ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
घर मे अकेली युवती से गल्ला व्यवसायी ने किया छेड़ छाड़,ग्रामीणों ने जूते की माला डालकर गांव में घुमाया,पुलिस ने किया मामला दर्ज
बैतूल ।मोहदा थाना क्षेत्र के झाकस में एक गल्ला व्यवसायी को घर मे अकेली युवती के साथ छेड़छाड़ मेंहगी पड़ गई ।गुस्साए ग्रामीणों ने गल्ला व्यापारी के गले मे जूते की माला डालकर गांव में जुलूस निकाल दिया ।युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल मंगलवार को झाक्स निवासी गल्ला व्यपारी मक्का खरीदी के लिए गांव में आदिवासी किसान के घर गया हुआ था। घर पर पीड़िता के माता पिता कोई नही थे और भाई भी ट्रेक्टर लेकर खेत गया हुआ था। तभी उसने घर मे अकेली पा कर युवती के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ कर ली थी ।परिजनों को जब यह बात युवती ने बताई तो उन्होंने प्री प्लान के बाद व्यपारी भजन राठौर को अपने घर बुलाया और उसके साथ मारपीट की मौका पँचनामा बनाया और अन्य ग्रामीणों ने उसके गले मे जूते की माला डालकर गांव भर में घुमाया ।
इधर युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत दामजीपुरा चौकी में की जिसके बाद भैसदेही टीआई तरन्नुम खान ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 354 ओर 451 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है ।
ग्रामीण सूत्रों की माने तो आरोपित गल्ला व्यापारी का पीड़िता के परिवार से पारिवारिक सम्बन्ध के अलावा रुपये का लेनदेन भी था ओर घटना के दूसरे दिन भी व्यापारी को यह उम्मीद नही थी कि इस तरह के आरोप उस पर लगेंगे ओर ग्रमीण उसका यह हस्र करेंगे । बहर हाल पुलिस ने मामला गम्भीर होंने फिलहाल दर्ज कर लिया लेकिन जुलूस निकालने वाली घटना पर किसी भी ग्रामीन पर कोई कार्यवाही नही की है ।
इनका कहना है
20 तारीख की यह घटना है पीड़िता की मैंने ही एफआईआर ली है ।मेरे सामने आरोपीी का कोई वीडियो नही आया है यदि उसके साथ भी कोई घटना हुई है तो मोहदा थाना प्रभारी देखेंगे ।
तरन्नुम खान
टीआई भैसदेही
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें