Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

मंगलवार, 19 मई 2020

बैतूल जिला/ एक साथ मिले 6 कोरोना पोसिटिव केस। एक साल की बच्ची भी शामिल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । घोड़ाडोंगरी


बैतूल जिले में एक साथ 6 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनमे एक साल का बच्चा भी शामिल है। सभी मजदूर है।जो मुंबई महाराष्ट्र से यहां पहुचे थे।

डीएचओ डॉ आरके धुर्वे के मुताबिक घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के 6 पॉजिटिव मिले है। इन सभी लोगो को घोड़ाडोंगरी के हॉस्टल में कोरेण्टाइन कर रखा गया है।यही से इनके सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे।जिनकी रिपोर्ट आज मिल गयी है। इस तरह जिले में अब तक मिले
पॉजिटिव की संख्या  9 हो गयी है, जिसमें से एक ठीक हुआ है। फिलहाल जिले में 8 एक्टिव केस हैं। 
इस रिपोर्ट के आने के बाद एसडीएम हरसिमरन कौर ने घोड़ाडोंगरी हॉस्टल का मुआयना कर व्यवस्था का जायजा लिया है।उन्होंने नए 6 केस के पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है। इधर इस खबर वायरल होने के साथ ही घोड़ाडोंगरी में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बन्द कर लिए है।

अपडेट- हेल्थ बुलेटिन
साफ न दिखने पर इमेज पर ही क्लिक करें

जारी आदेश


शोभापुर एवं कतिया कोयलारी सम्पूर्ण ग्राम कंटेन्मेंट एरिया घोषित
-------------------
ग्राम चारगांव, जुवाड़ी, हीरावाड़ी, मेहकार एवं छुरी बफर जोन बनाए गए
--------------------
कंटेन्मेंट एरिया में आवागमन प्रतिबंधित
---------------------
जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील की ग्राम पंचायत रतनपुर के ग्राम शोभापुर में चार एवं ग्राम पंचायत जुवाड़ी के ग्राम कतिया कोयलारी में दो मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने शोभापुर एवं कोयलारी सम्पूर्ण ग्राम को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया है। साथ ही कंटेन्मेंट जोन के आसपास के ग्राम चारगांव, जुवाड़ी, हीरावाड़ी, मेहकार एवं छुरी को बफर जोन बनाया गया है।

संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेन्मेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा एवं कंटेन्मेंट एरिया में अंदर आना एवं बाहर जाना भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

बफर जोन घोषित किए गए ग्राम चारगांव, जुवाड़ी, हीरावाड़ी, मेहकार एवं छुरी में स्वास्थ्य संस्थाओं में सघन सर्विलेंस के माध्यम से आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस)/एसएआरआई (सेवियर एक्युट रेस्पिरेटोरी इलनेस) मामलों की पहचान कर उनकी जांच कराना सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बफर जोन के बाहर भी सर्विलेंस के माध्यम से आईएलआई/एसएआरआई मामलों की पहचान कर उनकी जांच कराना सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

कंटेन्मेंट एरिया हेतु सीएमएचओ द्वारा विशेष आरआरटी जिसके अंतर्गत एक फिजिशियन, एक एपिडिमियोलॉजिस्ट, पेथालॉजिस्ट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, डाक्यूमेंटेशन स्टाफ रखा जाएगा व मेडिकल मोबाइल यूनिट जिसके अंतर्गत एक मेडिकल ऑफिसर, एक पैरामेडिकल स्टाफ, लेब टेक्निशियन व डाक्यूमेंटेशन स्टाफ का गठन किया जाएगा।

उक्त क्षेत्र के एक्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत् स्क्रीनिंग की जाएगी।

समस्त वार्डवार फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता- एलएचवी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर (एमपीडब्ल्यू-टीबीएचव्ही) टीम वाइज एपिसेंटर से प्रति टीम पचास घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुए निर्धारित प्रोफार्मा-2 में रिपोर्ट आईडीएसपी नोडल ऑफिसर को अनिवार्यत: उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

कलेक्टर ने कहा है कि समस्त टीम कोविड-19 सस्पेक्टेड केस की मॉनीटरिंग प्रतिदिन करेंगे एवं कोविड-19 संक्रमण की संभावित लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में दर्द एवं श्वास लेने में तकलीफ आदि लक्षण आने पर आरआर टीम को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

समस्त कोविड-19 संक्रमण के पॉजीटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को क्वारेंटाइन कराया जाना अति आवश्यक है जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके।

जिनको क्वारेंटाइन किया गया है उनका प्रतिदिन फॉलोअप लेना होगा (विजिट या दूरभाष के माध्यम से) जब तक कि सस्पेक्टेड केस का रिजल्ट नेगेटिव न आ जाए और यदि रिजल्ट पॉजीटिव आता है तो संबंध के ञ्जह्म्ह्वद्ग कॉन्टेक्ट को 14 दिन तक होम क्वारेंटाइन रखना होगा एवं फॉलोअपर 28 दिन तक प्रतिदिन रखना होगा।

आगे संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित की कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग करे हएु समस्त संबंधितों (सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म में उल्लेखित) से अनिवार्यत: सम्पर्क किया जाकर उन्हें भी क्वारेंटाइन करवाने की कार्रवाई व उनकी भी प्रतिदिन सम्पर्क करते हुए सम्पर्क एवं ट्रेकिंग की रिपोर्टिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्राम पंचायत के पंचायत अधिकारी को क्षेत्र का सेनेटाइजेशन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

सस्पेक्टेड केस को सेक्टर मेडिकल ऑफिसर/आरआरटी द्वारा परीक्षण किए जाने तक एक अलग चिन्हित कमरे में आईसोलेशन में रखे जाने एवं समस्त परिवार को फेस मास्क उपलब्ध कराते हुए हैण्ड हाईजीन और पर्सनल हाईजीन के प्रोटोकॉल पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं को पीपीई प्रोटोकॉल का पालन करने एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा आरोग्य सेतु एप की पहुंच जोन के शत्-प्रतिशत् रहवासियों तक सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

#MPFightsCorona
कलेक्टर, एसपी ने ग्राम शोभापुर एवं कतिया कोयलारी पहुंच कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
--------------------------
जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम शोभापुर में चार एवं ग्राम कतिया कोयलारी में  कोरोना संक्रमित पॉजिटिव दो केस आने के फलस्वरूप कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया मंगलवार को उक्त ग्रामों का भ्रमण कर वहाँ की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को यहां डोर-टू-डोर सर्वे कराने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड-19 संबंधित समस्त कार्रवाइयां समय पर संपादित करने हेतु भी अधिकारियों को पाबंद किया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची घोड़ाडोंगरी
-------------------------
घोड़ाडोंगरी विकासखंड में कोरोना संक्रमित छ: पॉजिटिव केस आने के फलस्वरूप स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम निरीक्षण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु घोड़ाडोंगरी पहुंची। टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी.चौरसिया एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ राठौर शामिल रहे। टीम के साथ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा भी उपस्थित रहे। टीम द्वारा ग्राम कोयलारी एवं शोभापुर तथा नजदीकी ग्राम रतनपुर में भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग की स्थानीय टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये।

सीएमएचओ ने बताया कि ग्राम की आशा कार्यकर्ता, एएनएम तथा अन्य कार्यकर्ताओं को सर्वे के लिए तथा कान्टेक्ट ट्रेसिंग करने के निर्देश दिये गये। मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी के क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया है। कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित होने के बाद से डोर टू डोर सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है। पॉजिटिव मरीजों का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है, साथ ही मरीजों के क्वारेंटाइन कक्ष को भी सैनिटाइज किया गया है । बाहर से आने वाले नागरिकों की सतत् निगरानी रखने एवं तत्काल जांच कराने के निर्देश स्थानीय टीम को दिये हैं।

विकासखंड घोड़ाडोंगरी के स्वास्थ्य अमले को सभी प्रकार के निर्देश जारी किए गए हैं, कोविड-19 संबंधित समस्त कार्यवाहियाँ समय-समय पर संपादित की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह भी बताया कि अब तक भेजे गये कुल 445 कोरोना वायरस सेम्पल में से दोपहर पश्चात 23 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई हैं। इस प्रकार अब अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या कुल 40 है।

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 
 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें