Translate

ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

शुक्रवार, 22 मई 2020

बैतूल जिला/ दो और कोरोना पोसिटिव जिले में- आठनेर में मुंबई से लौटी थी महिला, हिवरा का भी एक पुरुष शामिल

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।आठनेर / बैतूल 
(यह खबर अपडेट करते रहेंगे)
  • जिले में निरन्त बढ़ रही कोरोना के मरीजों की संख्या
  • अभी भी अन्य जिलों व राज्यों से जनता निरन्तर आ रही बैतूल जिले में।
  • बाज़ारों  में भी नही हो रहा नियमों का पालन, जिले के लिए गंभीर समस्या बन सकती ये लापरवाही।
  • BMO, आठनेर ने दोनों के पोसिटिव होने  की पुष्टि कर दी है।


बैतूल जिले में वर्तमान में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आज 22 मई 2020 को बैतूल जिले के आठनेर तहसील मे दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने की जानकारी सामने आई है। इस तरह जिले में अब कुल कोरोना मरीज पॉज़िटिव संख्या 11 हो गई है। जिसमे से 10 एक्टिव केस हैं। वहीं 11वां केस भैंसदेही का है, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी और वे होम कोरेंटीन है। 
आज 2 केस आठनेर में मिले है वहीं पिछले दिनों 6 केस घोड़ाडोंगरी इलाके में मिले थे और उसके पहले 2 केस तारा ग्राम, शाहपुर में मील थे।
वर्तमान समय मे जहां एक ओर तो जिले में अन्य राज्य व जिलों से आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है साथ ही कोरोना के मरीज भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में बाज़ारो में लगने वाली भीड़ और नियमों का उलंघन कहीं जिले की स्तिथि गंभीर न कर दे। 

आईये पढ़ें 
आज के मामले की विस्तृत खबर 
आठनेर में मिले 2 पोसिटिव
  • एक मरीज 21 वर्षीय महिला हनुमान मोहल्ला आठनेर निवासी है।
  • दूसरा व्यक्ति 25 वर्षीय निवासी ग्राम हिवरा, आठनेर से है।
  • दोनों के सैंपल 19 मई 2020 को लिए गए थे वहीं 21 तारीख को जांच के लिए सेम्पल का परीक्षण किया गया था और आज दोनों की रिपोर्ट आई है।
मुंबई से आठनेर लौटी महिला नर्स कोरोना पाज़िटिव वहीं ग्राम हिवरा, आठनेर का भी एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला । नगर में सनसनी। 
नगर की एक आठनेर नगर की एक महिला व ग्राम हिवरा के एक पुरुष  की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ ऋषि मोहेर द्वारा इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 1 सप्ताह पूर्व ही एक महिला नर्स मुंबई से नगर में अपने घर लौटी थी जिसको पहले क्वॉरेंटाइन किया गया था जिसकी रिपोर्ट भिजवाई गई थी जो कोरोना पाज़िटिव आई है। वहीं 
हिवरा निवासी युवक भी दूसरे राज्य में कार्य हेतू गया था जहां से लौटने पर उसका सैम्पल लिया गया था जो पोसिटिव आया है।खुद युवक ने ग्रामीण मीडिया से बात करके बताया कि वह 14 मई को टेम्पो द्वारा ही अन्य 7 साथियों सहित मुम्बई बदलापुर से आठनेर, हिवरा अपने ग्राम लौटा था जहां पर उसने जांच करवाई थी।वह महाराष्ट्र में पेशे से इलेक्ट्रिशियन है।
यह खबर आगे भी हम अपडेट करते रहेंगे जो आप उसी लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं जहाँ से आपने यह खबर ओपन की थी या ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट पर भी देख सकते। 

जिले के हेल्थ बुलेटिन




 
प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 
2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 
3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 
4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 
 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 
 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई एसडीएम ने दुकानों के सामने रखे सामान को हटवाया

ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।  मुलताई। 21 मई 2020 
                  
                  
मुलताई  एसडीएम ने  दुकानों के सामने रखे सामान को हटवाया  

लॉकडाउन 4 में नगर की सभी दुकानों को एक साथ खोलने की अनुमति मिल गई है। जिसके चलते गुरुवार को सभी प्रकार की दुकानें सुबह से खुल गई थीं। दुकानें खुलते ही खरीदी करने वालों की भीड़ भी उमड़ पड़ी। प्रशासन ने दुकान संचालकों को सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। सुबह 11 बजे एसडीएम सीएल चनाप और नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा बाजार का निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान कपड़ा और किराना दुकानों में 5 से अधिक लोग सटकर खड़े होकर खरीदी करते नजर आए। दुकानों के बाहर भी लोगों की भीड़ थी। इस पर एसडीएम चनाप ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दुकान संचालकों को फटकार लगाई। एसडीएम और सीएमओ ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर दुकान सील करने की चेतावनी दी। सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले 8 दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया। जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने और दुकान में 5 से अधिक लोगों को बैठाकर आदेशों का उल्लंघन करने का उल्लेख किया है। सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर दुकान सील करने की चेतावनी दी निर्देशों का पालन नहीं करने पर दी चेतावनी भारतीय दंड सहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की चेतावनी देते हुए नियमों और निर्देशों का पालन नहीं करने के संबंध में शुक्रवार दोपहर 12 बजे नपा कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अधिकािरयों ने बताया संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जेब में मास्क रखे बैठे थे दुकानदार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने सभी को मुंह पर मास्क लगाना आवश्यक है। दुकान संचालक बिना मास्क लगाए दुकानों पर बैठे थे। अधिकारियों ने मास्क नहीं पहनने पर नाराजगी जताई तो दुकानदारों ने जेब से निकाले। मास्क नहीं पहनने के दुकानदार अलग-अलग बहाने बताते रहे। अधिकारियों ने दुकानदारों को अनिवार्य रूप से मुंह पर मास्क लगाने और सेनेटाइजर रखने के निर्देश दिए। दुकान लगाने मांगी जगह, जिससे परिवार पाल सकें पूजन सामग्री बेचने वालों ने दुकान लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की है। मंदिरों के पास पूजन सामग्री बेचने वालों का कहना है प्रशासन ने सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। लॉकडाउन के चलते उन्होंने भी 2 महीने से दुकान नहीं खोली थी। अब वह मंदिरों के पास दुकान लगा रहे हैं तो प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। उन्हें पूजन सामग्री बेचने के लिए जगह दी जानी चाहिए। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। बंद मंदिरों के सामने से हटवाई पूजन सामग्री की दुकान लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 2 महीनाें से मंदिरों के पट बंद हैं। ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर स्थित मंदिरों में भी लोग पूजन और अनुष्ठान नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद भी मंदिरों के सामने पूजन सामग्री की दुकानें लगी थीं। एसडीएम ने 2 दुकानों की सामग्री जब्त कराई। पूर्व में प्रशासन ने दुकानदारों को मंदिरों के सामने दुकान नहीं लगाने की समझाइश दी थी। इसके बाद भी दुकान लगी होने से कार्रवाई की। दुकानों के सामने रखा सामान हटवाया दुकान खोलने के साथ दुकानदारों ने सामान भी बाहर रखना शुरू कर दिया। दुकानों के सामने सामान रखकर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर एसडीएम और सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त की। फव्वारा चौक से गांधी चौक वाले मार्ग पर दुकानों के सामने सामान होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। एसडीएम ने तत्काल सामान हटवाया। दोबारा दुकानों के सामने सामान रखकर अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। 

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

मुलताई/ सरपंच ने की दोस्त की लाठी से पीटकर हत्या

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । 

  • खेड़ीदेवनाला में सरपंच ने लाठी से पीटकर कर दी दोस्त की हत्या, आरोपी  फरार 
  • चोटी कार्यक्रम में खाने-पीने को लेकर हुआ था विवाद  सरपंच नर्रे के खिलाफ केस दर्ज 

प्रभातपट्‌टन ब्लॉक के खेड़ीदेवनाला गांव में बुधवार रात को चोटी कार्यक्रम में खाने-पीने को लेकर सरपंच व उसके दोस्त में विवाद हो गया। विवाद के दौरान सरपंच ने दोस्त की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी  अभी फरार है। खेड़ीदेवनाला निवासी सुखदेव पिता श्यामराव कुमरे (35) बुधवार को शाम काे गांव के ही पंवार ढाना निवासी गुलाबराव के घर चोटी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देर रात तक सुखदेव घर वापस नहीं लौटा। सुखदेव की पत्नी कमला बाई उसे खोजने के लिए निकली। रास्ते में उसे पति का शव पड़ा मिला। सुखदेव के कान के पास से खून बह रहा था। उसी समय गांव का हरिभाऊ आया तो उसने बताया सरपंच विपिन नर्रे ने सुखदेव को एक लाठी से मारा था। जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद तीन चार लठ और मारे जिससे सुखदेव की मौत हो गई। सूचना पर दुनावा चौकी प्रभारी एसआई राजेंद्र सैयदे मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान पता चला सुखदेव कुमरे और सरपंच विपिन नर्रे दोस्त थे। चोटी कार्यक्रम में खाने-पीने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर चले गए। जहां विपिन ने सुखदेव के सिर पर लाठी से वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से सुखदेव की मौत हो गई। इसके बाद विपिन भाग गया। एसआई सैयदे ने बताया विपिन नर्रे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। अाराेपी अभी फरार है।  

 --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

दो श्रमिको के कुआ में दबने से मौत मामले में पुलिस ने ठेकेदार पर मामला दर्ज हुआ

ग्रामीण मीडिया संवाददाता । - ग्राम अंभौरी
          
     
दो श्रमिको के कुआ में दबने से मौत मामले में पुलिस ने ठेकेदार पर मामला दर्ज हुआ 

 दिनांक 21.04.2020 को ठेकेदार अजित पिता रघुनाथ बडखाने उम्र 28 साल नि.घाटअमरावती के द्वारा अंभौरी गांव मे लच्छू उर्फ लक्ष्मण साहू के खेत कुएं को गहरीकरण एवं बांधने हेतु दो लाख पन्द्रह हजार मे ठेके पर लिया था । ठेकेदार अजित बडखाने द्वारा दिनांक 21.04.2020 को मजदूर संदीप मनोटे, सुरेश मनोटे एवं राजेश दामडे को मजदूरी पर बुलाकर एवं कुएं पर मशीन लगवाकर खुदाई एवं गहरीकरण किया जा रहा था तभी कुएं के नीचे मजदूर संदीप मनोटे एवं सुरेश मनोटे उतरे तथा राजेश दामडे कुएं के ऊपर क्रेन मशीन के पास आपरेट करने के लिये खडा था कि अचानक दिनांक 21.04.2020 के करीब 9.30 बजे से 10.00 के बीच कुआं भरभराकर गिर जाने और आसपास पडा मलवा कुएं के भीतर गिर जाने से कुँए के अंदर काम कर रहे मजदूर संदीप व सुरेश दब गये जिससे दोनो मजदूरो को शरीर पर बाह्य एवं अंदरूनी चोट तथा श्वास अवरोध हो जाने से दम घुटने से मृत्यू हो गयी जिन्हे जेसीबी मशीन व पोकलेन मशीन की मदद से दिनांक 22.04.2020 को बमुश्किल मृत अवस्था मे निकाले गये जहां मौके पर ठेकेदार अजित बडखाने की रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इंटीमेशन लिया जाकर जांच की गयी । जांच के दौरान साक्षियो के कथन लिये गये ,घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया तथा पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गयी जिससे ठेकेदार अजित बडखाने द्वारा घटना स्थल पर मजदूरो की जानमाल की सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किये जाने से दोनो मजदूरो की मृत्यू हुई जो प्रथम दृष्टया धारा 288,304ए भादवि का पाया जाने से पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 1)प्रतिदिन निःशुल्क जिलेभर की न्यूज़ पाने के लिए हमारे नंबर 7000334505 को सबसे पहले अपने मोबाइल में सेव करें फिर उसके बाद हमें व्हाट्सएप्प पर " न्यूज़ " लिखकर भेजें| 2)ग्रामीण मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी अब प्रतिदिन समाचार मिलेंगे साथ ही आप ग्रुप को जॉइन करें तो काफी बेहतर होगा हमे आप तक समाचार भेजने में। 3)ग्रामीण मीडिया की वेबसाइट www.graminmedia.com पर प्रति दिन समाचार अपलोड किये जायेंगे जिससे आप समाचार पढ़ सकते हैं। साथ ही 4)ग्रामीण मीडिया के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें जिसकी लिंक नीचे दी गई है। https://www.facebook.com/groups/775369176190216/ 5)साथ ही आप सभी वीडियो न्यूज़ के लिए ग्रामीण मीडिया के youtube चैनल को Subscribe करें साथ ही बेल आइकॉन दबाएं जिससे आपको मोबाइल पर तुरन्त न्यूज़ नोटिफिकेशन आएंगे। https://youtu.be/qfz60krQRgQ 6)आप फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं नीचे लिंक दी जा रही है। https://www.facebook.com/graminmedianews/ ग्रामीण मीडिया whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 7000334505 पर group लिख कर भेजें। सभी पाठकों से निवेदन है आपका ग्रामीण मीडिया आपके साथ हमेशा है इस बदलाव में आप भी हमारे साथ खड़े रहें। साथ ही इस मैसेज को हर ग्रामीण मीडिया पाठक तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। आपका अपना ग्रामीण मीडिया न्यूज़ नेटवर्क धन्यवाद। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नोट: ग्रामीण मीडिया के सभी पाठकों से निवेदन हमे फ़ॉलो करें और पाए न्यूज़ और भी आसानी से। आपको ऊपर कोने में "हमसे जुड़ें (Follow)" में फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर के निशान दिख रहे होंगे। उनपर क्लिक करें और फेसबुक पेज को लाइक 👍 करें, यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन पर भी क्लिक करें, साथ ही ट्विटर पर हमें फ़ॉलो करें।---------------- साथ ही यदि व्हाट्सएप्प पर न्यूज़ चाहिए तो हमारा नंबर 7000334505 मोबाइल में सेव करें और NEWS लिख कर हमें भेजें और ग्रुप से जुड़ना है तो GROUP लिखकर भेजें।------------------ आपसे निवेदन ये जो आपको वेबसाइट में न्यूज़ के ऊपर और नीचे ऐड दिखते हैं । इन पर क्लिक अवश्य करें।--------------------------------------- आप भी दे सकतें है ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन और पहुँच सकतें है ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में हजारों पाठकों तक रोजाना, ग्रामीण मीडिया की विज्ञापन दरें भी न्यूनतम है| ग्रामीण मीडिया में आप बर्थडे, सालगिरह के भी विज्ञापन दे सकतें है| ग्रामीण मीडिया में विज्ञापन देने हेतू संपर्क करें- 9926407240 या व्हाट्सएप्प से भेजें |

बीटेक छात्रा और चाचा से मारपीट का मामला थाने पहुंचा दोनों पर प्रकरण दर्ज

खबरे एक नज़र में (पढ़ने के लिए महीने और तारीख पर क्लिक करें )

Add 1

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें