ग्रामीण मीडिया संवाददाता। १२ अक्टूबर 2020।
जामखाेदर पंचायत के राेझड़ा, बीजादेही गांव के जंगल क्षेत्र में पिता-पुत्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। शनिवार काे सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि पुलिस मीडिया काे इस मामले से दूर रखने में जुटी हुई है। इस कारण मामला संदिग्ध हाे गया है। सारनी टीआई से लेकर एसडीओपी तक पूरी घटना तक बताने से कतरा रहे हैं। इससे पिता-पुत्र की हत्या हाेने की आशंकाओंं काे जन्म दे रही है। जानकारी के अनुसार राेझड़ा- बीजादेही गांव निवासी 30 वर्षीय लक्ष्मण कवड़े अपने 4 वर्षीय बेटे अरविंद कवड़े काे लेकर शुक्रवार काे जंगल में लकड़ी लेने जाने का कहकर निकला था। देर शाम तक वापस नहीं लाैटा ताे। परिवार व अन्य लाेगाें ने इसकी सूचना पुलिस काे दी। शनिवार की सुबह जंगल में फांसी के फंदे पर दोनों के शव गांव वालों ने देखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस घटना काे लेकर खुलकर कुछ भी बताने से कतरा रही है। पुलिस का कहना है कि लक्ष्मण कवड़े बीते करीब एक साल से मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।सारनी थाना टीआई महेंद्र चाैहान ने कहा कि मैं इस संबंध में कुछ नहीं बताऊंगा। वहीं एसडीओपी अभय राम चाैधरी ने कहा कि मैं इस संबंध कुछ नहीं बता पाऊंगा। आप थाने में संपर्क करें।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें