ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल, 24 अक्टूबर 2020।
टीडीएस में मिसमैच पाए जाने पर सेल्स टैक्स विभाग के एंटी इवेजन ब्यूराे की चार सदस्यीय टीम जांच के लिए आरएसके (राजेंद्र सिंह किलेदार) कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिंक राेड स्थित कार्यालय पहुंची। टीम में शामिल एसीटीओ संजीव चाैहान ने बताया कि इंदाैर से हमें सूचना मिली थी कि आरएसके के टीडीएस में मिसमैच पाया गया है। इसकी जांच करने के लिए हम बैतूल स्थित आरएसके प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पहुंचे थे। यहां पर गड़बड़ी पाए जाने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने चार्टड अकाउंटेंट से क्लियर करने की बात कही है। 28 अक्टूबर तक का समय उन्हें दिया गया है। यदि वह टीडीएस के इस मिसमैच का मिलान करवा देते हैं और सत्यापित करवा देते हैं ताे ठीक है नहीं ताे जाे भी नियमानुसार टैक्स बनेगा उस पर पेनाल्टी लगाई जाएगी।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें