Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शनिवार, 16 मई 2020

मुख्यमंत्री की घोषणा 10वीं के बचे पेपरों की परीक्षा नहीं होंगी, 12वीं की 8 से 16 जून के बीच होगी; निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।भोपाल


मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं के जो पेपर शेष रह गए है, इस साल उनकी परीक्षा नहीं होंगी। कक्षा 10 के जो पेपर हो गए, उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। जो पेपर नहीं हुए हैं, उनके आगे अब पास लिखा जाएगा। वहीं, 12वीं क्लास के जो पेपर रह गए हैं, उनकी परीक्षा 8 से 16 जून के बीच होगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है।

सीएम ने यह भी कहा- 25 मार्च से लॉकडाउन शुरू होने से लॉकडाउन खत्म होने तक कोई भी निजी विद्यालय विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा, इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ली जाएगी। जो स्कूल पहली किस्त में अभिभावकों से पूरी फीस ले चुके हैं उसे अगली किस्तों में समायोजित कर कम किया जाएगा।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल/आज के प्रमुख समाचार- व खबरें कलेक्टर डेस्क से

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।बैतूल जिला
ग्राम तारा सम्पूर्ण आबादी कंटेन्मेंट एरिया घोषित
ग्राम मंडई एवं मजीराढाना बफर जोन बनाए गए
कंटेन्मेंट एरिया में आवागमन प्रतिबंधित
बैतूल, 16 मई 2020
जिले के शाहपुर तहसील के ग्राम तारा में दो मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने तारा ग्राम के सम्पूर्ण आबादी क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है। साथ ही कंटेन्मेंट जोन के आसपास के ग्राम मंडई-ग्राम पंचायत आवरिया एवं मजीराढाना ग्राम मंडई-ग्राम पंचायत आवरिया को बफर जोन बनाया गया है।
कलेक्टर ने कोरोना पॉजीटिव मरीजों के घर को Epicenter घोषित करते हुए इस घर से सम्पूर्ण ग्राम तारा क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है। संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेन्मेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा एवं कंटेन्मेंट एरिया में अंदर आना एवं बाहर जाना भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
बफर जोन घोषित किए गए ग्राम पंचायत आवरिया के ग्राम मंडई एवं मजीराढाना में स्वास्थ्य संस्थाओं में सघन सर्विलेंस के माध्यम से आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस)/एसएआरआई (सेवियर एक्युट रेस्पिरेटोरी इलनेस) मामलों की पहचान कर उनकी जांच कराना सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बफर जोन के बाहर भी सर्विलेंस के माध्यम से आईएलआई/एसएआरआई मामलों की पहचान कर उनकी जांच कराना सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
कंटेन्मेंट एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरटी जिसके अंतर्गत एक फिजिशियन, एक एपिडिमियोलॉजिस्ट, पेथालॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाएगा व मेडिकल मोबाइल यूनिट जिसके अंतर्गत एक मेडिकल ऑफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ, लेब टेक्निशियन व डाक्यूमेंटेशन स्टाफ का गठन किया जाएगा।
उक्त क्षेत्र के एक्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जाएगी।
समस्त वार्डवार फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता- एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर (एमपीडब्ल्यू-टीबीएचव्ही) टीम वाइज एपिसेंटर से प्रति टीम पचास घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रोफार्मा-2 में रिपोर्ट आईडीएसपी नोडल ऑफिसर को अनिवार्यत: उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर ने कहा है कि समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मॉनीटरिंग प्रतिदिन करेंगे एवं कोविड-19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आरआर टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त कोविड-19 संक्रमण के पॉजीटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को क्वारेंटाइन कराया जाना अति आवश्यक है जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके।
जिनको क्वारेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलोअप लेना होगा (विजिट या दूरभाष के माध्यम से) जब तक कि सस्पेक्टेड केस का रिजल्ट नेगेटिव न आ जाए और यदि रिजल्ट पॉजीटिव आता है तो संबंध के True कॉन्टेक्ट को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रखना होगा एवं फॉलोअपर 28 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा।
आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग करे हएु समस्त संबंधितों (सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म में उल्लेखित) से अनिवार्यत: सम्पर्क किया जाकर उन्हें भी क्वारेंटाइन करवाने की कार्रवाई व उनकी भी प्रतिदिन सम्पर्क करते हुए सम्पर्क एवं ट्रेकिंग की रिपोर्टिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्राम पंचायत के पंचायत अधिकारी को क्षेत्र का सेनेटाइजेशन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
सस्पेक्टेड केस को सेक्टर मेडिकल ऑफिसर/आरआरटी द्वारा परीक्षण किए जाने तक एक अलग चिन्हित कमरे में आईसोलेशन में रखे जाने एवं समस्त परिवार को फेस मास्क उपलब्ध कराते हुए हैण्ड हाईजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकॉल पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं को पीपीई प्रोटोकॉल का पालन करने एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा आरोग्य सेतु एप की पहुंच जोन के शत्-प्रतिशत् रहवासियों तक सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

बाईक टवेरा   में भिड़ंत  एक की मौत  एक गम्भीर

मुलताई| नेशनल हाईवे पर ग्राम पंखा जोड़ पर टवेरा जीप और  बाइक में भिड़ंत हो गई दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग  गंभीर रूप से घायल हो गए थे एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ग्राम साईं खेड़ा निवासी सुधीर  देव कते 40 साल और नितिन सोन पूरे  30 साल शनिवार दोपहर में बाइक पर सवार होकर आमला की ओर जा रहे थे हाईवे पर पंखा जोड़ के पास  बैतूल की ओर से आ रही टवेरा वाहन की चपेट में इनकी बाइक आ गई तेज गति से आ रही टवेरा से टकराकर दोनों युवक दूर  जाकर फिकाए दुर्घटना में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई डायल हंड्रेड वाहन से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले गया जहां उपचार के दौरान सुधीर देवकते की मौत हो गई वही नितिन का उपचार करने के बाद सिर में गंभीर चोट होने से उसे भोपाल के अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया  पुलिस ने टवेरा वाहन को साईं खेड़ा थाने में खड़ा कराया है।

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे दो लोगो को अस्पताल लाया गया था सड़क दुर्घटना का मामला है जिसमे एक कि मौत हो गई है जिसका पोस्ट मार्टम करा दिया गया है वन्ही दूसरे युवक की हालत भी गम्भीर है जिसे भोपाल रेफर किया गया है/

क्वारेंटाइन किए गए लोगों की निगरानी की जाए
वे अन्य ग्रामीण जनों से मेल-मिलाप न करें- कलेक्टर
बैतूल, 16 मई 2020
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में बाहर से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों की सतत् निगरानी की जाए। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से करवाया जाए तथा डॉक्टर की अनुशंसा के अनुरूप उन्हें होम क्वारेंटाइन अथवा संस्थागत क्वारेंटाइन अनिवार्य रूप से करवाया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है उनकी भी निगरानी ग्राम स्तरीय दल द्वारा की जाएगी। दल में ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता कोटवार आदि हैं। जिन लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है उनकी भी निगरानी की जाए कि वह अन्य ग्रामीण जनों से मेल मिलाप नहीं करें।

ग्राम तारा पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
डोर-टू-डोर सर्वे की कार्रवाई प्रारंभ
बैतूल, 16 मई 2020
जिले के चिचोली विकासखंड के ग्राम तारा में कोरोना संक्रमित दो पॉजीटिव केस आने के फलस्वरूप स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम ने शनिवार को उक्त ग्राम का निरीक्षण किया एवं आवश्यक व्यवस्थाएं देखीं। टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर शामिल थे।
सीएमएचओ ने बताया कि भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता, एएनएम तथा अन्य कार्यकर्ताओं को सर्वे के लिए निर्देश दिए गए हैं। मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों को चिचोली में क्वारेंटाइन किया गया। मरीजों के प्रथम संपर्क में आए 9 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। द्वितीयक संपर्क में आए लोगों को भी क्वारेंटाइन किया जाएगा। गांव में डोर-टू-डोर सर्वे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पॉजीटिव मरीजों का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। इन्हें कोविड केयर सेंटर बने छात्रावास में रखा गया है। चिचोली के स्वास्थ्य अमले को सभी प्रकार के निर्देश जारी किए गए हैं,  साथ ही मरीजों के क्वारेंटाइन कक्ष को भी सैनिटाइज किया जा रहा है । कोविड-19 संबंधित समस्त कार्रवाइयां समय-समय पर संपादित की जाएगीं।

कलेक्टर, एसपी ने ग्राम तारा पहुंच कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
बैतूल, 16 मई 2020
जिले के शाहपुर विकासखंड के ग्राम तारा में कोरोना संक्रमित दो पॉजिटिव केस आने के फलस्वरूप कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया शनिवार को उक्त गांव का भ्रमण कर  वहाँ की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने यहाँ बाहर से लौटे मजदूरों की जानकारी ली। साथ ही आशा कार्यकर्ता, एएनएम तथा अन्य कार्यकर्ताओं को सर्वे के लिए निर्देश दिए गए। सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि  मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों को चिचोली में क्वारेंटाइन किया गया है।  मरीजों के प्रथम संपर्क में आए 9 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। द्वितीयक संपर्क में आए लोगों को भी क्वारेंटाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर सर्वे प्रारंभ किया गया है। पॉजिटिव मरीजों का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है, इन्हें कोविड केयर सेंटर बने छात्रावास में रखा गया है। चिचोली के स्वास्थ्य अमले को सभी प्रकार के निर्देश जारी किए गए हैं,  साथ ही मरीजों के क्वारेंटाइन कक्ष को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। कोविड-19 संबंधित समस्त कार्रवाइयां समय-समय पर संपादित की जा रही हैं।

अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक 20 मई को
बैतूल, 16 मई 2020
प्रतिवर्षानुसार माह जुलाई से सितम्बर तक मानसून के मौसम में अतिवृष्टि एवं बाढ़ तथा आकाशीय बिजली/वज्रपात से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में 20 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री राकेश सिंह करेंगे।

वित्त विभाग द्वारा वेतन पुनरीक्षण की तीसरी किश्त के संबंध में आदेश जारी
बैतूल, 16 मई 2020
वित्त विभाग द्वारा मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम-2017 के अंतर्गत हुए वेतन पुनरीक्षण के परिणामस्वरूप देय बकाया राशि की तृतीय एवं अंतिम किश्त का भुगतान मई-2020 में किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे।
इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आज परिपत्र जारी कर कहा गया है कि कोविड-19 की आपदा के नियंत्रण के लिये अतिरिक्त वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता के दृष्टिगत मई-2020 में देय तृतीय तथा अंतिम किश्त के भुगतान को आगामी आदेश तक के लिये स्थगित किया जाता है। आदेश में कहा गया है कि शासकीय सेवक की सेवानिवृत्ति/सेवात्याग/मृत्यु की स्थिति में तृतीय एवं अंतिम किश्त का भुगतान तत्काल किया जायेगा।

सांसद के प्रयासो से पीएम सडक योजना में दो मार्ग हेतू साडे तीस करोड स्वीकृत
बैतूल।
 बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद दुर्गादास उइके के विषेष प्रयासो से जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत दो मार्गो के अपग्रेडेषन कार्य हेतू लगभग साडे तीस करोड रू.स्वीकृत हुए। इस सबंध में विभाग द्वारा निविदा भी जारी कर दी गई है। सांसद प्रतिनिधि विजय शुक्ला ने बताया कि बैतूलबाजार से बारव्ही - रावा सडक मार्ग लंबाई 22 किमी चैडाई 5.5 मीटर हेतू 22 करोड और पारसडोह से धनोरा ,ठानी,आठनेर मार्ग लंबाई 11 किमी हेतू लगभग 8.50 करोड रू. की स्वीकृति केन्द्र सरकार द्वारा दी गई है। दोनो निर्माण कार्य हेतू निविदाएं जारी कर दी गई है शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। सडको के निर्माण कार्य की निविदाएं जारी होने से ग्रामीणो ने खुषी जाहिर करते हुए सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।
 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बैतूल/ दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले- अर्ध रात्रि हुई आधिकारिक पुष्टि/ देखें क्रमबद्ध जानकारी

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।चिचोली/ बैतूल

■ चिचोली क्षेत्र के तारा ग्राम में कोरेटाइन किये गए थे दोनों भाई 
 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम में जाकर लिए थे,  3  सदिग्धों  के सैंपल, 2 की रिपोर्ट आयी 1 की शेष  ।
■दोनों व्यक्ति मुंबई में  कार्यरत हैं, लॉक डाउन की वजह से अपने मूल ग्राम लौठे थे।
■आधी रात्रि में आये कलेक्टर कार्यालय से कन्टेनमेंट एरिया घोषित करने  के आदेश 

जहां जिला एक ओर ग्रीन जोन में जाने के लिए उत्सुक था। वहीं जिले में 2 कोरोना मरीज पॉजिटिव आने  की खबर से जिले भर में मायूसी का माहौल है। प्राप्त जानकारी अनुसार घटना को क्रमबद्ध तरीके से समझे-

13 मई 2020 (बुधवार) को ग्राम में मुंबई से आये मरीजों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल कलेक्ट किया था| सैंपलिंग लेने वाले डॉक्टर वेदप्रकाश डहेरिया ने आशा कार्यकर्त्ता  व् सचिव की जानकारी से सैंपल कलेक्ट किया था| 

15 मई 2020 (शुक्रवार) को रात्रि 8 बजे से ही सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल होना शुरू हुआ था, जिसमे इसकी जानकारी लिखी गई थी, साथ ही एक शीट जो की भोपाल से लीक हुई थी जिसमे इन मरीजों की जानकारी थी उसकी भी फोटो वायरल होने लगी थी, परन्तु आधिकारिक पुष्टि नहीं होने के कारण यह कहना मुश्किल था की यह दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव है या पॉजिटिव| 
सीऍमएचओ से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों को सुरक्षा की दृष्टि से चिचोली भेजा गया है, जहां जांच में रखा गया है| 

15 मई 2020 अर्ध रात्रि 
वहीं अर्ध रात्रि कलेक्टर कार्यालय से  ग्राम पंचायत तारा विकासखंड, तहसील शाहपुर जिला बैतूल के एरिया को कन्टेनमेंट एरिया घोषत कर आस पास के इलाकों को बफर जोन में रखा गया है, जिसमे ग्राम मंडई, मजरीढाना शामिल है| 

अन्य जानकारी- 
बुधवार को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तारा में महाराष्ट्र प्रांत के मुंबई से कुछ श्रमिको के ग्राम में आने की स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी। सूचना के बाद चिचोली के स्वास्थ्य दल ने श्रमिको की स्क्रीनिंग कर लक्षण दिखने पर सैम्पल लिए थे। जानकारी अनुसार 3 व्यक्तियों-  के जांच हेतु सेम्पल लिए गये थे !  तीनो को कॉन्टेक्ट जांच कर एहतियातन क्वारंटाइन किया गया था ! तारा में लिए गए 3 सैंपल में से 2 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है| जिसकी पुष्टि कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त पत्र से की जासकी|

कलेक्टर कार्यलय से जारी आदेश -( साफ़ न दिखने पर कृपया आदेशों की फोटो पर ही क्लिक करें) -





 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें