ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
बैतूल जिले में कोरोना का कहर निरंतर जारी है। जिले में कोरोना से मृत्यु का दौर भी अभी तक थमा नहीं है ।आज के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में जो मृत्यु हुई है जिसमें से उल्लेखनीय हो कि एक 21 वर्षीय युवती निवासी पाथाखेड़ा सारणी जिला बैतूल की मृत्यु कोरना के चलते हुई है वहीं दूसरी मृत्यु 60 वर्षीय पुरुष निवासी बागोड़ा बैतूल की हुई है ।जिले में आज सैंपल हेतु 402 सैंपल भेजे गए हैं। अभी तक कोरोना के सैंपल रिपोर्ट जोकि पॉजिटिव आई है 1909 है। अभी तक जिले में 20154 रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, वही कुल 23117 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना से कुल 40 लोगों ने अपनी जान गवाई है। अभी भी की 653 रिपोर्ट प्राप्त है। आज कुल 15 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी प्राप्त हुई है ।वहीं 14 लोग ने कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं। नीचे दिए गए निम्नलिखित दोनों आंकड़े आपके सामने हैं। जिनमें पहली जानकारी कोरोना के 15 पॉजिटिव मरीजों की है । वही अगली सूची 14 कोरोना योद्धाओं की है, जो कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने आई.डी.एस.पी. (एकीकृत रोग निगरानी परियोजना) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी इस प्रकार दी है- कुण्डी शाहपुर निवासी 29 वर्षीय युवती, शाहपुर निवासी 70 वर्षीय महिला, 39 वर्षीय पुरूष एवं 37 वर्षीय महिला, आर्य वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 32 वर्षीय महिला, भगतसिंह वार्ड पी. डब्ल्यू.डी. कालोनी बैतूल निवासी 29 वर्षीय युवक, कल्याणपुर बैतूल निवासी 70 वर्षीय पुरूष शिवाजी वार्ड पंचमुखी मंदिर बैतूल निवासी 47 वर्षीय पुरुष, गौठाना बैतूल निवासी 30 वर्षीय युवक, सतपाल आश्रम के पास सदर बैतूल निवासी 15 वर्षीय बालिका, शंकर वार्ड पार्दना निवासी 63 वर्षीय महिला, सतपाल आश्रम के पास सदर बैतूल निवासी 47 वर्षीय महिला, सदर बैतूल निवासी 20 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला एवं प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल निवासी 48 वर्षीय महिला।
14 योद्धाओं की जानकारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ ने बताया कि बैतूल जिले में मरीजों द्वारा कोरोना बीमारी को हराने एवं स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जाने का सिलसिला लगातार जारी है। दिनांक 3 अक्टूबर 2020 को अर्जुन वार्ड बैतूल निवासी 27 वर्षीय युवती, शाहपुर निवासी 35 वर्षीय पुरुष पी. डब्ल्यू डी. कॉलोनी सदर बैतूल निवासी 33 वर्षीय पुरूष, पतौवापुरा शाहपुर निवासी 41 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय बालिका, 7 वर्षीय बालक एवं 44 वर्षीय महिला, टेगौर वार्ड बैतूल निवासी 11 वर्षीय बालक एवं 5 वर्षीय बालक, गांधी वार्ड बैतूल निवासी 33 वर्षीय पुरूष, पुलिस लाईन बैतूल निवासी 9 वर्षीय बालक एवं 34 वर्षीय महिला, बालाजी विहार कालोनी टिकारी बैतूल निवासी 42 वर्षीय पुरूष एवं 34 वर्षीय महिला को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें