ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
मुलताई में ऑटो एम्बुलेंस सेवा से बची कई जाने
मुलताई। 5 जनवरी 2020 को बैतूल की तर्ज पर ही मुलताई शहर में भी बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा ऑटो एम्बुलेंस योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ किया था। ऑटो एम्बुलेंस योजना से जुड़े ऑटो चालकों द्वारा इस योजना के तहत नि:स्वार्थ रूप से सड़क हादसों में घायलों को तत्परता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई पहुंचाया। ऑटो एम्बुलेंस चालकों की तत्परता से 9 महीनों में हुए 31 सड़क हादसों में 45 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें 2 बंदर भी शामिल है।
योजना के क्रियान्वयन में सहभागी बने दीपेश बोथरा एवं वीरेंद्र अग्रवाल
ऑटो एम्बुलेंस योजना के मुलताई में क्रियान्वयन की जब चर्चा चल रही थी तब समाजसेवी एवं बोथरा वस्त्र भंडार के संचालक दीपेश बोथरा ने स्वेच्छा से योजना के क्रियान्वयन सहयोग देने की इच्छा जाहिर की। इसी तरह समाजसेवी वीरेन्द्र अग्रवाल एवं उनके बेटे यश अग्रवाल ने भी बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के साथ सेतु की भूमिका निभाते हुए ऑटो एम्बुलेंस योजना के क्रियान्वयन में सहयोग दिया। मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया, बीएमओ डॉ.पल्लव एवं अन्य विभागों का भी योजना के क्रियान्वयन में सहयोग मिला। ऑटो चालकों में अब सड़क हादसों में घायलों को अस्पताल पहुंचाने का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है। इसका उदाहरण कई बार सामने आया जब अत्यधिक गंभीर मामले में ऑटो चालकों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उक्त 45 प्रकरणों में दो मामलों में अस्पताल पहुंचने के बाद उपचार के दौरान 2 लोगों की मौत भी हुई है तो आधा दर्जन से अधिक प्रकरणों में घायलों को नागपुर रेफर किया गया।
इन ऑटो चालकों ने बचाई सड़क पर तड़पती जिंदगियां
ऑटो एम्बुलेंस योजना से जुड़े ऑटो चालक रोशन खंडाग्रे, सोनू शाह, श्याम पंवार, निलेश नागले, संजू, यश चौहान, शाहरूख, यशवंत बिसन्द्रे, श्याम पंवार, शेख शब्बीर, राकेश कोड़ले, गोपाल पंवार, विपीन यादव, मुरली चौहान, शुभम बारंगे, राजेश पंवार, गोविंद पंवार, श्री पंवार, फिरोज शाह एवं कमलेश पंवार ने ऑटो एम्बुलेंस योजना के लिए अपनी सेवाएं दी है। घायलों के अस्पताल पहुंचाने पर ऑटो चालकों को 200 रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा दूरी के हिसाब से राशि में बढ़ोत्तरी भी की जाती है। शव परिवहन की स्थिति में ऑटो चालकों को पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष द्वारा एक हजार रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। ऑटो एम्बुलेंस योजना की संचालक गौरी पदम, मुलताई में योजना के संयोजक दीपेश बोथरा, वीरेन्द्र अग्रवाल ेने उन सभी ऑटो चालकों के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने मुश्किल घड़ी में घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षक की भूमिका निभाई।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें