ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि हाईटेक कोविड कमाण्ड,कन्ट्रोल सेन्टर से जिले के कोरोना सक्रमित मरीजो की अब निगरानी की जायेगी। कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने हाईटेक कोविड कमाण्ड, सेन्टर के संबंध में समीक्षा करते हुये विस्तृत निर्देश दिये एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ द्वारा इस संबंध में शनिवार समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों एवं कोविड संबंधित अन्य कर्मचारियों की बैठक ली।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कोविड कमाण्ड,कन्ट्रोल सेन्टर 24ग्7 संचालित रहेगा । इसके लिये आवश्यक चिकित्सक व स्टॉफ की पृथक-पृथक शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। कोविड कमाण्ड,कन्ट्रोल सेन्टर हेतु राज्य स्तर पर एकल ( कॉमन ) नंबर 1075 होगा । नागरिक द्वारा जिले के एस.टी.डी कोड (07141) तथा नंबर 1075 डायल करने पर कॉल सीधे जिला स्तरीय कोविड कमाण्ड,कन्ट्रोल सेन्टर पर कनेक्ट होगी । सेन्टर से होम आईसोलेटेड कोविड पॉजिटिव मरीज के पर्यवेक्षण हेतु, वीडियो कॉलिंग का प्रबंधन किया गया है। ऐसे कोविड पॉजिटिव मरीज जिन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है को कोविड कमाण्ड,कन्ट्रोल सेन्टर में तैनात किये गये चिकित्सक के द्वारा एक दिन में दो बार वीडियो कॉल किया जायेगा । इसके लिये उपलब्ध कराये गये नंबर पर व्हाट्सअप इन्स्टाल कर ,वीडियो कॉलिंग सेवा उपयोग की जा रही है। कोविड-19 पॉजिटिव मरीज से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात कर कोविड कमाण्ड,कन्ट्रोल सेन्टर पर नियुक्त चिकित्सक उनकी चिकित्सकीय स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। उक्त मॉनिटरिंग हेतु सार्थक पोर्टल पर कोविड कमाण्ड,कन्ट्रोल सेन्टर जिले के समस्त होम आईसोलेटेड मरीजों की लाईन लिस्ट देखी जा सकेगी तथा प्रत्येक दिवस में 2 बार होम आईसोलेटेड मरीजों की चिकित्सकीय स्थिति संबंधित सूचकांकों की प्रविष्टि सार्थक पोर्टल पर की जा सकेगी। सेन्टर पर एक एम्बुलेंस रहेगी एवं आवश्यकतानुसार तत्काल मरीज को अस्पताल मे भेजा जायेगा। कोविड कमाण्ड,कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से जिले में निर्धारित कोविड संस्थाओं में रिक्त बेड की मॉनीटरिंग भी की जायेगी।
डॉ. धाकड़ ने बताया कि जिले मे संचालित फीवर क्लीनिक मे सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार ,सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याओं से पीडित मरीजों की आर.ए.टी और आर.टी.पी.सी.आर. से जॉच की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है, जिससे अब 10 से 20 मिनिट मे पॉजिटिव या नेगेटिव का परिणाम मिल जायेगा। किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार होने पर तत्काल फीवर क्लीनिक पर सम्पर्क करें एवं स्वास्थ्य जांच कराएं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग करें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए थोडे-थोडे समय में साबुन और सेनेटाइजर या साबुन से हाथ साफ करें।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में।
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें