ग्रामीण मीडिया संवाददाता। बैतूल, 16 अक्टूबर 2020।
जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स सुष्मिता गौतम की सीएमएचओ की कार के एक्सीडेंट में मौत के मामले में पुलिस ने रात 9 बजे सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने सीएमएचओ पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया। गुरुवार को स्टाफ नर्स के परिजन बैतूल पहुंचे। पिता सत्यदेव सिंह गौतम ने कोतवाली थाना प्रभारी को आवेदन देकर गंभीर हालत में भी रैफर नहीं करने की जांच करने सहित अन्य बिंदुओं पर जांच करने की मांग की है। इधर सीएमएचओ ने अवकाश से लौटकर ज्वाइन कर लिया। एसडीओपी विजय कुमार पुंज ने बताया कि डाॅ. प्रदीप धाकड़ ही वाहन चला रहे थे। उनके तरफ के कार का दरवाजा खुला हुआ था और नर्स के तरफ का दरवाजा लॉक हो गया था। कार के पलटने के बाद उसे चारों पहिए ऊपर हो गए थे। इस कारण नर्स को पेट में अदरुनी चोट आई थी।
पिता के साथ पुलिस पहुंची फ्लैट : कोतवाली टीआई संतोष पंद्रे सहित पुलिस बल गुरुवार को नर्स के फ्लैट में पहुंचा। पुलिस ने फ्लैट की तलाशी लेकर तथ्य एकत्रित किए। टीआई पंद्रे ने बताया स्टाफ नर्स के सामानों की जांच की। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर नर्स के कपड़े की तलाश की। वह अभी तक नहीं मिले हैं।
पिता बोले- सीएमएचओ और बेटी के अच्छे संबंंध थे : मृत नर्स सुष्मिता गाैतम के पिता सत्यदेव सिंह गौतम का कहना है कि सीएमएचओ डॉ. प्रदीप धाकड़ के साथ मेरी पुत्री एलटीटी ऑपरेशन के लिए जाती थी। इसीलिए डॉ. धाकड़ से बातचीत करती थी। मेरी पुत्री और डॉ. धाकड़ के अच्छे संबंध थे।
पिता ने लगाया इलाज में लापरवाही करने का आरोप
^स्टाफ नर्स की मौत के मामले में लापरवाही पूर्वक कार चलाने के मामले में सीएमएचओ डाॅ. प्रदीप धाकड़ पर 304 ए के तहत केस दर्ज किया है। मृतिका के पिता ने आवेदन देकर अस्पताल में इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है।
- सुश्री सिमाला प्रसाद, एसपी,
आज ज्वाइन कर लिया है
^मैने आज ज्वाइन कर लिया है। मेरे और नर्स के संबंध को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। मेरे उससे पारिवारिक संबंध हैं। यह महज एक सड़क दुर्घटना थी। जिस ट्रक के लाइट के कारण हादसा हुआ उसकी तलाश की जाना चाहिए। जिला अस्पताल के डॉक्टरों और मैने उसे बचाने का अथक प्रयास किया।
- डॉ. प्रदीप धाकड़, सीएमएचओ
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें