
ग्राम पंचायत क्षेत्र भौंरा के  सभी तरह के शासकीय एवं अशासकीय प्रतिष्ठान (हॉस्पिटल, चिकित्सालय एवं क्लीनिक को छोडक़र) पूरी तरह बंद रहेंगे।
ग्राम पंचायत क्षेत्र भौंरा में सभी तरह की दुकानें (मेडीकल स्टोर को छोडक़र) पूरी तरह से बंद रहेंगी।
इसके अलावा अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग तथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, ग्राम पंचायत आदि इस आदेश से मुक्त रहेंगे एवं उपरोक्त विभाग के कर्मचारियों को विभागीय परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा।
ग्राम पंचायत क्षेत्र भौंरा में गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप एवं समस्त बैंकिंग संस्था इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
इन क्षेत्रों में प्रात: 6 बजे से प्रात: 09 बजे तक समाचार पत्रों, दूध व हाथठेला से सब्जी की मात्र डोर-टू-डोर डिलेवरी की अनुमति रहेगी।
अगर किसी व्यक्तिों को अत्यावश्यक दशा में ग्राम पंचायत क्षेत्र भौंरा से बाहर जाना अथवा आना है तो संबंधित तहसीलदार शाहपुर से अनुमति प्राप्त करना होगा।
अत्यावश्यक सामग्री तथा दवाइयों का परिवहन करने वाले वाहनों को परिवहन से छूट रहेंगी।
ग्राम पंचायत क्षेत्र भौंरा से गुजरने वाले बैतूल- भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर बाहर से आने वाले वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी, परन्तु उक्त वाहन ग्राम पंचायत क्षेत्र भौंरा के अंतर्गत कहीं भी हाल्ट नहीं करेंगे।
यह आदेश सर्व साधारण को संबोधित है एवं एकपक्षीय पारित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।


किल कोरोना अभियान के तहत 12 जुलाई को 86356 व्यक्तियों का सर्वे किया गया
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 12 जुलाई 2020 को ग्रामीण 70587  एवं शहरी 15769 सहित कुल 86356 व्यक्तियों का सर्वे किया गया। ग्रामीण 11184 एवं शहरी 3866 सहित सर्वे किये गये घरों की संख्या कुल 15050 रही। कोरोना के संदिग्ध कुल 118 प्रकरण चिन्हांकित किये गये, मलेरिया के संभावित 10 एवं 7 अन्य प्रकरणों के चिन्हांकन समेत कुल मरीजों की चिन्हांकन संख्या 135 रही। बैतूल जिले में कुल 41 शहरी एवं ग्रामीण 337 सर्वे दल बनाये गये हैं। कुल 378 सर्वे दल द्वारा कोरोना सर्वे किया जा रहा है।

चिचोली एवं मुलताई नगरीय क्षेत्र में 15 जुलाई तक लॉकडाउन
जिले के चिचोली क्षेत्र में आठ एवं मुलताई क्षेत्र में 5 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के कारण कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने समूचे नगरीय क्षेत्र चिचोली तथा अनुविभाग मुलताई के मुलताई एवं कामथ में 15 जुलाई 2020 तक लॉकडाउन प्रभावशील किए जाने के आदेश दिए हैं। अत्यावश्यक सेवाओं को छोडक़र इन नगरीय क्षेत्रों में 14 एवं 15 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान डोर-टू-डोर सर्वे कर संक्रमण की पहचान की जाएगी।
जारी आदेश के अनुसार चिचोली, मुलताई एवं कामथ क्षेत्र में 15 जुलाई 2020 तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है। आपातिक चिकित्सा कारणों को छोडक़र सभी व्यक्तियों का अपने घरों से निकलना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
चिचोली, मुलताई एवं कामथ नगरीय क्षेत्र की समस्त सीमाएं सील की गई है एवं नगरीय क्षेत्र में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।
चिचोली, मुलताई एवं कामथ नगरीय क्षेत्र के  सभी तरह के शासकीय एवं अशासकीय प्रतिष्ठान (हॉस्पिटल, चिकित्सालय एवं क्लीनिक को छोडक़र) पूरी तरह बंद रहेंगे।
चिचोली, मुलताई एवं कामथ नगरीय क्षेत्र में सभी तरह की दुकानें (मेडीकल स्टोर को छोडक़र) पूरी तरह से बंद रहेंगी।
इसके अलावा अत्यावश्यक सेवा वाले विभाग तथा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरपालिका आदि इस आदेश से मुक्त रहेंगे एवं उपरोक्त विभाग के कर्मचारियों को विभागीय परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा।
चिचोली, मुलताई एवं कामथ नगरीय क्षेत्र में गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप एवं समस्त बैंकिंग संस्था इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
इन क्षेत्रों में प्रात: 6 बजे से प्रात: 09 बजे तक समाचार पत्रों, दूध व हाथठेला से सब्जी की मात्र डोर-टू-डोर डिलेवरी की अनुमति रहेगी।
अगर किसी व्यक्तिों को अत्यावश्यक दशा में नगर चिचोली, मुलताई से बाहर जाना अथवा आना है तो संबंधित तहसील कार्यालय से अनुमति प्राप्त करना होगा।
अत्यावश्यक सामग्री तथा दवाइयों का परिवहन करने वाले वाहनों को परिवहन से छूट रहेंगी।
नगरीय क्षेत्र चिचोली से गुजरने वाले बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग 59-ए एवं नगरीय क्षेत्र मुलताई से गुजरने वाले बैतूल- नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर बाहर से आने वाले वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी, परन्तु उक्त वाहन नगरीय क्षेत्र चिचोली एवं मुलताई के अंतर्गत कहीं भी हाल्ट नहीं करेंगे।
कलेक्टर का यह आदेश सर्व साधारण को संबोधित है एवं एकपक्षीय पारित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।


ग्राम रामपुरमाल में घोषित कंटेन्मेंट एरिया समाप्त
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने विकासखण्ड शाहपुर के ग्राम रामपुरमाल में कोविड का एक पॉजिटिव केस पाए जाने पर घोषित किए गए कंटेन्मेंट एरिया को 21 दिनों से कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाए जाने पर समाप्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में संचालित कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर दिया गया है।
कंटेन्मेंट एरिया में पाए गए अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर तीन सप्ताह तक लेब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा पॉजिटिव मामले के सारे सम्पर्कों का 21 दिनों तक का फॉलोअप पूरा किया जा चुका है।
कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त किए गए क्षेत्र में समय-समय पर जारी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंध, व्यवस्थाएं एवं दण्ड प्रावधान लागू होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।


मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए होगा ‘रोको-टोको’ कार्यक्रम
सरकार अब मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए ‘रोको -टोको’ कार्यक्रम चलाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों को चयनित स्वयंसेवी संस्थाएं मास्क उपलब्ध कराएंगी और संबंधित  से 20 रूपये प्रति मास्क की दर से राशि वसूल करेगी।
कलेक्टर इस कार्य के लिए जिले में बेहतर कार्य कर रहीं स्वयंसेवी संस्थानों का चयन करेंगे। चयन करते समय संस्थान में उपलब्ध व्यक्तियों की संख्या, संस्थान की विश्वसनीयता और कार्यक्षमता को ध्यान में रखा जायेगा। ऐसी संस्थानों का पंजीकरण जिला नोडल अधिकारी पोर्टल www.mask.upmp.mp.gov.in पर करेंगे।
कलेक्टर ऐसे सार्वजनिक स्थलों, जहाँ पुलिस द्वारा चौकियाँ लगाई जाती हैं, का चयन करेंगे। इन स्थलों पर चयनित संस्थानों को मास्क के प्रचार -प्रसार के लिए स्थान उपलब्ध कराया जायेगा। चयनित संस्थाओं को ‘जीवन शक्ति योजना’ में निर्मित 100 मास्क क्रेडिट पर उपलब्ध कराये जायेंगे। मास्क के विक्रय होने पर संस्था संबंधित नगरीय निकाय  के नोडल अधिकारी को 11 रूपए प्रति मास्क की दर से भुगतान करेगी। किसी भी समय संस्थान के पास एक समय में 100 मास्क क्रेडिट के रूप में रखे जा सकेंगे।


बैतूल जिले के हेल्थबुलेटिन -
कोरोना अपडेट 
प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों अनुसार - 
14   जुलाई 2020 तक 
9:35  AM तक के आंकड़े 
ग्रामीण मीडिया न्यूज़ हेल्थ बुलेटिन - बैतूल जिला 
 कुल भेजे गए सैंपल की संख्या    4531  
 पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या (कुल),
अब तक
129
 डिस्चार्ज व्यक्तियों की संख्या 73
 कुल एक्टिव केस 55
 नेगेटिव सैंपल संख्या 3890 
 रिपोर्ट अप्राप्त  738 
 रिजेक्टेड सैंपल संख्या 
(जिन्हे पेथलॉजी ने रिजेक्ट कर दिया)
147
 कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या  01

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ  
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें