Pages

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

नगरवासियों पर कर के ढाई करोड़ रुपए बकाया, नपा नहीं कर पा रही विकास कार्य।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 17 ऑक्टोबर 2020। 


 नगर पालिका के विभिन्न करों की राशि नगरवासी समय पर जमा नहीं कर रहे हैं। जिससे नगर पालिका का खजाना खाली हो गया है। निकाय के पास राशि नहीं होने से विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। करों की एकमुश्त राशि जमा करने पर अधिभार में छूट दी जा रही है। इसके बाद भी कम ही लोग छूट का फायदा उठाते हुए करों की राशि जमा करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब नगर पालिका ने करों की वसूली के लिए अभियान शुरू किया है। नगर पालिका को जलकर, संपत्ति कर, दुकान किराया, शिक्षा उपकर, नगरीय विकास कर और समेकित कर से आय होती है। करों की राशि जमा करने में नगरवासी रुचि नहीं दिखा रहे। जिससे नगर पालिका को विभिन्न करों के एवज में नगरवासियों से ढाई करोड़ रुपए वसूल करना है। नगर पालिका के पास करों की राशि जमा नहीं होने से नगर में सड़क, नाली सहित अन्य विकास कार्य की गति भी धीमी हो गई है। नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों को एक महीने का वेतन नहीं मिला है। नगर पालिका अब लोगों को अधिभार में छूट के बारे में जानकारी देकर करों की राशि जमा करने की समझाइश दे रही है। इसके बाद भी कम ही लोग करों की राशि जमा करने के लिए नगर पालिका कार्यालय पहुंच रहे हैं। हालांकि अधिभार में छूट देने के बाद नगर पालिका में करों की राशि जमा करने में बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद भी जिस अनुपात में राशि जमा होना चाहिए, उस अनुपात में राशि जमा नहीं हो रही है। एक मुश्त बकाया राशि जमा करने पर अधिभार में अलग-अलग छूट नगर पालिका सीएमओ आरसी गव्हाड़े ने बताया विभिन्न करों की एकमुश्त राशि जमा करने पर अधिभार में अलग-अलग छूट दी जा रही है। 50 हजार रुपए तक के संपत्तिकर पर अधिभार पर शत प्रतिशत छूट है। 50 हजार से 1 लाख तक अधिभार में 50 प्रतिशत छूट, एक लाख से अधिक पर 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। भू भाटक किराया की बकाया राशि पर 20 हजार तक अधिभार में शत प्रतिशत छूट है। 20 हजार से 50 हजार तक 50 प्रतिशत और 50 हजार से अधिक पर अधिभार में 25 प्रतिशत छूट है। जलकर की 10 हजार रुपए बकाया राशि पर शत प्रतिशत, 10 हजार से 50 हजार तक राशि पर 75 प्रतिशत और 50 हजार से अधिक पर अधिभार पर 50 प्रतिशत की छूट दी है। बड़े बकायादारों से वसूली के लिए टीम गठित नगर पालिका सीएमओ आरसी गव्हाड़े ने बताया जलकर, संपत्ति कर की राशि जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादारों की लिस्ट बनाई जा रही है। बड़े बकायादारों से राशि वसूली के लिए टीम का गठन किया है। टीम में शामिल कर्मचारियों को अलग-अलग वार्डों में रहने वाले बकायादारों से राशि की वसूली कर रोजाना की वसूली की जानकारी देना है। वसूली कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। राशि जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जलकर की 99 लाख 68 हजार रुपए राशि बकाया नल कनेक्शनधारियों को जल कर के रूप में हर महीने 60 रुपए की जमा करना है। इसके बाद भी लोग जलकर की राशि का समय पर भुगतान नहीं कर रहे। नगर में 62 सौ नल कनेक्शनधारी हैं। जिनसे 99 लाख, 68 हजार 970 रुपए की राशि जलकर के एवज में वसूल करना है। कुछ लोगों ने तो चार से पांच साल का जलकर जमा नहीं किया है। इसी प्रकार 6309 लोगों से संपत्ति कर, समेकित कर, नगरीय विकास कर, शिक्षा उपकर के एवज में 1 करोड़ 21 लाख 60 हजार 570 रुपए की वसूली करनी है। नगर पालिका की लगभग 260 दुकानें हैं। जिनसे नगर पालिका को 30 लाख 53 हजार रुपए का किराया वसूल करना है। ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें