ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 29 अक्टूबर 2020।
जिला मुख्यालय पर 25 किमी दूर ताप्ती घाट के मोड़ पर मंगलवार रात ढाई बजे महाराष्ट्र से पचमढ़ी जा रही कार 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, एक की हालत गंभीर है। घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। खेड़ी चौकी प्रभारी मेघा उदेनिया ने बताया महाराष्ट्र के आकोट के रहने वाले चार युवक पचमढ़ी जा रहे थे। ताप्ती घाट पर मोड़ में मारुति कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना में कार में सवार आकाश पिता सुभाष (28) निवासी आकोट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रतीक पिता छगन निवासी आकोट, अनिकेत सुभाष तथा चेतन सुरेश घायल हो गए। घटना में प्रतीक पिता छगन वनकुले निवासी आकोट गंभीर घायल हो गया। उन्होंने बताया रात के तीन बजे घटना की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर जाकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल प्रतीक का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें