ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई बैतूल
मुलताई :कोविड केयर सेंटर की सफाई कर लगाए पंखे, नया सेंटर बनाने छात्रावास का किया निरीक्षण
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए ग्राम कामथ की सीमा में स्थित पंचायत ट्रेनिंग सेंटर के भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। उक्त भवन कई सालों से बंद होने से कमरों में कचरा, पंखे और शौचालय में पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त थी। जिससे यहां भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने नाराजगी जताई थी।
बीएमओ डॉ. पल्लव अमृतफले ने बताया कोविड केयर सेंटर के कमरों में पंखे नहीं होने पर हिस होलीनेस धर्मगुरू डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन बोहरा समाज की ओर से समाज प्रमुख मुल्ला ताहिर भाई की ओर से दो पंखे और व्यापारी संजय अग्रवाल ने चार पंखे कोविड सेंटर को भेंट किए है।
इन पंखों को कमरों में लगाया जा रहा है। इसके साथ कमरों और शौचालयों की सफाई नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा की गई है। नपा के सफाईकर्मी रोजाना शौचालय की सफाई करने पहुंचेंगे। कमरों की खिड़कियों में जालियां लगाई जा रही है। तीन पानी की टंकियां रखी गई है। शौचालय की क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को भी बदला गया है।
नया सेंटर बनाने छात्रावास का किया निरीक्षण
नया कोविड सेंटर बनाने के लिए बुधवार को एसडीएम सीएल चनाप, बीएमओ डॉ. पल्लव अमृतफले, बीईओ पी कुंभारे, बीआरसी अतुल माकोड़े ने ग्राम कामथ में स्थित छात्रावास और प्राइवेट आईटीआई के भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उक्त दोनों भवन कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए उपयुक्त नहीं पाए गए। जिससे वर्तमान में पंचायत ट्रेंनिग सेंटर भवन में बने कोविड केयर सेंटर में ही हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के एसडीएम ने बीएमओ को निर्देश दिए।
जिले में अन्य जगह भी किया निरीक्षण
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री फैज अहमद किदवई ने जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया
बैतूल, 15 जुलाई 2020
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री फैज अहमद किदवई द्वारा बुधवार15 जुलाई को जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। श्री किदवई द्वारा जिला चिकित्सालय, डेडिकेटे्ड कोविड हेल्थ सेंटर बैतूल (डीसीएचसी), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी, शाहपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैतूल बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उनके साथ घोडाडोंगरी में कलेक्टर श्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहे।
श्री किदवई द्वारा कोविड-19 बीमारी के संबंध में दिये जा रहे उपचार एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। उनके द्वारा जिला चिकित्सालय में सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा से किल कोरोना अभियान के सर्वे की जानकारी ली गई। डीसीएचसी में भर्ती कोविड-19 मरीजों की जानकारी डॉ. प्रमोद मालवीय से आपातकालीन उपचार में मिल रही सुविधा की जानकारी ली। डीसीएचसी में भर्ती मरीजों की केस शीट एवं ट्रीटमेंट पार्ट का अवलोकन कर सी.टी. स्केन एवं पोर्टेबल एक्स-रे मशीन की जानकारी ली। डी.सी.एच.सी. में मरीजों को प्रदाय किये जाने वाले भोजन में डाईट प्लान का पालन, स्टाफ ड्यूटी, कोविड मरीजों की रेफरल संख्या की जानकारी ली गई।
फीवर फ्लू क्लीनिक में ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक से अब तक के रिकार्ड एवं की जा रही सेंपलिंग की जानकारी ली। सफाई व्यवस्था की जानकारी लेते हुये टेलीमेडिसीन सेंटर का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये गये। वर्तमान में की जा रही शल्य चिकित्सा की जानकारी ली गई तथा सी-सेक्शन एवं आई ऑपरेशन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये। ओपीडी पर्ची काउंटर में साफ्टवेयर के माध्यम से संचालित व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुये औषधि वितरण कक्ष का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने फार्मासिस्ट से चर्चा कर उपलब्ध दवाइयों, स्टॉक रजिस्टर एवं दवाइयों की वितरण स्थिति का जायजा लिया गया।
श्री किदवई द्वारा पैथोलॉजी का अवलोकन किया गया एवं यहां जांच करा रहे मरीजों से चर्चा की गई। उन्होंने जून माह में 22 हजार से अधिक टेस्ट किये जाने पर कार्य की सराहना की गई। बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन का अवलोकन किया गया। सेन्ट्रल ऑक्सीजन सिस्टम का अवलोकन किया गया। ब्लड बैंक का निरीक्षण कर यूनिट द्वारा किये जा रहे रक्त संग्रहण की कार्ययोजना के बारे में जानकारी लेकर किये जा रहे कार्य की सराहना की गई। इस दौरान श्री किदवई द्वारा चिकित्सालय के वार्डों का भी निरीक्षण किया गया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें