ग्रामीण मीडिया संवाददाता । बैतूल
बैतूल हेल्थ बुलेटिन ,
कुल संदिग्ध भर्ती मरीज-6
अब तक सैंपल लिए गए मरीजों की सैंपल भेजे गए मरीजों की संख्या रिपोर्ट -03
रिपोर्ट परिणाम -03 नेगेटिव, 21 अप्राप्त
रिपोर्ट परिणाम पॉजिटिव -0
जिले में विदेश यात्रा करके आए नागरिकों की संख्या-245 विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किए गए नागरिकों की संख्या-190
इन्हीं में से होम आइसोलेशन में रखे गए नागरिकों की संख्या-97
होम आइसोलेशन के 14 दिन पूर्ण किए नागरिकों की संख्या -93
245 में से 40 नागरिकों ने विदेश यात्रा की जानकारी दी है जो बैतूल जिले के निवासी हैं किन्तु अन्य स्थानों पर निवासरत हैं जिले में नहीं आए हैं अन्यत्र 15 नागरिकों की ट्रेसिंग विभाग द्वारा जारी है। ऐसे नागरिकों से विभाग एवं प्रशासन की अपील है कि स्वयं उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करें।
अन्य खबरें
लॉक डाउन: बैतूल पुलिस अब ड्रोन से करेगी निगरानी
सडक़ पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ होगी दण्डात्मक कार्रवाई
बैतूल, 05 अप्रैल 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत प्रभावी लॉक-डाउन का अब बैतूल पुलिस ड्रोन कैमरे के माध्यम से पालन कराएगी। इसके लिए बैतूल शहर में चार ड्रोन कैमरे तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने नागरिकों से अपील की है कि वे बेवजह घरों से नहीं निकले एवं लॉक-डाउन का पालन करें। इसके बावजूद भी जो लोग लॉक-डाउन का पालन करते नहीं पाए जाएंगे एवं जिनकी तस्वीरें ड्रोन कैमरे में कैद होगी, उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने बताया कि ऐसी जानकारी मिल रही थी कि बैतूल शहर की घनी बस्तियों एवं मोहल्लों में लोग लॉक-डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं एवं बेवजह एकत्रित हो रहे हैं। खासतौर पर इन इलाकों में निगरानी के लिए पुलिस ने चार ड्रोन कैमरे तैनात किए हैं। यह कैमरे उन स्थानों पर भी नजर रखेंगे, जहां सामान्यत: पुलिस नहीं पहुंच पाती। इन कैमरों के माध्यम से अब लॉक-डाउन व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए सख्ती से निगरानी रखी जा सकेगी। रविवार को पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा ड्रोन कैमरों के संचालन की शुरुआत की गई।
नन्हीं बालिका ने भेंट की गुल्लक की राशि
बैतूल, 05 अप्रैल 2020
जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत प्रभावी लॉक-डाउन में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की व्यवस्था के लिए सहयोग राशि भेंट की जा रही है।
रविवार 05 अप्रैल को शास्त्री वार्ड सदर निवासी श्री अनिल यादव की पुत्री कु. आयुषी यादव द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव कार्य हेतु प्रधानमंत्री सहायता कोष हेतु 991 रूपए की सहयोग राशि प्रदान की गई। कु. आयुषी ने उक्त राशि अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान को भेंट की।
घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के प्रभावी प्रयास
बैतूल, 05 अप्रैल 2020
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन, मास्क वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राशन वितरण के क्षेत्र में प्रभावी कार्य किया गया है।
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत समस्त 56 ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइड सोल्युशन का उपयोग कर सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। सेनेटाइजेशन का कार्य अधिक घनत्व वाली ग्राम पंचायतों के साथ दूरस्थ के ग्रामों व ढानों में भी किया जा रहा है। प्रतिदिन लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कर ग्रामीणों को इस बीमारी से संबंधित आवश्यक जानकारी सहित इसके संक्रमण को रोकने के आवश्यक उपायों से भी अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीडीएस दुकानों में राशन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। ग्रामीणों को राशन प्रदाय करने से पूर्व हैण्ड सेनेटाइजर से उनके हाथों को साफ करवाया जा रहा है।
जनपद सीईओ श्री दानिश अहमद खान ने बताया कि कार्यरत मैदानी अमलों- सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य कार्यरत अमलों को हैण्ड सेनेटाइजर ग्राम पंचायतों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 2500 हैण्ड सेनेटाइजर का वितरण किया जा चुका है। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्व सहायता समूह के माध्यम से तैयार किए गए मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। अब तक 4500 मास्क का वितरण ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा चुका है।
कलेक्टर एवं एसपी ने घाना एवं मासोद चेक-पोस्ट का निरीक्षण किया
बैतूल, 05 अप्रैल 2020
कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने रविवार को प्रभातपट्टन की घाना एवं मुलताई की मासोद स्थित चेक-पोस्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों को लॉक-डाउन व्यवस्था का प्रभावी पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाहर से अथवा अन्य राज्यों से आए लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही इनका समुचित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। जिन लोगों को क्वारेंटाइन किए जाने की जरूरत है उन्हें क्वारेंटाइन में रखा जाए।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- न्यूज़ हेतू 7000334505 पर न्यूज़ का मैसेज भेजने। ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही
ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है।
https://www.facebook.com/groups/775369176190216/
साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे।
https://youtu.be/qfz60krQRgQ
आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है।
https://www.facebook.com/graminmedianews/
ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें।
सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क
धन्यवाद।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से।
आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।----------------
साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------
आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।---------------------------------------
आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है|
ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |