ग्रामीण मीडिया संवाददाता । आठनेर
आठनेर पुलिस द्वारा धारा 376(2)(N),506,450 भादवि के आरोपी को किया 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार
थाना आठनेर मे दिनाँक 04.10.2020 को पीडिता द्वारा अपने रिस्ते के जेठ दशरथ देशमुख पिता नत्थु जी देशमुख जाति कुन्बी उम्र 38 वर्ष नि. धनोरा द्वारा बच्चो को जान से मारने की धमकी देकर लगातार 08 माह तक गलत काम (बलात्कार) करने की रिपोर्ट कि गई थी पीडित कि रिपोर्ट पर थाना आठनेर मे अपराध क्र. 304/2020 धारा 376(2)(N),506,450 भादवि का आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एव एसडीओपी महोदय भैसदेही द्वारा आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित कि गई और आरोपी की तलाश हेतु दिशानिर्देश दिये गये। श्रीमान के दिशा निर्देशो के पालन करते हुए प्रकरण के आरोपी दशरथ देशमुख पिता नत्थु जी देशमुख जाति कुन्बी उम्र 38 वर्ष नि. धनोरा को अपराध पंजीबद्ध होने के 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ कि गई जिसने प्रार्थिया को उसके बच्चो को जान से मारने की धमकी देकर 08 माह तक बार बार गलत काम(बलात्कार) करना स्वीकार किया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आठनेर निरी दादु सिंह तेकाम,सउनि सन्तोष सिंह नागवे,आर. 386 हरिकृष्ण प्रजापति,आर. 489 सुनील भारती,आर. 528 महेश नगदे एवं चालक 269 संग्राम सिंह सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें