Pages

सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

रामलीला के लिए हनुमान जी का किया आह्वान।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई , 19 अक्टूबर 2020।


नगर के गांधी चौक में रामलीला के मंचन के लिए रविवार को हनुमान जी के झंडे का पूजन हुआ। दुर्गाष्टमी पर किरीट पूजन के साथ रामलीला का मंचन किया जाएगा। दोपहर में श्रद्धालुओं ने ताप्ती तट स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से ध्वज गांधी चौक लाए। जहां विधि विधान से पं. गणेश त्रिवेदी के मार्गदर्शन में रामलीला के कलाकार अमृत शर्मा, आदिश्वर शर्मा, विशाल कडूकार, राजेश भद्रे, वरूण मिश्रा, चेतन मिश्रा, वरिष्ठ कलाकार बालकिशन चंदेल, रोहित मिश्रा, विभू अग्रवाल आदि ने पूजन किया। पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की के जयकारों के साथ परिक्रमा लगाकर ध्वज फहराया।

पूजन के बाद रामलीला मंडल के सदस्यों ने आकर्षक झांकियों के साथ लीला का मंचन करने का निर्णय लिया। रामलीला मंडल के संजय अग्रवाल, निर्मल मिश्रा ने बताया नगर में वर्ष 1904 से निरंतर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। स्थानीय कलाकारों द्वारा लीला का मंचन किया जाता है। संजय अग्रवाल ने बताया कोरोना के नियमों का पालन करते हुए रामलीला का मंचन किया जाएगा। कोरोना के चलते रामलीला के मंचन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। ध्वज पूजन होने के बाद अब रामलीला का मंचन को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें