Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

22 जनवरी को होटल में रुके थे नर्स और CMHO, पुलिस नेबोलेरो की जब्त।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल 14 ऑक्टोबर 2020। 


सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप धाकड़ की कार के एक्सीडेंट में स्टाफ नर्स सुष्मिता गौतम की माैत के बाद पुलिस ने नर्स काे उसके गांव होशंगाबाद के बाबई ब्लॉक के सिंहपुर मानागांव लेने गई सीएमएचओ ऑफिस में अनुबंधित बोलेरो को जब्त किया है। वहीं पीएम रिपोर्ट में आंतों में चोट आने से स्टाफ नर्स की मौत होना बताया है। स्टाफ नर्स और सीएमएचओ के बीच संबंधों की तफ्तीश पुलिस कर रही है। इसके लिए पुलिस सीएमएचओ की पत्नी के बयान लेगी। इस मामले में चाैकाने वाला खुलासा यह भी हुआ है कि 22 जनवरी 2020 में जब सीएमएचओ बैतूल ज्वाइन करने के लिए आए थे, उस समय स्टाफ नर्स सुष्मिता भी उनके साथ आई थी। दोनों कारगिल चौक की होटल रामकृष्ण में रुके थे। पुलिस ने होटल पहुंचकर रजिस्टर भी जब्त किया है। वहीं सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप धाकड़ यह नहीं बता पाए कि नर्स काे कब उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठाया। उन्होंने कहा मुझे समय याद नहीं। वहीं काेतवाली टीआई संतोष पंद्रे ने बताया ड्राइवर बंटी ने बताया कि काेराेना सैंपल जमा करने के बाद वह लाैट रहा था ताे मैडम काे लेकर आया, शाहपुर में रात 9.30 से 10 बजे के बीच सीएमएचओ डाॅॅ. धाकड़ की कार में नर्स काे बैठाया था। टीआई  ने बताया कि एक्सीडेंट रात 11 बजे के करीब हुआहै। अभी जांच जारी है।

हमें पता लगना चाहिए, बेटी की कैसे और क्यूं हुई मौत
स्टाफ नर्स के माता और पिता के पुलिस ने बयान लिए हैं। पाढर चौकी प्रभारी मोहित दुबे ने बताया मृतक के पिता ने बयान में कहा कि हमें पता चलना चाहिए कि बेटी की मौत कैसे और क्यू हुई है। स्टाफ नर्स की मां ने भी पुलिस को बताया कि बेटी बाेलेराे से गई थी। सीएमएचओ की कार में कैसे पहुंची। इसकी जांच होना चाहिए। पुलिस ने तीन डॉक्टरों के पैनल से स्टाफ नर्स को पीएम कराया था। मंगलवार को पीएम रिपोर्ट पुलिस के पास पहुंची। पीएम रिपोर्ट में आंतों में चोट लगने की वजह से मौत होना सामने आया है।

स्टाफ नर्स से मेरे पारिवारिक संबंध : सीएमएचओ
घटना के दूसरे दिन सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ बताया कि वह प्रत्येक रविवार को शाहपुर के पास हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं। जिस बाेलेराे में स्टाफ नर्स सुष्मिता आई थी, उसका हेडलाइट खराब हो गया था। इस कारण उसे अपनी कार में बैठा लिया। उड़दन के पास सामने से ट्रक आ जाने से अनियंत्रित होकर कार नाले में पलट गई। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं। उन्होंने कहा स्टाफ नर्स से मेरे पारिवारिक संबंध हैं। लेकिन जब सीएमएचओ से पूछा कि उन्होंने कितने बजे नर्स काे अपनी कार में बैठाया ताे वे बाेले मुझे याद नहीं।

सैंपल जमा करने के बाद नर्स काे लाने गया था : बंटी

कोतवाली टीआई संतोष पंद्रे ने बताया स्वास्थ्य विभाग का अनुबंधित वाहन जाे नर्स काे लेने उसके घर गया था उसे जब्त कर लिया है। ड्राइवर बंटी ने बयान में बताया कि शाहपुर में सीएमएचओ साहब की कार में रात 9.30 से 10 बजे के बीच बैठाया था। बंटी ने बताया कि वह काेराेना सैंपल जमा करने गया था, लाैटते समय नर्स काे लेने गया था। रास्ते में शाहपुर में नर्स काे डाॅ. धाकड़ की कार में बैठाया था।

एक्सीडेंट का केस दर्ज किया जाएगा

^पीएम रिपोर्ट में आंतों में अदरुनी चोट आने से मौत का कारण आया है। सीएमएचओ और स्टाफ नर्स के बीच संबंधों की जांच के लिए सीएमएचओ की पत्नी के बयान लिए जाएंगे। जिस वाहन से स्टाफ नर्स को गांव से लाया गया था, वह जब्त कर लिया है। जनवरी माह में जिस होटल में दोनों रुके थे, वहां से रजिस्टर जब्त किया है। चूंकि कार सीएमएचओ चला रहे थे तो एक्सीडेंट का केस दर्ज किया जाएगा। सुश्री सिमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल

 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें