ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल १२ अक्टूबर 2020।
बैतूल में ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर बिजली के तारों से छेड़छाड़ कर रहा युवक तेज झटके के साथ नीचे गिरा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे पहले परिजन और पुलिस उसे नीचे आने के लिए मनाते रहे, लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी।
किसी की सुनने को तैयार नहीं था युवक
घटना बैतूल जिले के पाथाखेड़ा क्षेत्र की है। यहां राजेंद्र नगर में रहने वाला सुमित ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया। परिजन और लोगों की नजर पड़ी तो उसे नीचे उतरने के लिए कहा। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर उसे समझाया, लेकिन वह किसी की नहीं सुनते हुए बिजली के तारों से छेड़छाड़ करने की धुन में लगा रहा। इसी बीच, ट्रांसफॉर्मर में तेज ब्लास्ट हुआ। धमाके के बाद करंट से झुलसकर सुमित घर की छत और फिर वहां से सड़क पर आ गिरा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे नागपुर ले जाया गया है।
कोयला खदान में काम करता है
पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक रवि ठाकुर के मुताबिक युवक की मानसिक स्थित ठीक नहीं है। उसका कंधा बुरी तरह झुलस गया है। वह कोयला खदान में कात करता है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें