Pages

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

पुलिस ने माना सीएमएचओ की लापरवाही से हुआ हादसा।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 15 ऑक्टोबर 2020। 


स्टाफ नर्स की मौत के मामले में पुलिस की जांच धीमी गति से चल रही है। इसकाे लेकर सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि बुधवार तक मामले में एफआईआर तक नहीं हाे पाई है। वहीं नर्स और सीएमएचओ के बीच संबंध जानने के लिए पुलिस सीएमएचओ डाॅ. धाकड़ की पत्नी के बयान भी नहीं ले पाई है। इसी बीच सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ अवकाश पर चले गए हैं। कलेक्टर ने उनके स्थान पर डीएचओ आरके धुर्वे को सीएमएचओ का प्रभार दिया है। पुलिस के अनुसार उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार का परीक्षण कराया, जिससे चालक (डाॅ. प्रदीप धाकड़) की लापरवाही से दुर्घटना हाेना सामने आया है। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ की कार रविवार रात उड़दन के पास खाई में गिर गई थी। इस घटना में स्टाफ नर्स सुष्मिता गौतम की मौत हो गई थी। सुष्मिता की मौत पर परिजनों ने कहा था कि बेटी ताे घर से सरकारी बोलेरो से गई थी, लेकिन वह कैसे सीएमएचओ की कार में पहुंच गई इसकी जांच हाेना चाहिए। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ ने अवकाश ले लिया है। कलेक्टर राकेश सिंह ने बताया स्वास्थ्य कारणों के चलते सीएमएचओ ने अवकाश लिया है। डॉ. धाकड़ के स्थान पर डीएचओ डॉ. आरके धुर्वे को प्रभार दिया गया है। नर्स के फ्लैट में जाते थे सीएमएचओ स्टाफ नर्स सुष्मिता गौतम बैतूल शहर में जहां किराए के फ्लैट में रहती थी, वहां पर सीएमएचओ की मौजूदगी को लेकर भी पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ करेगी।
 ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें