ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 25/09/2020
जिले में गुरुवार काे 39 नए काेराेना पाॅजिटिव सामने आए हैं। जिले में अब तक 1638 लाेग काेराेना से संक्रमित हाे चुके हैं। वहीं मुलताई की उपजेल के एक 24 साल के बंदी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जेलर मितेन्द्र सोनकर ने बताया कि बंदी को उपजेल में ही आइसोलेट करके उपचार किया जा रहा है। वहीं जिले में अब तक 1225 लाेग स्वस्थ हाे चुके हैं। रिकवरी दर 74.78 प्रतिशत है। सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि बारस्कर काॅलाेनी बैतूल में 47 साल के पुरुष, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमला स्टाफ का 42 वर्षीय पुरुष, चिचाेलीढाना भैंसदेही निवासी 20 वर्षीय युवक, भैंसदेही निवासी 33 वर्षीय पुरुष, ताप्ती वार्ड मुलताई में 56 वर्षीय पुरुष, देहगुढ़ आठनेर में 64 वर्षीय पुरुष और 45 साल का पुरुष, घोड़ाडोंगरी में 63 वर्षीय पुरुष, शाेभापुर घोड़ाडोंगरी में 65 वर्षीय पुरुष, सिपावा मुलताई में 43 साल का पुरुष, माेती वार्ड टिकारी में 48 वर्षीय पुरुष, गंज बैतूल में 62 वर्षीय पुरुष, माेती वार्ड बैतूल में 40 वर्षीय पुरुष, गंज में 25 साल की युवती, गर्ग काॅलाेनी में 59 वर्षीय पुरुष, माेती वार्ड बैतूल निवासी 59 वर्षीय पुरुष, गंज बैतूल में 39 वर्षीय महिला, विकास नगर बैतूल में 55 वर्षीय पुरुष, सारनी घोड़ाडोंगरी में 41 वर्षीय महिला, 70 वर्षीय पुरुष, 66 वर्षीय महिला और 36 साल की महिला। पाथाखेड़ा घोड़ाडोंगरी में 59 वर्षीय पुरुष, शाहपुर में 35 वर्षीय पुरुष, बडाेरा बैतूल में 29 वर्षीय युवक और 28 वर्षीय युवती, कामथ मुलताई में 34 वर्षीय पुरुष, मांडवी आठनेर में 50 वर्षीय पुरुष, दीनदयाल वार्ड में 50 वर्षीय पुरुष, पटवारी काॅलाेनी बैतूल में 80 वर्षीय पुरुष, शिवाजी वार्ड लाेहापुल में 39 वर्षीय महिला, द्वारका नगर में 40 वर्षीय महिला, पीडब्ल्यूडी काॅलाेनी सदर में 33 वर्षीय पुरुष, सिरसागर घोड़ाडोंगरी में 35 वर्षीय महिला सहित 39 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें