बैतूल. एक दिन पहले भीमपुर में 15 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस के हाथाें पकड़ाए बीईओ ऑफिस के बाबू विनाेद राठाैर काे कलेक्टर ने शुक्रवार काे सिविल सेवा आचरण अधिनियम के तहत सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड की अविधि में शाहपुर बीईओ ऑफिस अटैच किया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा कि उन्हें अखबार से लोकायुक्त के छापे में बाबू के ट्रेस हाेने की जानकारी मिली है। हालांकि इसकी पुष्टि भीमपुर कार्यालय से की गई है।
पहले भी सस्पेंड हो चुका है बाबू
भीमपुर ब्लाॅक के बीईओ ऑफिस में पदस्थ विनाेद राठाैर इससे पहले 2019 में सस्पेंड हो चुका है। रातामाटी के शिक्षक साहब लाल भुसुमकर के 2018 में रिटायर हाेने के बाद पेंशन प्रकरण नहीं बनने काे लेकर परेशान थे। उन्होंने 2019 में कलेक्टर की जनसुनवाई में पेंशन प्रकरण के मामले में सुनवाई नहीं होने और रुपए मांगने की शिकायत की थी। इस पर कलेक्टर ने सहायक ग्रेड-2 लिपिक विनाेद राठाैर काे सस्पेंड किया था। वह चार माह तक सस्पेंड रहे थे। बाबू के खिलाफ विभागीय जांच चली। हालांकि जांच के बाद वे बहाल हाे गए थे।
पांच साल से पदस्थ थे बाबू, बीईओ पर लगा रहे आराेप
भीमपुर के बीईओ ऑफिस में सहायक ग्रेड- 2 लिपिक विनाेद राठाैर यहां पर 2015 से पदस्थ है। बाबू ने बताया कि गुरुवार को शिक्षक किरण इवने ने मुझे यह कह कर रुपए दिए थे, कि बीईओ काे दे देना, मेरी सब बात हाे चुकी है। मैं बीईओ साहब के पास जा रहा था, तभी गेट के पास लोकायुक्त की टीम ने मुझे रोक लिया।
मैं बाबू, अधिकारी के कहने पर सब हाेता है
बाबू विनाेद राठाैर का कहना है कि बीईओ एमडी डहरवाल के कहने पर मैंने ये सब किया है। बिना उनके ये सब संभव नहीं था। मैं तो सिर्फ बाबू हूं। डीडीओ पवार तो साहब के पास हैं। बीईओ साहब ने लोकायुक्त के जाने के बाद मुझे बुलाया और कहने लगे कि हमारा नाम नहीं लेना। उन्होंने बताया कि मैंने 2015 में भीमपुर बीईओ ऑफिस ज्वाइन किया है। यहां बाबू का काम शिक्षक मनीष कुमार वर्टी बीईओ के कहने पर करते थे। पहले भी मुझे झूठा फंसाया था। इसमें बीईओ स्वयं सरकारी गवाह बने थे। बीईओ और मनीष कुमार वर्टी दोनों की मिलीभगत है।
दूसरे बाबू काे दिया प्रभार
राठौर बाबू की शाखा का प्रभार कड़ोपे बाबू को दिया जा रहा है। हां मुझे राठौर बाबूजी ने आवेदन दिया था कि मुझे मनीष कुमार वर्टी द्वारा भविष्य में फंसाया जा सकता है। मेरे द्वारा मनीष से ऑफिस में कोई काम नहीं कराया जाता है। मेरा रिश्वत के मामले से कोई लेना देना नहीं है। राठौर बाबू कुछ भी बोल सकते हैं।
एमडी डहरवाल, बीईओ, भीमपुर
सस्पेंड किया जा रहा है
लोकायुक्त पुलिस से काेई भी प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मैं पेपर की कटिंग लेकर कलेक्टर साहब के पास जा रही हूं। अखबार की खबर के आधार अाैर कार्यालय से पुष्टि पर बाबू विनोद राठौर काे सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है। बीईओ भी दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
शिल्पा जैन, एसी, बैतूल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें