Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बैतूल-आठनेर/छोटा भाई निकला बड़े भाई का हत्यारा, मारपीट किये जाने से परेशान था आरोपी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर

आठनेर - जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में 5 जुलाई को वलनी गांव के कृषक की हत्या मामले में जांच टीम का गठन किया था महज 4 दिनों में पुलिस को सफलता मिली गुरुवार के दिन आठनेर थाना कार्यालय में एसडीओपी भैंसदेही एस सी बोहित ने प्रेस वार्ता कर अंधे कत्ल का  खुलासा किया।

 

 थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम वलनी गांव में 5 जुलाई को गांव के ही कृषक राजेश पिता वामन डोंगरे की घर में लाश मिलने की सूचना मृतक के जीजा तरुण मानकर द्वारा आठनेर पुलिस को दी थी सूचना मिलते ही आठनेर पुलिस के थाना प्रभारी एएसआई आरक्षक घटनास्थल पर रवाना हुए और सूचना करता के द्वारा पूरे घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया जहां पर पाया गया कि मृतक राजेश खटिया पर जंजीर से बना हुआ था और पूरी तरह से जल चुका था पुलिस की सूचना के बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम बैतूल द्वारा भी घटना स्थल निरीक्षण किया गया । सूचनाकर्ता मृतक के छोटे भाई अलकेश डोंगरे की तरफ से मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 177 /20 20 धारा 302 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भैंसदेही एसडीओपी  के मार्गदर्शन में जांच टीम का गठन किया गया जिसमें आठनेर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई अल्केश पर शक जताकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसमें छोटे भाई ने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि मृतक बड़ा भाई राजेश अत्यधिक शराब पीकर मेरी मां और छोटे भाई को मारता पीटता है गाली गलौज कर आए दिन झगड़ा करता है सामानों की तोड़फोड़ करना उसकी आदत बन गई थी बड़े भाई द्वारा रोजाना मारपीट करना गाली गलौज करने से काफी प्रताड़ित हो चुका था एक दिन मौका पाकर मैंने 4 जुलाई को बड़े भाई को मौत के घाट उतारने का तरीका ढूंढा और उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर हत्या कर दी । एसडीओ भैंसदेही एस सी बोहित ने बताया की आरोपी ने हत्या करने के लिए ज्वलनशील पदार्थ के अलावा लोहे की जंजीर और करीब 20 ताले का उपयोग किया है मृतक राजेश कुमार ने के लिए आरोपी छोटे भाई ने मृतक को पहले खटिया पर लेट आया उसके बाद उसके ऊपर सुनील जी तरीके से मिट्टी तेल डाल कर उसके हाथ पाव जंजीर से बांध दिए गला वायर से जकड़ा दिया मृतक राजेश को जब तक होश आता जब तक आरोपी छोटा भाई उसे लगातार आग के हवाले करता रहा। जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में हुई जांच महक 4 दिनों में पूरी हो गई पुलिस ने घटना के दूसरे दिन से ही उसी के छोटे भाई अल्केश पर शक जता लिया था महज अगले 3 दिनों में आरोपी ने खुद बड़े भाई की हत्या करना स्वीकार फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में है और लगातार मामले की पूछताछ कर रही है। मामले की गुत्थी सुलझाने में भैंसदेही एसडीओपी एस सी बोहित थाना प्रभारी डीएस टेकाम निरिक्षक संदीप कुमार परतेती सहायक उप निरीक्षक संतोष नांगवे कमलेश रघुवंशी उप निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर आरक्षक नरेश रघूवशी  सुभाष मंडलोई आरक्षक मनीष पटेल संग्राम सिकरवार  एवं अन्य स्टाफ के सहयोगी पुलिस कर्मियों द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझाने में सहायता की।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें