ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
-बैतूल
बैतूल के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं उनके युवा पुत्र अभियनराज मोनू की मौत हो गयी है। पिता पुत्र को फूड पाइजनिंग के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक मजिस्ट्रेट और उनके पुत्र की मौत से यहां हड़कम्प मच गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एडीजे श्री त्रिपाठी की आज सुबह इलाज के दौरान एलिक्सिस अस्पताल में मृत्यु हो गयी। जबकि पुत्र ने अस्पताल पहुचने से पहले ही दम तोड़ दिया। इस घटना से अदालत,पुलिस,प्रशासन और अधिवक्ताओं में सन्नाटा खींच गया है। घटना से लोग स्तब्ध और शोकाकुल है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी के मुताबिक फ़ूड पाइजनिंग के बाद पिता पुत्र को 23 तारीख को पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें नागपुर रैफर किया गया था। गंभीर हालत में रैफर किये गए दोनो पिता पुत्र में बेटे की हालत अधिक गंभीर होने के चलते बेटे की रास्ते मे ही मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एएसपी के मुताबिक पिता पुत्र व परिवार ने 20 तारीख को रात में जो भोजन किया था।उसके बाद उनकी हालत बिगड़ी । पुलिस को संदेह है कि मजिस्ट्रेट परिवार ने जो चपातियां खाई थी। उससे फूड पाइजनिंग हुई। इसमे मजिस्ट्रेट और उनके दो पुत्रों ने चपाती खाई थी।जबकि पत्नी ने चपाती नही खाई थी।उन्होंने चावल खाया था। जिसके कारण वे पाइजनिंग का शिकार नही हुई।
एएसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में घर मे रखे आटे की सैम्पलिंग करेगी वही बिसरा भी जांच के लिए भेजा जाएगा। दोनो पिता पुत्र का शव परीक्षण नागपुर में ही किया जा रहा है। जिनके नाखून और बाल संरक्षित कर रखे जाने हेतू कहा गया है।
इधर एसडीओपी विजय पुंज ने बताया कि परिवार से जानकारी मिली है कि जज के न्यायालय में या सर्किट हाउस के पास किसी परिचित ने उन्हें आटा दिया था।जिसे घर जाकर रोटियां बनाई गई थी।जिसे दोनो बेटों और जज ने खाया था। जिसके बाद जज और एक बेटे की हालत ज्यादा बिगड़ गयी। अस्पताल से डॉ पांडे और आनंद मालवीय ने इलाज किया था।हालत बिगड़ने पर उन्हें पाढर भेजा गया था।
इधर कोतवाली और गंज टीआई जज के निवास पर जांच के लिए पहुचे है। बंगले के भृत्य के मुताबिक मैडम और दोनो बेटे इंदौर से आये थे।कुछ दिन पहले। खाना मैडम ने ही बनाया था।
इधर पाढर हॉस्पिटल प्रबन्धन ने भी बताया है कि 23 तारीख को जब पिता पुत्र को अस्पताल लाया गया था।वे गंभीर हालत में थे।
इधर बताया जा रहा है कि पिता पुत्र के शवों को बैतूल न लाकर उनके गृह ग्राम ले जाया जाएगा।
एडीजे त्रिपाठी मूलत शहडोल जिले के धनपुरी क्षेत्र के निवासी थे, इससे पहले वह अनूपपुर जिले के विवेक नगर क्षेत्र में भी रह चुके
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें