Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

गुरुवार, 21 मई 2020

सुबह के प्रमुख समाचार- मुख्य रूप से कक्षा 12 वी का टाइम टेबल व अन्य खबरें

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।

कक्षा 12 वी के एग्जाम टाइम टेबल घोषित- आप इसे mpbse की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।



बयान के दौरान पीड़ित पर दबाव बनाने वाले एएसअाई काे एसपी ने किया सस्पेंड
दवा लेने जा रहे शुगर मरीज काे पीटने वाले पुलिसकर्मियों की शिकायत की जांच करने का मामला  

बैतूल।पीड़ित ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और मानवाधिकार आयोग काे की थी शिकायत दवा खरीदने जा रहे एक शुगर के मरीज वकील के साथ लल्ली चौक पर तैनात कुछ पुलिस वालों ने मारपीट की थी। 23 मार्च को हुई मारपीट की इस वारदात के मामले में पीड़ित वकील दीपक बुंदेले ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करवाकर विशेष टीम बनाकर जांच करवाने की मांग की थी। इस मामले में मामले की जांच कर रहे एएसआई बीएस पटेल का पीड़ित पर दबाव बनाने का ऑडियो वायरल होने पर एसपी डीएस भदौरिया ने उसे सस्पेंड कर दिया। अाॅडियाे में एएसअाई वकील दीपक बुंदेले से बात कर रहे हैं और उन्हें मारने का कारण बता रहे हैं। दीपक ने बताया कि उन्हें 15 साल से डायबिटीज की शिकायत है। 23 मार्च को वे दवा लेने निकले थे। इसी दौरान लल्ली चौक पर कुछ पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछा कि कहां जा रहे हो मैने बताया कि दवाएं लेने, इस पर वे कहने लगे कि पहलवान दिख रहे हो बीमार नहीं। इसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की थी। इस मामले में आईजी और डीजीपी से शिकायत की थी। सुप्रीम कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश और राज्य मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर यह मांग उठाई। पीड़ित ने बताया कि मामले की जांच और बयान लेने आए पुलिसकर्मियों ने बाद में स्वयं कबूला था कि उन्होंने उनकी दाढ़ी देखकर उनके साथ मारपीट की थी। इस तरह दाढ़ी देखकर पीटना ठीक नहीं है। इसके सबूत भी मेरे पास हैं। एसपी डीएस भदौरिया ने बताया कि शिकायत पर एएसआई बीएस पटेल उनके बयान लेने गए थे। इस दौरान हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है इसमें वे गलत भाषा का इस्तेमाल करके मामले को लेकर बात कर रहे हैं। यह सदआचरण उल्लंघन है। इस कारण एएसआई बीएस पटेल को सस्पेंड किया है। जांच जल्द पूरी कर कर ली जाएगी। आगे दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

33 सैंपलों की रिपोर्ट आई निगेटिव 
◆इंदौर की महिला को सांस लेने में तकलीफ बैतूल किया रैफर 
घााेड़ाडाेंगरी में मुंबई से लाेगाें के आने और उनकी जांच बुधवार काे भी जारी रही। 14 लाेग मुंबई से लाैटने पर उन्हें हाॅस्टल में रुकवाकर जांच करवाई, गुरुवार काे उनके सैंपल लेकर भिजवाए जाएंगे। इधर 3 कंटेनमेंट क्षेत्राें में 11 दुकानदारों काे तलाशकर घर पहुंच किराना सेवा देने की व्यवस्था बनाई है। सारनी में इंदाैर से लाैटी एक क्वारेंटाइन की महिला काे सांस लेने में परेशानी आने के बाद स्वास्थ अमले ने बीपी बढ़ने के कारण जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बुधवार को 15 नए सैंपल भेजे गए। वहीं 33 सैंपलों की लैब रिपोर्ट निगेटिव आई। घोड़ाडोंगरी बीएमओ डाॅ. संजीव शर्मा ने बताया कि महिला को पहले से अस्थमा था, उसका बीपी बढ़ा हुआ था। सर्दी-जुकाम नहीं है। उपचार के लिए बैतूल रैफर किया है। मुंबई से आए 14 लोगाें काे हॉस्टल में रुकवाया, दोबारा भेजेंगे 13 निगेटिव के सैंपल: इधर मुंबई से 14 लोग बुधवार को घोड़ाडोंगरी आए। मुंबई से आए इन लोगों को हॉस्टल में क्वारेंटाइन करवाकर उनकी स्वास्थ्य जांच और सैंपल लिए गए। इधर कोरोना पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आए जिन 13 लोगों पहले सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, उन सभी के दोबारा सैंपल लिए जाएंगे।
बुधवार को लिए गए सैंपल 15 जानकारी प्रशासनिक अफसरों के अनुसार बुधवार काे निगेटिव अाई रिपाेर्ट 33 निगेटिव आए सैंपलों की संख्या 401 सैंपल पॉजिटिव पाए 09 रिपोर्ट अप्राप्त 45 आज तक लिए गए कुल सैंपल 460 ।

       
वायरस के संक्रमण को रोकने घर पर ही होगी ईद की नमाज
मुलताई। ईद को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक। मुलताई| लॉकडाउन के चलते और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ईद की नमाज घरों में अता होगी। यह निर्णय बुधवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया। बैठक में एसडीएम सीएल चनाप ने कहा वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सावधानी जरूरी है। कहीं भी भीड़ की स्थिति नहीं बने इसका ध्यान सभी को रखना होगा। घर पर नमाज अता करने के दौरान भी भीड़ नहीं लगाएं। एक-दूसरे के घर मुबारक बाद देने के लिए जाने से भी बचे। एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने कहा मुलताई क्षेत्र कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहे इसके लिए सभी को सजग रहना होगा। स्वयं की सुरक्षा के साथ परिवार की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अपनाए जा रहे तौर तरीकों का जिम्मेदारी से पालन करें। बैठक में हाजी शमीम खान ने कहा सभी मुस्लिम बंधु घर पर ही नमाज अता करेंगे। हाजी इकबाल चौहान ने भी इस निर्णय पर पूरे समाज की सहमति होने की जानकारी दी। बैठक में टीआई मनोजसिंह ने कहा लॉकडाउन के पालन के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। बैठक में शेख जाबिर, फारूख पटेल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष हनी भार्गव सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।


 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें