Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

विस्तृत खबरें।13 अप्रैल 2020। वीडियो व लिखित दोनों

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।जिला बैतूल  


वीडियो-

दहेज के लिए परेशान करता था आरक्षक, गला घोटकर की थी पत्नी की हत्या
पहले रस्सी से गला घोटा फिर पुलिस को गुमराह करने मयाल से लटका दिया था शव
आमला थाने के आरक्षक की पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में दूसरे दिन देर रात को पुलिस ने आरक्षक पति के खिलाफ हत्‍या और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है। आरक्षक सनी सीलू थाने के पीछे पुराने पुलिस आवास में निवास करता था। पत्नी पूनम (27) से उसका आए दिन विवाद होता था, लेकिन पति-पत्नी दोनों में से किसी ने भी इस बात की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई।

गुरुवार की रात को सनी ड्यूटी करने के बाद घर पहुंचा। दोपहर में उसका वापस पत्नी से विवाद हाे गया। इस दौरान उसने रस्सी से पत्नी पूनम का गला घोट दिया। इसके तुरंत बाद ही उसने चुनरी के सहारे पत्नी को मयाल में लगे कुंदे से लटका दिया और पुलिस को पत्नी द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना दी। एसडीओपी नम्रता सेंधिया, थाना प्रभारी सुनील लाटा सहित एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने तथा घटना स्थल का जायजा लेने के बाद आरक्षक से मामले में पूछताछ की। सब इंस्पेक्टर अपाला सिंह ने बताया कि मर्ग जांच में पूछताछ के दौरान आरक्षक ने ही पत्नी की रस्सी से गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया है। मृतिका के परिजनों ने भी पुलिस को बताया है कि आरोपी सनी मृतिका को दहेज के लिए विवाह के बाद से ही परेशान करता आ रहा था। मृतिका की एक 19 माह की बेटी भी है।
आरक्षक की हो चुकी है गिरफ्तारी

 आरक्षक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया है। मर्ग जांच के दौरान आरोपी द्वारा पत्नी को दहेज के लिए परेशान करना भी सामने आया है। आरोपी के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी कर ली है। नम्रता सेंधिया, एसडीओपी, मुलताई

आरक्षक पति के साथ मृतिका।


आरोपी की निशानदेही पर जंगल से जब्त किया कंकाल
तीन साल की अपहृत बालिका की रेप कर की हत्या, जंगल में मिला कंकाल15 मार्च को घर के सामने से अपहरण कर ले गया था आरोपी
चिचोली के सेंदूरजना गांव में रहने वाले किसान बुद्धु कुमरे की 3 साल की बेटी का दभेरी गांव में रहने वाला अाराेपी विनोद उर्फ पिंकू साबले ने चॉकलेट दिलाने के नाम पर बाइक से अपहरण 15 मार्च काे कर लिया था। रविवार को आरोपी की निशानदेही पर जंगल से बालिका के कंकाल को बरामद किया है। आरोपी ने बालिका से रेप कर उसकी हत्या कर दी थी।
एसपी डीएस भदौरिया ने अपह्रत बालिका और आरोपी का पता बताने पर 10 हजार इनाम घोषित किया था। आरोपी की पहचान विनोद उर्फ पिंकू साबले के रूप में हुई थी। बालिका वसुंधरा को दोपहर 12 बजे खेलते समय आरोपी चॉकलेट के बहाने उठा ले गया था। पिता बुद्धू कुमरे द्वारा बेटी के अपहरण की रिपोर्ट लिखने के बाद एसपी ने शाहपुुुर एसडीओपी आरएस मीना के नेतृत्व में बैतूल बाजार, चिचोली टीआई व दो अन्य उप निरीक्षकों की सर्च टीम बनाई थी।
लाॅकडाउन में आरोपी काे झल्लार के पास घूमते हुए गिरफ्तार किया। रविवार को पुलिस आरोपी को चिचोली थाना क्षेत्र ले गई थी यहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने बच्ची की हत्या कर उसकी लाश नांदा के जंगल में 4 किलोमीटर दूर फेंकने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मौके से बच्ची का कंकाल जब्त किया। इसकी पुष्टि चिचोली टीआई आरडी शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि मामले का खुलासा सोमवार को बैतूल में किया जाएगा।
आराेपी ने रेप कर बालिका की हत्या की है
 आरोपी ने बालिका की रेप कर हत्या की है। उसका कंकाल बरामद किया है। आरोपी ने घटना के दिन ही वारदात को अंजाम दिया है। श्रद्धा जोशी, एडिशनल एसपी, बैतूल

    
मयावाड़ी में कुत्ते ने बालक के मुंह पर काटा  
मुलताई| मयावाड़ी में रविवार शाम को कुत्ते ने 7 वर्षीय बालक के मुंह पर हमला कर घायल कर दिया। निखिल पिता मंजूलाल शाम को अपने साथी के साथ खेत की ओर जा रहा था। इस दौरान एक कुत्ता आया और निखिल पर हमला कर दिया। कुत्ते ने निखिल के मुंह के पास कांट दिया। ग्रामीणों ने निखिल के चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कुत्ते से निखिल को बचाया। परिजन निखिल को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां निखिल का उपचार किया गया।


    
खेत के कुएं में मिला बुजुर्ग किसान का शव  
मुलताई| ग्राम टेमझिरा अ में रविवार को खेत के कुएं में बुजुर्ग किसान का शव मिला। किसान भीमराव ठाकरे (70) शनिवार को खेत पर गए थे। पुत्र योगेश ठाकरे के साथ खेत पर दिन भर काम भी किया। शाम को योगेश ने पिता भीमराव को घर चलने के लिए कहा। भीमराव ने कहा मवेशियों का चारा डालकर और पानी पिलाकर घर आएंगे। इसके बाद योगेश घर चला गया। देर तक भीमराव घर नहीं पहुंचे। योगेश ने बताया अक्सर पिता भीमराव खेत के मकान में रात को रूक जाते थे। सुबह योगेश ने खेत जाकर देखा तो पिता नजर नहीं आए। आसपास तलाश की तो पड़ोसी किसान के खेत के कुएं में शव दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

अति-आवश्यक वस्तुओं के परिवहन वाहनों को कतई न रोके पुलिस

------------------
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) ने जिला अधीक्षकों को दिये निर्देश
-----------------
प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के दौरान प्रभावशील लॉक-डाउन में अति-आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के परिवहन में लगे वाहनों को पुलिस द्वारा नहीं रोका जायेगा। ऐसे वाहनों को अगर पुलिस रोकती है, तो वाहन चालक राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम के नम्बर-100 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।


अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री एस.के. झा ने उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोपाल-इंदौर सहित सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि लॉक-डाउन के दौरान अति-आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे भरे हुए अथवा खाली वाहनों को कतई रोका न जाये, जिससे इन वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित न हो। इसके लिये विशेष पुलिस व्यवस्था की जाये, ताकि आपूर्ति अनवरत जारी रहे। श्री एस.के. झा ने बताया है कि यदि इन वस्तुओं के वाहन कहीं रोके जाते हैं, तो वाहन चालक तत्काल डॉयल-100 पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि डॉयल-100 कंट्रोल-रूम भोपाल द्वारा चालक की जानकारी पर तत्काल संबंधित थाना प्रभारी और संबंधित जिले के नियंत्रण-कक्ष को त्वरित निराकरण के लिये सूचना भेजेंगें।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) ने बताया है कि सभी जिलों के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को इस कार्य के लिये नोडल ऑफिसर बनाया गया है। ये नोडल ऑफिसर प्राप्त सूचनाओं और उसके निराकरण की नियमित मॉनीटरिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अति-आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में लगे वाहन चालकों को रोके जाने पर उनकी मदद के लिये डॉयल-100 सुविधा 24x7 उपलब्ध रहेगी।

फोटो साफ़ न दिखने पर फोटो पर ही क्लिक करें 




 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें|
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही  
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 
 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें