ग्रामीण मीडिया संवाददाता । मुलताई
मुलताई निवासी प्रेमी जोड़े ने चन्दोरा डैम पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने की जानकारी अपने परिजनों को फोन पर दी। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान प्रेमी और प्रेमिका दोनों की मौत हो गई है। जहरीला पदार्थ खाने का अभी खुलासा नहीं हो पाया है मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुलताई के नेहरू वार्ड निवासी आकाश पिता राजू उम्र 20 वर्ष और सपना पिता शंकर उम्र 20 वर्ष का कई दिनों से प्रेम प्रसंग था। मंगलवार को प्रेमी और प्रेमिका दोनों चन्दोरा डैम गए और जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने की सूचना दोनों ने अपने परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में भर्ती किया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक प्रेमी जोड़े ने जहर क्यों खाया अभी दोनों के परिजनों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था इसकी भी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। पुलिस भी दोनों के मरणासन्न बयान नहीं ले पाई जिसके कारण जहरीला पदार्थ खाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें