Pages

शनिवार, 3 अक्तूबर 2020

किसानों को आर्थिक मजबूती व कुचक्र से मुक्ति दिलाएगा किसान बिल : सांसद

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल 03/10/2020


केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित किसान बिल का कांग्रेस और अन्य विरोधी दल और मंडी कर्मचारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। वहीं भाजपा ने किसान बिल के फायदे बताने शुक्रवार को सांसद और भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष को मैदान में उतारा। भाजपा सांसद डीडी उइके तथा भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किसान बिल को किसानों को आर्थिक कुचक्र से मुक्ति देने वाला बताया। सांसद ने कहा कि यह बिल किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा। किसान अपनी उपज जहां चाहे बेच सकेगा। भाजपा गांव और किसान के विकास की बात करती है। इसीलिए किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाने के लिए यह बिल लाया गया है।
मंडी व्यवस्था समाप्त नहीं होगी
पूर्व सांसद एवं भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि इस बिल से मंडी व्यवस्था समाप्त नहीं होगी और सरकार सर्मथन मूल्य पर कृषि उपज की खरीदी भी बंद नहीं करेगी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 / 7697110450 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| लगातार खबरे पाने के लिए ग्रामीण मीडिया की facebook ग्रुप से जुड़े साथ ही हमारे YouTube चैनल को लाइक एण्ड सबस्क्राइब करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें