ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 14 ऑक्टोबर 2020।
रेणुकाखापा गांव में रुपए मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने घटना की शिकायत भैंसदेही थाने में दर्ज कराई है। रेणुकाखापा के प्रभु पिता वासुदेव धुर्वे धामनगांव निवासी गोलू माली के ट्रैक्टर पर ड्राइवरी करता था। प्रभु ने काम करने के रुपए गाेलू से मांगे थे। इस पर दोनों के बीच 8 अक्टूबर को विवाद हो गया था। 12 अक्टूबर को प्रभु और उसकी पत्नी छाया फसल देखने के लिए खुद के खेत में गए थे। इसके बाद शाम 4 बजे घर लौटे थे। शाम 6 बजे गोलू माली आया और प्रभु को जोर-जोर से चिल्लाने लगा। गोलू ने प्रभु को गालियां देते हुए थप्पड़ भी मारे। इसके बाद प्रभु घर आया और सो गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें