फोरलेन पर मिलानपुर टोल नाके के पास 30 अगस्त को तीन युवकों को बाइक सहित रौंदकर कंटेनर चालक फरार हो गया था। घटना में तीनों युवकों की मौत हो गई थी। घटना के 39 दिन बाद पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक को इंदौर से गिरफ्तार किया। बैतूलबाजार पुलिस को घटना करने वाले कंटेनर के एक हेडलाइट बंद होने की सूचना मिली थी। पुलिस मिलानपुर टोल नाके से सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपी तक पहुंची। आरोपी राजस्थान के मथानिया गांव का निवासी अमर सिंह पिता रामदेव नायक है।
यह थी पूरी घटना : 30 अगस्त को वंश ढाबे के पास रात के 11 बजे बडोरा निवासी यश उर्फ मोहित पिता घनश्याम अमरुते, लक्की पिता किशोरी सोनी तथा मयंक पिता सतीश हजारे निवासी लिंक रोड बैतूल एक बाइक से बैतूल की ओर आ रहे थे। इस दौरान कंटेनर की टक्कर से यश और लक्की की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं मयंक की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हुई थी। घटना के बाद पुलिस कंटेनर चालक की तलाश में जुटी थी।
कंटनेर का दाहिने तरफ का हेड लाइट था बंद
बैतूलबाजार थाना प्रभारी बीएल उइके ने बताया प्रत्यक्षदर्शियों ने कंटेनर के दाहिने तरफ का हेड लाइट बंद होने की जानकारी दी थी। इस जानकारी पर मिलानपुर टोल नाके से सीसीटीवी फुटेज निकालकर कंटेनर की तलाश की। कंटेनर के नंबर के आधार पर पुलिस इंदौर पहुंची, जहां पर भूरिया ट्रांसपोर्ट में कंटेनर खड़ा मिला। यह कंटेनर अमर सिंह पिता रामदेव नायक निवासी मथानिया चला रहा था। उसने रांग साइड से आ रही बाइक को टक्कर मारना कबूल किया।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें