ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 24/09/2020
बारिश के कारण खेताें में जाने वाला गाेहा बंद हाे गया है। इससे किसान परेशान हैं। बुधवार को लोलांगरा के किसानों ने तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार काे समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। लोलांगरा के किसानों का कहना है कि गाेहे में कीचड़ और पानी जमा हाे गया है। यह गाेहा लोलांगरा से विक्रमपुर की ओर जाता है। दलदल के कारण आवागमन बंद हाे गया है। गांव के किसान मोहनलाल रामकुचे ने बताया कि वह बैलगाड़ी लेकर खेत जा रहे थे। गाेहे में दलदल हाेने से बैलगाड़ी फंस गई। ग्रामीणों की मदद से बैलगाड़ी को बाहर निकाला। ऐसे ही गांव के अन्य किसान परेशान हाे रहे हैं। किसानों ने बताया कि हर साल बारिश के दाैरान गाेहा बंद हाे जाता है। गाेहे में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर भी नहीं जा पा रहे हैं। कीचड़ अधिक हाेने से पैदल निकलना भी मुश्किल हाे गया है। इस स्थिति में किसानाें काे खेताें में जाने के लिए ढोलगांव मार्ग से लंबी दूरी तय कर जाना पड़ रहा है। नायब तहसीलदार ने किसानाें काे जल्द समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय हेमंत मंडलेकर, अनिल मंडलेकर, सीताराम चौरसिया, कांताप्रसाद मंडलेकर, मुन्नालाल सागुले, धर्मेंद्र रामकुचे आदि किसान माैजूद थे।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें