ढाबे पर मारपीट में ट्रक चालक गंभीर ,दो आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज
*मुलताई।*
फोरलेन हाईवे पर ग्राम ससुंद्रा जोड़ के पास स्थित ढाबे पर मंगलवार रात में खाना खाने पहुंचे ट्रक चालक के साथ ढाबा संचालक का विवाद हो गया। विवाद के दौरान ढाबा संचालक और उसके साथी ने ट्रक चालक के साथ जमकर मारपीट की। घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। साईंखेड़ा पुलिस ने ढाबा संचालक और उसके साथी के खिलाफ जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया है
साईंखेड़ा थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया मंगलवार रात में ट्रक चालक सुंदरलाल पिता हरिकिशन बिश्नोई 37 साल निवासी राकिसर राजस्थान ट्रक लेकर हाईवे से गुजर रहा था। रात 10 बजे के दरमियान सुंदरलाल ने हाईवे पर ससुंद्रा जोड़ के पास स्थित ढाबे पर खाना खाने के लिए ट्रक रोका। और ढाबे पर खाना खाने के बाद किसी बात को लेकर
सुंदरलाल का ढाबा संचालक अविनाश पवार से विवाद हो गया। विवाद के दौरान अविनाश और उसके साथी गुलशन पवार ने चालक सुंदरलाल और उसके साथी चालक धर्मेंद्र के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान सुंदरलाल के सिर पर लोहे का पाइप से किए गए वार से सुंदरलाल के सिर में गंभीर चोट आई। मारपीट में सुंदरलाल के साथी चालक धर्मेंद्र पिता जगदीश गोदारा निवासी गंगाशहर बीकानेर को भी हल्की चोट आई। घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक सुंदरलाल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी श्रीहिंगवे ने बताया आरोपी अविनाश पवार और गुलशन पवार दोनों निवासी नएगाव के खिलाफ धारा 294 307 के तहत केस दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें