सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप धाकड़ की कार के एक्सीडेंट में स्टाफ नर्स सुष्मिता गौतम की माैत के बाद पुलिस ने नर्स काे उसके गांव होशंगाबाद के बाबई ब्लॉक के सिंहपुर मानागांव लेने गई सीएमएचओ ऑफिस में अनुबंधित बोलेरो को जब्त किया है। वहीं पीएम रिपोर्ट में आंतों में चोट आने से स्टाफ नर्स की मौत होना बताया है। स्टाफ नर्स और सीएमएचओ के बीच संबंधों की तफ्तीश पुलिस कर रही है। इसके लिए पुलिस सीएमएचओ की पत्नी के बयान लेगी। इस मामले में चाैकाने वाला खुलासा यह भी हुआ है कि 22 जनवरी 2020 में जब सीएमएचओ बैतूल ज्वाइन करने के लिए आए थे, उस समय स्टाफ नर्स सुष्मिता भी उनके साथ आई थी। दोनों कारगिल चौक की होटल रामकृष्ण में रुके थे। पुलिस ने होटल पहुंचकर रजिस्टर भी जब्त किया है। वहीं सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप धाकड़ यह नहीं बता पाए कि नर्स काे कब उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठाया। उन्होंने कहा मुझे समय याद नहीं। वहीं काेतवाली टीआई संतोष पंद्रे ने बताया ड्राइवर बंटी ने बताया कि काेराेना सैंपल जमा करने के बाद वह लाैट रहा था ताे मैडम काे लेकर आया, शाहपुर में रात 9.30 से 10 बजे के बीच सीएमएचओ डाॅॅ. धाकड़ की कार में नर्स काे बैठाया था। टीआई ने बताया कि एक्सीडेंट रात 11 बजे के करीब हुआहै। अभी जांच जारी है।
सैंपल जमा करने के बाद नर्स काे लाने गया था : बंटी
कोतवाली टीआई संतोष पंद्रे ने बताया स्वास्थ्य विभाग का अनुबंधित वाहन जाे नर्स काे लेने उसके घर गया था उसे जब्त कर लिया है। ड्राइवर बंटी ने बयान में बताया कि शाहपुर में सीएमएचओ साहब की कार में रात 9.30 से 10 बजे के बीच बैठाया था। बंटी ने बताया कि वह काेराेना सैंपल जमा करने गया था, लाैटते समय नर्स काे लेने गया था। रास्ते में शाहपुर में नर्स काे डाॅ. धाकड़ की कार में बैठाया था।
एक्सीडेंट का केस दर्ज किया जाएगा
^पीएम रिपोर्ट में आंतों में अदरुनी चोट आने से मौत का कारण आया है। सीएमएचओ और स्टाफ नर्स के बीच संबंधों की जांच के लिए सीएमएचओ की पत्नी के बयान लिए जाएंगे। जिस वाहन से स्टाफ नर्स को गांव से लाया गया था, वह जब्त कर लिया है। जनवरी माह में जिस होटल में दोनों रुके थे, वहां से रजिस्टर जब्त किया है। चूंकि कार सीएमएचओ चला रहे थे तो एक्सीडेंट का केस दर्ज किया जाएगा। सुश्री सिमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें