Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

बुधवार, 6 मई 2020

मुलताई/ गाँधी वार्ड दो पक्षों में मारपीट

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।MULTAI 
 



शिकायत क्रमांक 1 थाना मुलताई 

फरियादिया अफसाना पति साजिद पठान उम्र 25 साल निवासी गांधी वार्ड मुलताई ने मौखिक रिपोर्ट किया कि उक्त पते पर रहती हूँ । घरेलू काम करती हूँ । आज दिनांक 26/04/2020 को शाम 05.30 बजे की बात मै मेरे लडके हसनैन पठान उम्र 5 साल को छोडने मेरी सास के घर गयी थी बच्चे को छोडकर अपने घर वापस आ गयी तभी मेरे पीछे मेरी ननद शबनम व उसका पति हनीफ आ गये । मेरे घर के सामने आकर शबनम बोली तु लडके को मेरी माँ के पास क्यो छोडकर आयी मेरी माँ तेरी नौकरानी है क्या और मुझे गाली गलौच करने लगी मैने कहा मै बच्चे को उसकी दादी के पास छोडकर आयी हूँ तो इसी बात पर से मेरी ननद शबनम ने मुझे हाथ मुक्के से मारपीट किया व उसके पति हनीफ ने मुझे  गंदी गंदी गाली देते हुये हाथ मुक्के से मारपीट किया दाहिने आँख पर व पीठ पर मूंदी चोटे आयी है । मेरे पति साजिद ने बीच बचाव करने की कोशिश किया तो उसके साथ हाथ मुक्के से मारपीट किया जिससे उसके सिर मे मूंदी चोट आयी है । झगडे का बीच बचाव साना व उसके पति शमीम ने किया है दोनो जाते जाते थाने रिपोर्ट किया तो जान से खत्म कर देगे रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जावे ।


 शिकायत क्रमांक 2 

मैं गांधी वार्ड मुलताई मे अपने पति शेख गब्बू के साथ अपनी मां के मकान मे रहती हूं । मेरे बाजू मे मेरी भाभी अफसाना और भाई साजिद पठान रहते है जो दोनो आये दिन मुझे ,मेरे पति एवं मेरी मां को गाली गलौच करते है मुझसे और मेरे पति से कहते है कि इस मकान मे नही होना अभी खाली करो,इसी बात को लेकर आये दिन मारपीट कर आमादा रहते है । कल दिनांक 26.04.2020 को शाम 5.30 बजे की बात है मैं अपने पति शेख गब्बू और अपनी मां बीबी पठान के साथ घर पर थी तभी मेरे भाई साजिद पठान और मेरी भाभी अफसाना हाथ मे बेलन लिये आयी और अपशब्द कहे मेरी मां के घर से मेरा भाई साजिद भी मां बहन की गंदी गंदी गालिया देकर कहने लगा घर मे नही होना अभी निकल तब मैने उससे कहा अभी लकडाउन चल रहा है परेशानी है लकडाउन खुलने पर अपने ससुराल चले जाएंगे । इसी बात को लेकर मेरी भाभी अफसाना ने बेलन से मेरे दाहिने हाथ ,पीठ और गले पर मारपीट की मेरे भाई साजिद ने भी थप्पड मुक्को से मेरे साथ मारपीट की ,मेरे पति और मां ने बीच बचाव किया । दोनो कह रहे थे यहां से नही गये तो जान से खत्म कर देंगे । उनकी गाली गलौच मोहल्ले वालो ने सुनी है । कल अधिक दर्द होने के कारण रिपोर्ट करने नही आयी थी । रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जाये ।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ  
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई/ लॉकडाउन के दौरान - चंद दिनों में २३ जुआड़ी पकड़ाए

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई 

  
 मुलताई पुलिस में 5 जुआड़ी के साथ 3280 रु 52 पत्ते 


दिनांक 30/04/2020 को मुरारी चौराहे पर थाने के  नागदेव मंदिर के पीछे कुछ लोग जुआं खेल रहै है चलो पकडना है तब मे भी उनके हमराह होकर मुखबीर व्दारा बताये स्थान मटन मार्केट नागदेव मंदिर के पीछे पहुंचे मंदिर की आड से देखा फड मे 5 लोग ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर लोग ताश पत्तों से मांग पत्तों का हार जीत का जुआं खेल रहै थे , जिन्हे घेरा बंदीकर कर पकडा फड मे बैठे 5 व्यक्तियों से उनका नाम पता पुछते अपना नाम 1 - पन्ना लाल पिता भैया लाल साहु उम्र 55 साल निवासी महावीर वार्ड मुलताई, 2 - विकास पिता दुर्गा प्रजापति उम्र 32 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई, 3- कन्हैया पिता झनक लाल साहु उम्र 38 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई, 4- प्रकाश पिता नंदू प्रजापति उम्र 28 साल निवासी नेहरूवार्ड मुलताई, 5 - सचिन पिता अर्जुन प्रजापति उम्र 30 साल निवासी महावीर वार्ड मुलताई बताया जिनका कृत्य धारा 13 जुआं एक्ट मे दण्डनीय होने से मुताबिक जप्ती पत्रक के 18/00 बजे प्रथक के आरोपीयों से अलग अलग कुल नगदी 3280 /- , एवं 52 ताश पत्ते जप्त किये तथा वर्तमान मे कोरोना वायरस के कारण शहर मे लक डउन होने से उक्त आरोपीगणों व्दारा लक डउन का भी उल्लंघन किया जाना पाया जो धारा 188 भादवि का भी अपराघ घटित करने से आरोपीयों को धारा 13 जुआं एक्ट तथा 188 भादवि मे उक्त सभी को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के 18/25 बजे गिरफ्तार किया । वापसी पर प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
      
       
मुलताई पुलिस ने 6 जुआड़ी 52 पत्ते के साथ 4500 रु पकड़े 

 दिनांक 30/04/2020  मटन मार्केट नागदेव मंदिर के पीछे पहुंचे मंदिर की आड से देखा दो फड मे लोग ताश पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर लोग ताश पत्तों से मांग पत्तों का हार जीत का जुआं खेल रहै थे , जिन्हे घेरा बंदीकर कर पकडा फड मे बैठे 6 व्यक्तियों से उनका नाम पता पुछते अपना नाम 1- महेंद्र पिता अजाबराव साहु उम्र 24 साल निवासी महावीर वार्ड 2- दिपक पिता नारायण प्रजापति उम्र 32 साल निवासी नेहरू वार्ड 3- कमलेश पिता भूरा साहु उम्र 30 साल निवासी 4- दुर्गेश पिता मनोहर ढीमर उम्र 30 साल निवासी नेहरू वार्ड ,5 कैलाश पिता नत्थु साहु उम्र 50 निवासी नेहरू वार्ड 6- शेषराव पिता श्रीराम साहु उम्र 56 साल निवासी नेहरू वार्ड सभी निवासी मुलताई का बताया जिनका कृत्य धारा 13 जुआं एक्ट मे दण्डनीय होने से मुताबिक जप्ती पत्रक प्रथक के 17/ 20 बजे आरोपीयों से अलग अलग कुल नगदी 4500 /- रू , एवं 52 ताश पत्ते जप्त किये तथा वर्तमान मे कोरोना वायरस के कारण शहर मे लक डउन होने से उक्त आरोपीगणों व्दारा लक डउन का भी उल्लंघन किया जाना पाया जो धारा 188 भादवि का भी अपराघ घटित करने से आरोपीयों को धारा 13 जुआं एक्ट तथा 188 भादवि मे उक्त सभी को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक 17/50 बजे गिरफ्तार किया । वापसी पर प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
                  
 
मुलताई पुलिस ने 4 जुआड़ी 52 पत्ते 800 रु 
दिनांक 02/05/2020 को प्राप्त जुआ खेलने की सूचना तस्दीक हेतु थाना से हमराह स्टाफ मय शासकीय वाहन के रवाना होकर बताये स्थान पर पहुंचे जो कि कन्हैया का खाली प्लाट राजीव गांधी वार्ड मुलताई मे बिजली के प्रकाश मे कुछ लोग ताश के पत्ते पर पैसे का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे थे जो कि हमराह स्टाफ के मदद से घेराबंदी कर निम्न लोगो को पकडा जिनमे राजेश पिता शेषू पवार उम्र 19 साल नि.राजीव गांधी वार्ड मुलताई (2) नीलेश पिता अशोक पवार उम्र 29 साल नि.राजीव गांधी वार्ड मुलताई (3) पवन पिता दशरथ पवार उम्र 45 साल नि.राजीव गांधी वार्ड मुलताई (4) कन्हैया पिता डोंडया पवार उम्र 60 साल नि.मासोद रोड मुलताई जिनका कृत्य धारा 13 जुआं एक्ट मे दण्डनीय होने से मुताबिक जप्ती पत्रक के 20/30 बजे प्रथक के आरोपीयों से अलग अलग कुल नगदी 800 /- एवं 52 ताश पत्ते जप्त किये तथा वर्तमान मे कोरोना वायरस के कारण शहर मे लक डउन होने से उक्त आरोपीगणों व्दारा लक डउन का भी उल्लंघन किया जाना पाया जो धारा 188 भादवि का भी अपराघ घटित करने से आरोपीयों को धारा 13 जुआं एक्ट तथा 188 भादवि मे उक्त सभी को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के 20/50 बजे गिरफ्तार किया सभी को थाना लेकर आये थाने पर समक्ष जमानतदार राजेश के उपस्थित आने पर सभी को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया । वापसी पर प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
           
             
मुलताई पुलिस ने 6 जुआड़ी 52 पत्ते 2500 रु पकड़े 
दिनांक 01/05/2020  एक पेड के नीचे कुछ लोग ताश के 52 पत्तो पर पैसो का दांव कर हार जीत का खेल खेल रहे थे । जिन्हे घेराबंदी कर पकडा फड मे बैठे 6 व्यक्तियों से उनका नाम पता पुछते अपना नाम 1 कमलाकर पिता भैयालाल जाति मेहरा उम्र 52 साल नि. खरसाली ,(2). भवीचन्द पिता गुलाबराव जाति मेहरा उम्र 40 साल नि. खरसाली, (3). राकेश पिता सीताराम जाति गोंड उम्र 27 साल नि. खरसाली ,(4). सुभाष पिता सीताराम जाति गोंड उम्र 27 साल नि. खरसाली ,(5). राहुल पिता नारायण जाति मराठा उम्र 24 साल नि. गुरू साहब वार्ड मुलताई ,(6).गोलू पिता श्यामराव बड़िया उम्र 48 साल नि. बेलदार मोहला मुलताई बताया जिनका कृत्य धारा 13 जुआं एक्ट मे दण्डनीय होने से मुताबिक जप्ती पत्रक के 13/00 बजे एवं प्रथक से आरोपीयों से अलग अलग कुल नगदी 2500 /- एवं 52 ताश पत्ते जप्त किये तथा वर्तमान मे कोरोना वायरस के कारण शहर मे लाकडाउन होने से उक्त आरोपीगणों व्दारा लाकडाउन का भी उल्लंघन किया जाना पाया जो धारा 188 भादवि का भी अपराध घटित करने से आरोपीयों को धारा 13 जुआं एक्ट तथा 188 भादवि मे क्रमश: उक्त सभी को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के 13/20 बजे गिरफ्तार किया ।मौके की कार्यवाही थाना वापस आया थाना पर सक्षम जमानतदार राहुल मर्सकोले निवासी खरसाली का थाना उपस्थित आने पर जमानत मुचलके पर रिहा किया वापसी पर प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
    
     
मुलताई पुलिस ने 2 जुआड़ी 52पत्ते 1020 रू  दो जुआड़ी पकड़े 
  दिनांक 02.05.2020 को कोरोना संक्रमण के अंतर्गत लाकडाउन डियूटी हेतु मय शासकीय वाहन के कस्बा रवाना हुआ था दौराने कस्बा भ्रमण श्रीमान थाना प्रभारी महोदय द्वारा तलब कर बताया कि ग्राम सोनोली मे जुआ खेलने की सूचना है चलो हमराह स्टाप आर.256 मिथलेश ,म.आर.304 सुनीता के रवाना होकर सोनोली पहुंचकर काम से आ रहे किसान अनिल लिखितकर को सूचना से अवगत कराकर साथ लेकर लौहार के खेत के पास पहुंचे जहां दो लोग ताश के पत्ते पर हार जीत का दाव लगाते जुआ खेलते दिखे जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकडा जिनके नाम पता पूछने पर ओमकार उरमाडे पिता देवाजी उम्र 35 साल नि.सोनोली (2) व्यंकटराव गीद पिता नारायण गीद उम्र 55 साल नि.जामगांव का रहना बताया । ओमकार के पास से फड से 550 रूपये कब्जे से 200 रूपये योग 750 रूपये एवं व्यंकटराव से फड से 200 रूपये कब्जे से 70 रूपये योग 270 रूपये कुल योग 1020 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते समक्ष गवाहो के 18.10 बजे जप्त किया ,आरोपियो का कृत्य 13 जुआ एक्ट एवं लाकडाऊन का उल्लंघन करने पर धारा 188 भादवि का उल्लंघन करते पाये जाने पर समक्ष गवाह के 18.30 बजे गिरफ्तार किया मौके पर जमानत मुचलके पेश न करने पर थाना लेकर आये जमानत मुचलका पेश करने पर जमानत मुचलके पर रिहा किया जाता है । अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया जाता है ।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ \
5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ  
6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें