आठनेर - जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 5 जुलाई को वलनी गांव के कृषक की हत्या मामले में जांच टीम का गठन किया था महज 4 दिनों में पुलिस को सफलता मिली गुरुवार के दिन आठनेर थाना कार्यालय में एसडीओपी भैंसदेही एस सी बोहित ने प्रेस वार्ता कर अंधे कत्ल का खुलासा किया।
थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम वलनी गांव में 5 जुलाई को गांव के ही कृषक राजेश पिता वामन डोंगरे की घर में लाश मिलने की सूचना मृतक के जीजा तरुण मानकर द्वारा आठनेर पुलिस को दी थी सूचना मिलते ही आठनेर पुलिस के थाना प्रभारी एएसआई आरक्षक घटनास्थल पर रवाना हुए और सूचना करता के द्वारा पूरे घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया जहां पर पाया गया कि मृतक राजेश खटिया पर जंजीर से बना हुआ था और पूरी तरह से जल चुका था पुलिस की सूचना के बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम बैतूल द्वारा भी घटना स्थल निरीक्षण किया गया । सूचनाकर्ता मृतक के छोटे भाई अलकेश डोंगरे की तरफ से मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 177 /20 20 धारा 302 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भैंसदेही एसडीओपी के मार्गदर्शन में जांच टीम का गठन किया गया जिसमें आठनेर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई अल्केश पर शक जताकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसमें छोटे भाई ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि मृतक बड़ा भाई राजेश अत्यधिक शराब पीकर मेरी मां और छोटे भाई को मारता पीटता है गाली गलौज कर आए दिन झगड़ा करता है सामानों की तोड़फोड़ करना उसकी आदत बन गई थी बड़े भाई द्वारा रोजाना मारपीट करना गाली गलौज करने से काफी प्रताड़ित हो चुका था एक दिन मौका पाकर मैंने 4 जुलाई को बड़े भाई को मौत के घाट उतारने का तरीका ढूंढा और उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर हत्या कर दी । एसडीओ भैंसदेही एस सी बोहित ने बताया की आरोपी ने हत्या करने के लिए ज्वलनशील पदार्थ के अलावा लोहे की जंजीर और करीब 20 ताले का उपयोग किया है मृतक राजेश कुमार ने के लिए आरोपी छोटे भाई ने मृतक को पहले खटिया पर लेट आया उसके बाद उसके ऊपर सुनील जी तरीके से मिट्टी तेल डाल कर उसके हाथ पाव जंजीर से बांध दिए गला वायर से जकड़ा दिया मृतक राजेश को जब तक होश आता जब तक आरोपी छोटा भाई उसे लगातार आग के हवाले करता रहा। जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में हुई जांच महक 4 दिनों में पूरी हो गई पुलिस ने घटना के दूसरे दिन से ही उसी के छोटे भाई अल्केश पर शक जता लिया था महज अगले 3 दिनों में आरोपी ने खुद बड़े भाई की हत्या करना स्वीकार फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में है और लगातार मामले की पूछताछ कर रही है। मामले की गुत्थी सुलझाने में भैंसदेही एसडीओपी एस सी बोहित थाना प्रभारी डीएस टेकाम निरिक्षक संदीप कुमार परतेती सहायक उप निरीक्षक संतोष नांगवे कमलेश रघुवंशी उप निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर आरक्षक नरेश रघूवशी सुभाष मंडलोई आरक्षक मनीष पटेल संग्राम सिकरवार एवं अन्य स्टाफ के सहयोगी पुलिस कर्मियों द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझाने में सहायता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें