हर्राढाना गांव में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराने की एक परिवार को गांव के लोगों ने सामाजिक बहिष्कार करने की सजा दी है। पीड़ित परिवार की एक महिला के द्वारा एसपी सिमाला प्रसाद को शिकायत करने के बाद महिला सेल की टीम ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी।
डीएसपी संतोष पटेल ने बताया 18 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र के हर्राढाना में आरोपी पप्पू उर्फ सुमित मर्सकोले ने नाबालिग से रेप किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर आया है। उसके गांव में आने के बाद गांव में बने कुल दस घरों में से 9 के ग्रामीण एकजुट हो गए और पीड़ित के परिवार पर दबाव डाल रहे हैं।
पीड़िता की मां ने एसपी को शिकायत में बताया कि गांव के लोग उससे बात नहीं करते। गांव की बैठक में भी उसे आमंत्रित नहीं करते। उसके परिवार का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार कर दिया है। डीएसपी ने बताया शिकायत पर महिला सेल प्रभारी कविता नागवंशी सहित अन्य टीम ने गांव में जाकर ग्रामीणों को समझाइश दी है। उन्होंने बताया यदि ग्रामीणों का यही रवैया रहा तो पुलिस कार्रवाई करेगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें