Pages

शनिवार, 3 अक्तूबर 2020

बिना मास्क वालाें काे पलाश के पत्तों से बनाया मास्क पहनाया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 03/10/2020


जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। बावजूद इसके लोग बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं। ऐसे लोगों को सबक सिखाने तथा मास्क का महत्व बताने के लिए शुक्रवार को महिला सेल तथा ब्लू गैंग ने हमलापुर चौक, दिलबहार चौक, नेहरू पार्क चौक सहित अन्य जगहों पर बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान बिना मास्क के घूमने वालों को कपड़े के नहीं, बल्कि पलाश के हरे पत्तों के मास्क पहनाए गए। जिससे वह शर्मिंदा हुए और आगे नियमित मास्क पहनने का संकल्प लिया। एन-188 रखा है मास्क का नाम : महिला सेल, ब्लू गैंग तथा नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने पलाश के पत्ते तथा बांस की लकड़ी का प्रयोग करके 50 प्राकृतिक मास्क बनाए। इस मास्क का नाम एन-188 रखा गया। जो भी लोग बिना मास्क के गुजरे उन्हें हरे पत्तों वाला मास्क पहनाया। डीएसपी संतोष पटेल ने बताया कोरोना काल में धारा 188 के नाम पर इसका नाम 188 रखा गया है। जो धारा 188 का उल्लंघन करेगा उसे यह मास्क पहनाया जाएगा। यहां एन का मतलब नेचुरल है। मास्क मैन कर रहा जागरूक: मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए बैतूल के आरडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मास्क मैन का निर्माण किया गया है। जिसे कश्मीरा चौक में स्थापित किया गया है। उसे भी प्राकृतिक मास्क पहनाया गया जो यह संदेश देता है कि यदि बुत मास्क पहन सकता है तो हम जिंदा इंसान क्यों नहीं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें