Pages

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

छिंदवाड़ा हाईवे पर बाइक भिड़ंत में तीन युवक गंभीर।

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल, 29 अक्टूबर 2020। 


छिंदवाड़ा हाईवे पर चिखलीखुर्द के पास बुधवार शाम दो बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। कामथ निवासी सतीश ठाकरे अपने रिश्तेदार थावरिया निवासी राहुल कवड़कर के साथ बाइक से ग्राम पारड़सिंगा से मुलताई की ओर आ रहे थे। चिखलीखुर्द के पास सामने से आ रहे पिपरिया निवासी अनिल चिकाने की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर से तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को देखा तो इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। तीनों के हाथ और पैर में गंभीर चोट आने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें