ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 24/09/2020
नेशनल हाईवे पर उभारिया जोड़ के पास बुधवार शाम मजदूरों से भरे ऑटो को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार आठ मजदूर घायल हो गए। टक्कर इतनी जोर से हुई की ऑटो हाईवे से लगभग पांच फीट दूर गिरा। टक्कर मारने के बाद ट्रक भी पलट गया। बीच हाईवे पर ट्रक पलटने से एक लेन से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। ससुंद्रा निवासी मजदूर ऑटो से मजदूरी करने नागपुर जा रहे थे। उभारिया जोड़ के पास अचानक बारिश होने पर ड्राइवर ने हाईवे के किनारे ऑटो रोक दिया। मजदूरों को पानी नहीं लगे, इसके लिए ऑटो पर पाल बांध रहा था। इस दौरान पीछे से, बैतूल की और से आ रहे तेज गति ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सहित मजदूर हाईवे से लगभग पांच फीट दूर गिरे। ऑटो में सवार ससुंद्रा निवासी मजदूर रामदास धुर्वे, रजत लागड़े, मदन राउत, मानव उइके, रानू सांडे, रायसेड़ा निवासी गुल्लू, पांढुर्णा निवासी महेश धारपुरे सहित एक अन्य युवती घायल हो गई। घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर घायल रामदास, रजत और महेश धारपुरे को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अन्य मजदूरों को मामूली चोट आने से वे वापस गांव ससुंद्रा चले गए। रामदास, रजत और महेश को सिर, कंधे और हाथ में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर किया। घटना के दाैरान ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर का पता नहीं चला। मजदूराें ने भी बताया उन्हें ड्राइवर और कंडक्टर नहीं दिखे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें