Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 8 अगस्त 2020

*बैतूल गैंग रेप का खुलासा- गिरफ्तार- शराब पिलाकर फ़िया था घटना को अंजाम*

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल

सदर क्षेत्र में ओवर ब्रिज के नीचे नाबालिग को शराब पिलाकर पांच आरोपियों ने गैंगरेप किया था। इसमें एक आरोपी नाबालिग था, वहीं चार आरोपी सदर क्षेत्र के ही रहने वाले थे। पहले नाबालिग आरोपी और एक अन्य ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर ओवरब्रिज के नीचे ले जाकर पहले दोनों ने रेप किया। इसके बाद पास में बनी एक झोपड़ी में ले गए, जहां बारी-बारी से दुराचार किया। बेसुध हालत में जब पीड़िता घर पहुंची तब घटना का खुलासा किया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को पैदल जुलूस निकाला। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर लिया है।

यह है पूरा घटना : सदर क्षेत्र की रहने वाली 14 साल की नाबालिग 4 अगस्त को घर से कहीं चली गई थी। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद जब वह 5 अगस्त की सुबह घर पहुंची तो वह बेसुध हालत में थी। परिजन उसे लेकर कोतवाली थाना पहुंचे थे। नाबालिग ने पुलिस को पांच युवकों द्वारा ओवरब्रिज के नीचे रैप करने की जानकारी दी। पुलिस ने गैंगरेप करने वाले शादाब पिता लाल खान (25) निवासी इंदिरा कॉलोनी, अजय उर्फ टीटू पिता फूलसिंह परते (21) निवासी जयप्रकाश वार्ड, अरुण पिता सुंदर वाघरे (18) निवासी जयप्रकाश वार्ड, रोहित पिता रोमियो पिता मंगल वाघरे (19) निवासी जयप्रकाश वार्ड तथा एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सदर ब्रिज पर बैठी थी नाबालिग, शराब पिलाकर लेगए आरोपी
एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने बताया 4 अगस्त की रात 8 बजे पीड़िता सदर ब्रिज पर बैठी थी। जहां पर पहले आरोपी शादाब तथा नाबालिग आरोपी पहुंचे। उन्होंने पीड़िता को बातचीत में फंसाया और बहला फुसलाकर शराब पिलाई और फिर खाना भी खिलाया। इसके बाद सदर ओवरब्रिज के नीचे ले जाकर पहले दोनों ने दुष्कर्म किया। इसके बाद बाइक पर बैठाकर मोक्षधाम के आगे बनी झोपड़ी में ले गए जहां पर तीन आरोपी अजय, अरुण तथा रोहित ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

पुलिस बोली- गाड़ी खराब हो गई इसलिए ले जा रहे पैदल

 गैंगरेप करने वाले आरोपियों को पुलिस पैदल की कोर्ट तक ले गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि वाहन खराब हो गया है। इसलिए आरोपियों को पैदल ले जा रहे हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को एक दिन की रिमांड पर लिया है। 

एक-दूसरे से परिचित थे आरोपी :
एडिशनल एसपी ने बताया गैंगरेप करने वाले आरोपी एक-दूसरे को जानते थे। इसमें से एक आरोपी शादाब आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके खिलाफ कोतवाली सहित अन्य थानों में अपराध दर्ज हैं। जबकि अन्य आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें