Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

मुलताई लॉक डाउन में भी आपराधिक गति विधि

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 
                                             थाना मुलताई 

 मारपीट गाली-गलौच  दिनांक 14.04.2020 प्रकरण जांच में शराब 
मैं पारेगांव रोड भगतसिह वार्ड मुलताई मे रहता हूं । वर्मा बस मे एजेंट का काम करता हूं लकडाऊन होने के कारण वर्मा बस मेरे घर के पास ही खडी रहती है । आज दिनांक 14.04.2020 को शाम करीब 6.00 बजे की बात है । वर्मा बस पर हेल्परी करने वाले दीपक कुंबी निवासी लालावाडी ने मुझे फोन कर बस के पास बुलाया तब मैं घर के पास खडी बस के पास पहुंचा दीपक ने कहा कि तूने नगर पालिका से मिलने वाला मुफ्त खाना बंद करा दिया है और दारू के नशे मे मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली बकने लगा जो सुनने मे बुरी लग रही थी मैने गाली देने से मना किया तो दीपक ने मेरे साथ हाथ मुक्को से मारपीट कर मेरे दाहिने हाथ पर और माथे पर दांत से काट लिया ,जिससे मुझे चोट लगकर खून निकल आया । बीच बचाव अलकेश और सुखराम मोंगरे ने किया । जाते जाते दीपक बोला कि रिपोर्ट करने थाना गया तो जान से खत्म कर दूंगा । दीपक नगर पालिका से मिलने वाले खाने के एक पैकेट की जगह पांच पैकेट ले लेता था ,दीपक के पाच पैकेट लेने के कारण अन्य मजदूरो को खाने की कमी पड जाती थी इस कारण नगर पालिका वालो ने दीपक को खाने के पांच पैकेटे की जगह एक पैकेट देने शुरू कर दिया । दीपक को शंका थी कि नगर पालिका से मिलने वाले खाने के पांच पैकेट मैने बंद कराया है । इस बात पर से दीपक ने मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी थी । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये ।

 मारपीट गाली-गलौच  दिनांक 14.04.2020 प्रकरण जांच में शराब
मै गायत्री नगर भगतसिह वार्ड मुलताई मे रहता हूँ । बरई विद्युत स्टेशन मे 89-89 दिनो के एक्सटेशन की आऊटसोर्स /सविदा नियुक्ति मे कार्यरत हूँ । मेरी शिफ्ट शाम 04.00 से रात 12.00 बजे तक रहती है । कल दिनांक 13.04.2020 की रात 08.00 बजे की बात है मै सब स्टेशन बरई पर था स्टेशन के बाहर बरई गांव रहने वाले योगेश परिहार ,दयाराम उकडले दारु पी रहे थे और योगेश परिहार ,दयाराम उकडले सब स्टेशन पर पत्थर फैक रहे थे मैने पत्थर फैकने से मना किया तो योगेश परिहार ,दयाराम उकडले ने मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देना शुरु कर दी जो सुनने मे बुरी लगी थी मैने गाली देने से मना किया तो योगेश परिहार ,दयाराम उकडले ने हाथ मुक्को से मारपीट की और योगेश परिहार ने पास पडा पत्थर उठाकर मेरे सिर पर मार दिया जिससे मुझे चोट लगकर खून निकल आया मारपीट मे मुझे पेट मे ,पीठ पर ,दाहिने हाथ की कोहनी पर चोट आयी है । बीच बचाव स्टेशन ऑपरेटर नरेन्द्र लिल्हारे और आसपास के लोगो ने किया था बीच बचाव दोनो जाते जाते बोले की रिपोर्ट करने को थाने गया तो जान से खतम कर देगे । घर पहुचकर मैने घटना की जानकारी अपने पापा शिवलाल देशमुख को दी । योगेश परिहार ,दयाराम उकडले ने मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालिया देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।
                   
                      दुर्घटना 13 अप्रैल थाना मुलताई 
फरियादिया भूरो पति किसना बाडबुधे जाति माली उम्र 45 वर्ष निवासी अमरावतीघाट ने हमराह लडके रितेश ,पति किसना वाडबुधे के थाना आकर जबानी रिपोर्ट किया कि मै उक्त पते पर रहती हूँ आज दिनांक 13.04.2020 को करीब शाम 07.00 बजे की बात है कि मै,मेरे लडके रितेश के साथ घर से पैदल हमारे खेत की मिर्ची के बोरे लेने जा रहे थे कि रास्ते मे मंगरया के घर के पास रमेश नागले अपनी मोटर सायकल को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से मुझे व मेरे लडके रितेश को टक्कर मार दी जिससे हम दोनो नीचे गिर गये । गिरने से मुझे बांया कंधा मे ,पीठ मे ,कमर मे व मेरे लडके रितेश को बाये पैर मे अदरुनी चोटे आयी है । घटना राजा मालवी और मारूती बाडबुदे ने देखा है । मेरे लडके रितेश ने मोटर सायकल का नंबर देखा तो जो मोटर सायकल क्र.एमपी 48 एमएल 6549 था । रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे ।

          गाँधी वार्ड मुलताई में गलौच कर उत्पात मचा प्रकरण दर्ज 

 दिनांक 12.04.2020 को जिला दंडाधिकारी बैतूल द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु किये गये लकडाउन के संबंध मे कस्बा मे हमराह आर.536 लुकमान,आर.485 रामानंद के मय शासकीय वाहन के रवाना हुआ था तभी सूचना मिली कि मटन मार्केट के पास दो व्यक्ति आपस मे लडाई झगडा कर उत्पात मचा रहे है कि सूचना तस्दीक हेतु मुरारी चौक से नगर सुरक्षा समिति के मौजेश मावसकर एवं राहुल चिकाने को साथ लेकर मटन मार्केट पहुंचकर देखा तो दो व्यक्ति आपस मेगाली गलौच कर उत्पात मचा रहे थे जिनके नाम पता पूछने पर 
 (1) राजा उर्फ शेख शाहरूख पिता साबिर उम्र 23 साल नि.गांधी वार्ड मुलताई व (2) शेख सिराज उर्फ सोमिन पिता शेख रईस उम्र 22 साल नि.इंदिरा गांधी वार्ड मुलताई का रहना बतायाजिन्हे समझाने का प्रयास किया कि कस्बा मे धारा 144 लगी हुई है व कस्बा मे लाकडाऊन लागू है ,गाली गलौच न कर घर मे रहे आप लोगो ने बाहर निकलने की कोई परमिशन ली है तो वह दोनो न समझते हुए और उग्र होकर मरने मारने पर उतारू हो गये । जिनको कस्बा मे शांति भंग होने की संभावना को देखते हुए धारा 151 जाफौ मे विधिवत तलाशी लेकर गिरफ्तार किया जिनकी गिरफ्तारी की सूचना उनके रिश्तेदार बबलू खान को दी गयी यदि आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार नही किया जाता तो गंभीर अपराध घटित कर सकते थे बाद आरोपियो को लेकर थाना आये एवं जिला दंडाधिकारी महोदय बैतूल के आदेश का उल्लघंन करने अपराध धारा सदर का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जाता है ।

    ग्राम  पारड़सिंगा गंदी गंदी गाली और जान से मारने के धमकी 
दिनांक 10/4/2020 मैं ग्राम पारड़सिंगा मे रहता हूँ खेती किसानी करता हूँ मेरा खेत मालेगांव मे है । आज दिनांक 10/4/2020 को सुबह करीब 11.00 बजे की बात है मैं मेरे खेत में बने टाके पर अपने मवेशियो को पानी पिला रहा था मेरा भाई महादेव भी उसी टाके पर अपने जानवरो को पानी पिला रहा था । जानवरो को पानी पिलाने की बात पर से महादेव मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालिया बकने लगा जो सुनने मे बुरी लग रही थी । मैंने गाली देने से मना किया तो टाके के पास पड़ा पत्थर उठाकर मेरे सिर मे मार दिया जिससे मुझे चोट लगकर खून निकलने लगा । बीचबचाव मेरे छोटे भाई राजू ने किया । महादेव जाते जाते बोल रहा था कि मुझसे पंगा मत लेना नही मार काट कर फेक दुंगा । फिर मैं अपने घर पहुचा पुरी बात अपनी पत्नि कंचना और भतिजा अमित बोड़खे को बताया और पत्नि भतिजे के साथ रिपोर्ट को आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।
           6  शराब पकड़ी देशी एवं विदेशी 6600  रु की 
10 अप्रैल 2020 मै थाना मुलताई मे प्रआर.के पद पर पदस्थ हूँ कि आज दौराने कस्बा भ्रमण मे हमराह आर.560 सुधाकर को लेकर थाना मोबाईल से निकला था मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मामा भांजा ढाबा प्रतिक्षालय के पास परमंडल पर एक व्यक्ति शराब बेच रहा है कि सूचना की तस्दीक हेतु फव्वारा चौक पर लगा बल आर.338 सुनील ,315 शिवम को हमराह लेकर बताये स्थान पर तस्दीक हेतु पहुँचा जहा देखा कि मामा भांजा ढाबा प्रतिक्षालय के पास एक व्यक्ति खडा था जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा उसके पास एक कार्टून था । वर्तमान मे कोरोना संकम्रण के संबंध मे जिले मे लाकडाऊन की स्थिति चल रही है तथा इस संबंध मे श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय बैतूल द्वारा बिना वजह घर से बाहर घुमने वाले पर पांबदी लगा रखी है फिर उस व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मनीष सोनी पिता प्रकाश सोनी उम्र 32 साल निवासी अम्बेडकर वार्ड मुलताई का होना बताया जिससे बाहर घुमने बाबत पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया तब उसके पास रखे कार्टून को खोलकर चेक किया तो उसमे सफेद देशी प्लेन के 40 क्वाटर प्रत्येक 180 एमएल किमती 2400 रुपये एवं उसी कार्टून मे मैकडायल नंबर वन अंग्रेजी शराब के 6 बाटल प्रत्येक 750 एमएल किमती 4200 रुपये कुल किमती 6600 रुपये की होना पाया गया । शराब बेचने के संबंध मे लायसेन्स पूछने पर लायसेन्स नही होना बताया सबब आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34 ए आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत होने से मौके पर स्वतंत्र साक्षी नही होने से समक्ष हमराही आरक्षक 560 ,338 के मुताबिक जप्ती पंचनामे के 23.00 बजे उक्त देशी एवं अंग्रेजी शराब सीलबंद जप्त की गयी । तथा श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय बैतूल के आदेश क्र. 02/144 /2020 दिनांक 21/3/2020 मे उल्लेखित आदेश के बिन्दु क्रमांक 01 मे आदेश के लाकडाऊन की अवहेलना करना भी पाया जाने से धारा 188 भादवि का अपराध करना भी पाया जाने से , आरोपी को अपराध सूचना नोटिस तामिल कराया गया बाद वापसी पर अपराध सदर धारा 34 ए आबकारी अधिनियम , धारा 188 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जाता है 
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें