ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 02/10/2020
कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती होने वाले मरीजों को हर संभव सुविधा मिलना चाहिए। कोविड केयर सेंटर की सफाई सहित कमियों को तत्काल दूर करें। कोरोना पीड़ितों को समय पर भोजन और उपचार मिलना चाहिए। यह बात गुरुवार को विधायक सुखदेव पांसे ने पंचायत ट्रेनिंग सेंटर को बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए कही। कोविड केयर सेंटर भवन की स्थिति देखकर विधायक पांसे ने नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में कोविड केयर सेंटर में हर प्रकार की सुविधा होना चाहिए।
उन्होंने आरईएस एसडीओ से कोविड केयर सेंटर के भवन की मरम्मत कर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके लिए विधायक निधि से 2 लाख 75 हजार रुपए की राशि भी स्वीकृत की। उन्होंने कहा भवन की सफाई और पुताई करने के साथ क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरूस्त करें। इसके साथ खिड़कियों में जालियां और कमरों के गेट भी व्यवस्थित करे। नगर पालिका सीएमओ आरसी गव्हाड़े को कोविड केयर सेंटर सहित आसपास सफाई कराने के निर्देश दिए। बीएमओ डॉ. पल्लव अमृतफले से कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी लेते हुए कहा मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। बीएमओ डॉ. पल्लव ने बताया विधायक निधि से कोविड केयर सेंटर के 20 कमरों की मरम्मत की जाएगी सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें