ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल, 24 अक्टूबर 2020।
दशहरा उत्सव के दाैरान काेराेना गाइड लाइन का पालन कराने और दाे गज की दूरी के नियम के पालन के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बैठक कर नया प्लान बनाया। रावण दहन कार्यक्रम के दाैरान इस साल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों काे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।मंच नहीं बनाया जाएगा, वहीं रावण के घेरे में केवल 50 लाेगाें काे प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क आम लोगों को और बिना बैच के समिति सदस्यों को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं जिला प्रशासन ने जारी निर्देशों में रावण दहन के दौरान एक हजार लोगों के शामिल होने की संख्या निर्धारित की है।
श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति एवं जिला प्रशासन की बैठक कलेक्टोरेट में आयोजित की गई। जिसमें दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि रावण दहन के दौरान बिना मास्क और बैच के एंट्री नहीं दी जाएगी। इस पर अमल करते हुए प्रशासन ने केवल एक हजार लाेगाें काे प्रवेश देने का निर्णय लिया है।
काेराेना गाइड लाइन का आयाेजन में हाेगा पालन
बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि रावण दहन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए, बिना मास्क और बैच के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाए। उल्लेखनीय है कि श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा परंपरा का पालन करते हुए प्रतिवर्ष दशहरा उत्सव मनाया जाता है। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के चलते समिति द्वारा रावण दहन का आयोजन सादगी पूर्ण और सीमित संख्या में लाेगाें काे प्रवेश देकर करेगी।
10 साल से कम और 65 साल से अधिक के लाेगाें काे प्रवेश नहीं
^दशहरा आयाेजन काे लेकर आयाेजित बैठक में छाेटे बच्चाें और 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों काे प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया गया है। सभी कार्यक्रमों की सख्त टाइम नियमावली तय की गई है।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ, नपा बैतूल
इस साल मंच नहीं बनेगा
^ स्टेडियम में इस साल मंच नहीं बनेगा, आतिशबाजी भी कम की जाएगी। 10 साल से कम उम्र के बच्चाें व 65 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्गों काे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सीएल चनाप, एसडीएम, बैतूल
भोपाल, इंदौर के कलाकार बना रहे रावण का पुतला : नवरात्रि शुरू होने के बाद भोपाल और इंदौर के कलाकार रावण कुंभकरण के पुतले तैयार करने में जुटे हैं। ये कलाकार विगत 20 वर्षों से पुतलों का निर्माण कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें