ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई आठनेर
गामा वाहन पलटने से चालक की मौके पर मृत्यु
आठनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नालघाट हीरादेही के पास शुक्रवार सुबह 3 बजे एक गामा वाहन अनियन्त्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत गई। चालक का नाम नीलेश टांडिलकर बताया जा रहा है। वाहन के ग्राम झल्लार से चांदुरबाजार सवारी लेकर जाने की बात कही जा रही है। इस वाहन में 15 से अधिक सवारी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया तड़के 3 से 4 बजे के लगभग महाराष्ट्र के चांदुरबाजार जाते समय चालक घटनास्थल के अंधे मोड़ को समझ नहीं पाया। इस कारण यह घटना हुई। एएसआई संंत कुुुमार परतेेेती, आरक्षक सुुुुभाष मंंडलोई ने बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, जिस कारण ड्राइवर की मृत्यु हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुत्री के झूले की रस्सी से फंदा बनाकर पिता ने लगा ली फांसी
मुलताई|थाना क्षेत्र के ग्राम हिवरखेड में एक पिता ने अपनी चार माह की मासूम के झूले की रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मासौद चौकी प्रभारी उत्तम मस्तकार ने बताया हिवरखेड निवासी संजय कुंभारे 32 साल गुरुवार रात में खाना खाकर कमरे में सो गया था| शुक्रवार सुबह संजय ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके पिता मोतीराम ने कमरे की खिड़की से देखा संजय ने कमरे के अंदर बंधे झूले की रस्सी से गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुभाष की कुमार कुंभारे की सूचना पर मर्ग कायम किया है । मृतक पैर से दिव्यांग था।
डैम में मिलीग्राम सोन्डिया के किसान की लाश
मुलताई ग्राम सोन्डिया निवासी एक किसान की लाश ग्राम के पास स्थित डैम के पानी में तैरते मिली। सोन्डिया निवासी सीताराम मूंगरकर 32 साल 22 सितंबर की शाम में मवेशी लेकर ग्राम मयावाड़ी गया था। सीताराम रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। 24 सितंबर की शाम 4 बजे ग्रामीणों को ग्राम सोन्डिया और मयावाड़ी के बीच स्थित डैम के पानी में सीताराम की लाश तैरती मिली। पुलिस ने मृतक के पिता कायम किया है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें